ETV Bharat / state

जंगल में महिला का बाघ ने किया शिकार, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम, हैंडपंप का आश्वासन मिलने पर खोला - TIGER HUNTED WOMAN RAMNAGAR

नैनीताल जिले के रामनगर इलाके में बाघ से आतंक से लोग काफी डरे हुए है. बुधवार को भी बाघ ने एक महिला को मारा डाला.

Etv Bharat
ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 18, 2024, 5:57 PM IST

Updated : Dec 24, 2024, 9:20 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे रामनगर वनप्रभाग क्षेत्र के रिंगोडा गांव में बुधवार 18 दिसंबर को बाघ ने बुजुर्ग महिला का शिकार किया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे को करीब तीन घंटे तक बंद रखा. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया.

जानकारी के अनुसार रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के रिंगोड़ा गांव की रहने वाली 70 साल की तुलसी देवी दो अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास और पानी लेने गई थी. इसी दौरान बाघ ने तुलसी देवी पर हमला कर दिया. बाघ तुलसी देवी को घसीटकर कोसी नदी की ओर लेकर गया. वही अन्य दोनों महिलाओं ने बाघ के हमले की जानकारी ग्रामीणों और वन विभाग को दी.

जंगल में बाघ ने किया महिला का शिकार. (ETV Bharat)

मजार नाले के पास मिला महिला का शव: महिला पर बाघ के हमले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों और वन कर्मियों की टीम भी जंगल में पहुंची. काफी ढूंढने के बाद तुलसी देवी का शव मजार नाले से करीब 500 मीटर दूर पड़ा मिला. ग्रामीण करीब दो किमी पैदल चलकर शव को गांव लेकर गए और नेशनल हाईवे 309 को जाम कर दिया.

ग्रामीणों ने हैंडपंप की मंजूरी पर खोला जाम: घटना के बाद मौके पर पहुंचे रामनगर वन विभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने ग्रामीणों से बातचीत की. कई घंटे तक चली बातचीत के बाद भी कोई निर्णय नहीं निकाला. इसके बाद रामनगर तहसीलदार कुलदीप पांडे मौके पर पहुंचे. उन्होंने विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट से बातचीत कर गांव में पानी के लिए हैंडपंप लगाने को लेकर पांच लाख रुपए की मंजूरी दिलवाई. क्योंकि ग्रामीणों का कहना था कि उनको पानी के लिए कुछ दूरी पर जंगल में जाना पड़ता है, जिससे बाघ का खतरा लगातार बना रहता है.

अकेले जंगल में न जाने की अपील: डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि इलाके में वन कर्मियों की गश्त लगा दी गई है. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अकेले जंगल में न जाने की अपील करते की है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक को अवगत कराते हुए बाघ को पकड़े जाने की मौखिक अनुमति मिल गई है. जल्द ही इलाके में पिंजरा लगाकर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने वाली टीम को भी रवाना किया जाएगा.

बाघ को पकड़ने के मिले आदेश: उन्होंने बताया कि गांव में पानी की समस्या को लेकर रामनगर विधायक से हुई वार्ता के बाद विधायक ने इस गांव में विधायक निधि से हैंड पंप लगाने के लिए धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि गुरुवार से इस क्षेत्र में पंप लगाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी जाएगी. मृतका के परिजनों को नियम अनुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद आकोशित ग्रामीणों ने जाम खोला.

पढ़ें---

रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे रामनगर वनप्रभाग क्षेत्र के रिंगोडा गांव में बुधवार 18 दिसंबर को बाघ ने बुजुर्ग महिला का शिकार किया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे को करीब तीन घंटे तक बंद रखा. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया.

जानकारी के अनुसार रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के रिंगोड़ा गांव की रहने वाली 70 साल की तुलसी देवी दो अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास और पानी लेने गई थी. इसी दौरान बाघ ने तुलसी देवी पर हमला कर दिया. बाघ तुलसी देवी को घसीटकर कोसी नदी की ओर लेकर गया. वही अन्य दोनों महिलाओं ने बाघ के हमले की जानकारी ग्रामीणों और वन विभाग को दी.

जंगल में बाघ ने किया महिला का शिकार. (ETV Bharat)

मजार नाले के पास मिला महिला का शव: महिला पर बाघ के हमले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों और वन कर्मियों की टीम भी जंगल में पहुंची. काफी ढूंढने के बाद तुलसी देवी का शव मजार नाले से करीब 500 मीटर दूर पड़ा मिला. ग्रामीण करीब दो किमी पैदल चलकर शव को गांव लेकर गए और नेशनल हाईवे 309 को जाम कर दिया.

ग्रामीणों ने हैंडपंप की मंजूरी पर खोला जाम: घटना के बाद मौके पर पहुंचे रामनगर वन विभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने ग्रामीणों से बातचीत की. कई घंटे तक चली बातचीत के बाद भी कोई निर्णय नहीं निकाला. इसके बाद रामनगर तहसीलदार कुलदीप पांडे मौके पर पहुंचे. उन्होंने विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट से बातचीत कर गांव में पानी के लिए हैंडपंप लगाने को लेकर पांच लाख रुपए की मंजूरी दिलवाई. क्योंकि ग्रामीणों का कहना था कि उनको पानी के लिए कुछ दूरी पर जंगल में जाना पड़ता है, जिससे बाघ का खतरा लगातार बना रहता है.

अकेले जंगल में न जाने की अपील: डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि इलाके में वन कर्मियों की गश्त लगा दी गई है. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अकेले जंगल में न जाने की अपील करते की है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक को अवगत कराते हुए बाघ को पकड़े जाने की मौखिक अनुमति मिल गई है. जल्द ही इलाके में पिंजरा लगाकर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने वाली टीम को भी रवाना किया जाएगा.

बाघ को पकड़ने के मिले आदेश: उन्होंने बताया कि गांव में पानी की समस्या को लेकर रामनगर विधायक से हुई वार्ता के बाद विधायक ने इस गांव में विधायक निधि से हैंड पंप लगाने के लिए धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि गुरुवार से इस क्षेत्र में पंप लगाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी जाएगी. मृतका के परिजनों को नियम अनुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद आकोशित ग्रामीणों ने जाम खोला.

पढ़ें---

Last Updated : Dec 24, 2024, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.