ETV Bharat / state

दो बूथों को छोड़ सभी बूथों पर खुला 'टाइगर' का खाता, डुमरी-गोमिया में नहीं टिक सका झामुमो - आजसू - Tiger Jairam Mahto

Tiger Jairam Mahto performance. पिछले दो सालों में झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के जयराम महतो ने पूरे राज्य में अपनी पैठ बना ली है. झारखंड के सभी जिलों के लोग जयराम और उनकी टीम को जानने लगे हैं. इस आम चुनाव में गिरिडीह लोकसभा सीट पर लोगों ने जयराम को भरपूर समर्थन दिया. नतीजों के बाद सीपी चौधरी की जीत से ज्यादा टाइगर की हार की चर्चा हो रही है.

Tiger Jairam Mahto performance
ईटीवी भारत डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 6, 2024, 1:01 PM IST

Updated : Jun 6, 2024, 3:20 PM IST

गिरिडीह: झारखंड की राजनीति में जब भी टाइगर का जिक्र होता था, तो लोगों के जेहन में स्वर्गीय जगरनाथ महतो की छवि तैरने लगती थी. जगरनाथ महतो अब नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें आज भी जिंदा हैं. हालांकि, अब जब भी राज्य में टाइगर का जिक्र होता है, तो झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो का चेहरा सामने आ जाता है. इस लोकसभा चुनाव के परिणाम ने जयराम की इस छवि को और भी मजबूत किया है.

Tiger Jairam Mahto performance
गिरिडीह के प्रत्याशी (ईटीवी भारत)

जयराम और उनकी टीम ने कोयलांचल की धरती पर शानदार प्रदर्शन किया है, कमोबेश हर वर्ग ने जयराम को स्वीकार किया है. यही वजह है कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में दो बूथों को छोड़कर हर बूथ पर जयराम महतो का खाता खुला. जयराम को 3,47,322 लोगों का वोट के रूप में समर्थन मिला.

गढ़ में ही आजसू-जेएमएम को पछाड़ा

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के डुमरी और गोमिया आजसू पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ रहे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में डुमरी से आजसू को एक लाख से अधिक वोट मिले थे. जबकि इस चुनाव में आजसू को 55,421 वोट मिले. डुमरी विधानसभा सीट झामुमो के कब्जे में है और यहां की विधायक बेबी देवी राज्य में मंत्री भी हैं. पिछले साल हुए विधानसभा उपचुनाव में बेबी देवी को एक लाख से अधिक वोट मिले थे. इसके बावजूद झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो को 52,193 वोट ही मिल सके.

वहीं डुमरी से पहली बार चुनाव लड़ रहे जयराम को 90,541 वोट मिले. गोमिया की बात करें तो यहां के विधायक आजसू के लंबोदर महतो हैं. इसके बावजूद इस क्षेत्र से आजसू प्रत्याशी सीपी चौधरी को 66,488 वोट मिले. यह क्षेत्र भी झामुमो के प्रभाव वाला है, फिर भी झामुमो प्रत्याशी को 58,828 वोट ही मिल सके. यहां भी जयराम महतो को बंपर वोट मिले. जयराम को 70,828 वोट मिले.

Tiger Jairam Mahto performance
विधानसभावार परिणाम (ईटीवी भारत)

बाघमारा-बेरमो में दमदार उपस्थिति

इसी तरह भाजपा का गढ़ माने जाने वाले बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में भी जयराम ने अच्छा प्रदर्शन किया. यहां 46,272 मतदाताओं ने जयराम को तरजीह दी. जबकि झामुमो के मथुरा प्रसाद महतो को 51,140 और आजसू के सीपी चौधरी को 81,597 वोट मिले. बेरमो क्षेत्र एनडीए के साथ-साथ इंडिया गठबंधन के प्रभाव वाला है. इस क्षेत्र में भी जयराम को काफी समर्थन मिला. बेरमो में आजसू के सीपी चौधरी को 84,651, झामुमो प्रत्याशी को 51,140 और जयराम को 46,272 वोट मिले.

टुंडी में हाफ सेंचुरी, गिरिडीह में पिछड़े

गिरिडीह लोकसभा सीट पर टुंडी से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो विधायक हैं. इसके बावजूद मथुरा महतो इस क्षेत्र से महज 933 वोटों से आगे चल सके. टुंडी विधानसभा क्षेत्र से मथुरा को 73,771 और सीपी चौधरी को 72,838 वोट मिले. जयराम ने यहां हाफ सेंचुरी लगायी. इस विधानसभा क्षेत्र से जयराम को 59,421 वोट मिले.

अब अंत में अगर गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां आजसू ने बाजी मारी. झामुमो के कब्जे वाले इस विधानसभा क्षेत्र से आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को 86,901 वोट मिले और झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो को 72,082 वोट मिले. जयराम को 21,786 वोटों से संतोष करना पड़ा.

क्या कहते हैं जानकार

जयराम के इस प्रदर्शन पर वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ दिलीप सिन्हा कहते हैं कि जयराम कुमार महतो झारखंड की राजनीति के उभरते सितारे हैं. जिस तरह से जयराम और उनके संगठन से जुड़े प्रत्याशियों ने प्रदर्शन किया है, उससे साफ है कि झारखंडियत की अलख को मजबूती से बुलंद करने में जयराम सफल रहे. यही वजह है कि गिरिडीह लोकसभा सीट पर जयराम को अपार समर्थन मिला. जयराम का यह प्रदर्शन झारखंड मुक्ति मोर्चा और आजसू पार्टी के लिए खतरे की घंटी है.

