ETV Bharat / state

रायसेन में शहरी क्षेत्र में आया टाइगर, दीवार फांदकर मैरिज हाल में घुसा, सीसीटीवी में कैद घटना

Tiger in Raisen: रायसेन के शहरी क्षेत्र में एक टाइगर घुस गया. यह टाइगर एक बाउंड्रीवाल को पार कर मैरिज हॉल में पहुंच गया. सूचना के बाद वन विभाग की टीम टाइगर की तलाश में जुटी है.

tiger came urban area
रायसेन में शहरी क्षेत्र में आया टाइगर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 10:59 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 3:00 PM IST

दीवार फांदकर मैरिज हाल में घुसा टाइगर

रायसेन। शहर में टाइगर की दहशत से सन्नाटा पसरा रहा. बुधवार को एक टाइगर रायसेन शहर के मैरिज हाल रॉयल गार्डन के पास घूमता हुआ नजर आया. टाइगर ने छलांग लगाकर मैरिज हाल की बाउंड्रीवाल पार की और अंदर घुस गया. जानकारी के मुताबिक, टाइगर रायसेन शहर के रॉयल गार्डन में घूमता हुआ नजर आया. पूरी घटना पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची पर जब तक टाइगर जंगल की और चला गया था.

मैरिज हॉल में घुसा टाइगर

बुधवार को सुबह 6:00 से 7:00 बजे के करीब रायसेन शहर के विदिशा मार्ग पर बने रॉयल गार्डन शीतल सिटी क्षेत्र के आसपास टाइगर का मूवमेंट देखा गया. टाइगर ने छलांग लगाकर रॉयल गार्डन में बनी हुई दीवार को पार करने की कोशिश की, जिसमें दीवार का एक हिस्सा भी टूट गया. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सुबह जब रॉयल गार्डन के मालिक ने दीवार को टूटा हुआ देखा तो उसने अपने सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जिसमें देखकर मालूम चला कि गार्डन में टाइगर आया हुआ था.

Also Read:

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की मौत, एक साल में 20 बाघ हुए मौत का शिकार

कैमरे में कैद होगी बाघों की हर हरकत, रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में हर दो किमी पर लगाए गये ट्रैप कैमरे

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जनवरी माह में चौथे बाघ की मौत, आखिर कौन है मौतों का जिम्मेदार!

वन विभाग ने की लोगों से अपील

वन विभाग के आला अधिकारियों के मुताबिक, सुबह के समय इस क्षेत्र में टाइगर आया था, जो वहां घूमते हुए वापस जंगल में चला गया. रॉयल गार्डन से ही लगा हुआ रायसेन कालेक्टर ऑफिस, शीतल गार्डन और आसपास का रहवासी क्षेत्र है. घटना के बाद शहर में डर का माहौल है. वन विभाग द्वारा सतर्कता जारी करते हुए लोगों को समझाइश दी गई है कि सुबह और शाम के समय अकेले ना निकले और ना ही अपने बच्चों को अकेला बाहर निकलने दें. जरूरत हो तो झुंड में बाहर निकलें. वहीं अगर टाइगर के मूवमेंट की जानकारी मिलती है तो तुरंत ही वन विभाग को सूचना दें. इस बीच वन विभाग की टीम ने डॉग स्पॉट के साथ टाइगर की तलाश शुरू कर दी है.

दीवार फांदकर मैरिज हाल में घुसा टाइगर

रायसेन। शहर में टाइगर की दहशत से सन्नाटा पसरा रहा. बुधवार को एक टाइगर रायसेन शहर के मैरिज हाल रॉयल गार्डन के पास घूमता हुआ नजर आया. टाइगर ने छलांग लगाकर मैरिज हाल की बाउंड्रीवाल पार की और अंदर घुस गया. जानकारी के मुताबिक, टाइगर रायसेन शहर के रॉयल गार्डन में घूमता हुआ नजर आया. पूरी घटना पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची पर जब तक टाइगर जंगल की और चला गया था.

मैरिज हॉल में घुसा टाइगर

बुधवार को सुबह 6:00 से 7:00 बजे के करीब रायसेन शहर के विदिशा मार्ग पर बने रॉयल गार्डन शीतल सिटी क्षेत्र के आसपास टाइगर का मूवमेंट देखा गया. टाइगर ने छलांग लगाकर रॉयल गार्डन में बनी हुई दीवार को पार करने की कोशिश की, जिसमें दीवार का एक हिस्सा भी टूट गया. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सुबह जब रॉयल गार्डन के मालिक ने दीवार को टूटा हुआ देखा तो उसने अपने सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जिसमें देखकर मालूम चला कि गार्डन में टाइगर आया हुआ था.

Also Read:

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की मौत, एक साल में 20 बाघ हुए मौत का शिकार

कैमरे में कैद होगी बाघों की हर हरकत, रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में हर दो किमी पर लगाए गये ट्रैप कैमरे

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जनवरी माह में चौथे बाघ की मौत, आखिर कौन है मौतों का जिम्मेदार!

वन विभाग ने की लोगों से अपील

वन विभाग के आला अधिकारियों के मुताबिक, सुबह के समय इस क्षेत्र में टाइगर आया था, जो वहां घूमते हुए वापस जंगल में चला गया. रॉयल गार्डन से ही लगा हुआ रायसेन कालेक्टर ऑफिस, शीतल गार्डन और आसपास का रहवासी क्षेत्र है. घटना के बाद शहर में डर का माहौल है. वन विभाग द्वारा सतर्कता जारी करते हुए लोगों को समझाइश दी गई है कि सुबह और शाम के समय अकेले ना निकले और ना ही अपने बच्चों को अकेला बाहर निकलने दें. जरूरत हो तो झुंड में बाहर निकलें. वहीं अगर टाइगर के मूवमेंट की जानकारी मिलती है तो तुरंत ही वन विभाग को सूचना दें. इस बीच वन विभाग की टीम ने डॉग स्पॉट के साथ टाइगर की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 1, 2024, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.