यह भी पढ़ें: झारखंड के इन निर्दलीय उम्मीदवारों ने दर्ज कराई दमदार मौजूदगी, हार कर भी हुई जीत - independent candidates of Jharkhand

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में झारखंड की राजनीति में अहम कोण बनकर उभरा यह संगठन, क्या जयराम बनेंगे 'टर्मिनेटर' - Lok Sabha election 2024

यह भी पढ़ें: सांसद ने पत्नी को बनाया विधायक, तो विधायक चले पत्नी को सांसद बनानेः जयराम महतो - LOK SABHA ELECTION 2024

गिरिडीह: झारखंड की राजनीति में जब भी टाइगर का जिक्र होता था, तो लोगों के जेहन में स्वर्गीय जगरनाथ महतो की छवि तैरने लगती थी. जगरनाथ महतो अब नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें आज भी जिंदा हैं. हालांकि, अब जब भी राज्य में टाइगर का जिक्र होता है, तो झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो का चेहरा सामने आ जाता है. इस लोकसभा चुनाव के परिणाम ने जयराम की इस छवि को और भी मजबूत किया है.

Tiger Jairam Mahto performance
गिरिडीह के प्रत्याशी (ईटीवी भारत)

जयराम और उनकी टीम ने कोयलांचल की धरती पर शानदार प्रदर्शन किया है, कमोबेश हर वर्ग ने जयराम को स्वीकार किया है. यही वजह है कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में दो बूथों को छोड़कर हर बूथ पर जयराम महतो का खाता खुला. जयराम को 3,47,322 लोगों का वोट के रूप में समर्थन मिला.

गढ़ में ही आजसू-जेएमएम को पछाड़ा

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के डुमरी और गोमिया आजसू पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ रहे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में डुमरी से आजसू को एक लाख से अधिक वोट मिले थे. जबकि इस चुनाव में आजसू को 55,421 वोट मिले. डुमरी विधानसभा सीट झामुमो के कब्जे में है और यहां की विधायक बेबी देवी राज्य में मंत्री भी हैं. पिछले साल हुए विधानसभा उपचुनाव में बेबी देवी को एक लाख से अधिक वोट मिले थे. इसके बावजूद झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो को 52,193 वोट ही मिल सके.

वहीं डुमरी से पहली बार चुनाव लड़ रहे जयराम को 90,541 वोट मिले. गोमिया की बात करें तो यहां के विधायक आजसू के लंबोदर महतो हैं. इसके बावजूद इस क्षेत्र से आजसू प्रत्याशी सीपी चौधरी को 66,488 वोट मिले. यह क्षेत्र भी झामुमो के प्रभाव वाला है, फिर भी झामुमो प्रत्याशी को 58,828 वोट ही मिल सके. यहां भी जयराम महतो को बंपर वोट मिले. जयराम को 70,828 वोट मिले.

Tiger Jairam Mahto performance
विधानसभावार परिणाम (ईटीवी भारत)

बाघमारा-बेरमो में दमदार उपस्थिति

इसी तरह भाजपा का गढ़ माने जाने वाले बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में भी जयराम ने अच्छा प्रदर्शन किया. यहां 46,272 मतदाताओं ने जयराम को तरजीह दी. जबकि झामुमो के मथुरा प्रसाद महतो को 51,140 और आजसू के सीपी चौधरी को 81,597 वोट मिले. बेरमो क्षेत्र एनडीए के साथ-साथ इंडिया गठबंधन के प्रभाव वाला है. इस क्षेत्र में भी जयराम को काफी समर्थन मिला. बेरमो में आजसू के सीपी चौधरी को 84,651, झामुमो प्रत्याशी को 51,140 और जयराम को 46,272 वोट मिले.

टुंडी में हाफ सेंचुरी, गिरिडीह में पिछड़े

गिरिडीह लोकसभा सीट पर टुंडी से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो विधायक हैं. इसके बावजूद मथुरा महतो इस क्षेत्र से महज 933 वोटों से आगे चल सके. टुंडी विधानसभा क्षेत्र से मथुरा को 73,771 और सीपी चौधरी को 72,838 वोट मिले. जयराम ने यहां हाफ सेंचुरी लगायी. इस विधानसभा क्षेत्र से जयराम को 59,421 वोट मिले.

अब अंत में अगर गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां आजसू ने बाजी मारी. झामुमो के कब्जे वाले इस विधानसभा क्षेत्र से आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को 86,901 वोट मिले और झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो को 72,082 वोट मिले. जयराम को 21,786 वोटों से संतोष करना पड़ा.

क्या कहते हैं जानकार

जयराम के इस प्रदर्शन पर वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ दिलीप सिन्हा कहते हैं कि जयराम कुमार महतो झारखंड की राजनीति के उभरते सितारे हैं. जिस तरह से जयराम और उनके संगठन से जुड़े प्रत्याशियों ने प्रदर्शन किया है, उससे साफ है कि झारखंडियत की अलख को मजबूती से बुलंद करने में जयराम सफल रहे. यही वजह है कि गिरिडीह लोकसभा सीट पर जयराम को अपार समर्थन मिला. जयराम का यह प्रदर्शन झारखंड मुक्ति मोर्चा और आजसू पार्टी के लिए खतरे की घंटी है.

यह भी पढ़ें: झारखंड के इन निर्दलीय उम्मीदवारों ने दर्ज कराई दमदार मौजूदगी, हार कर भी हुई जीत - independent candidates of Jharkhand

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में झारखंड की राजनीति में अहम कोण बनकर उभरा यह संगठन, क्या जयराम बनेंगे 'टर्मिनेटर' - Lok Sabha election 2024

यह भी पढ़ें: सांसद ने पत्नी को बनाया विधायक, तो विधायक चले पत्नी को सांसद बनानेः जयराम महतो - LOK SABHA ELECTION 2024

Last Updated : Jun 6, 2024, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.