गौरेला पेंड्रा मरवाही: मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मंडल में पहुंचा बाघ कल शाम तक परासी गाव के नजदीक आराम करने के बाद वह रात को मरवाही वन मंडल क्षेत्र के उसाढ़ गांव के नजदीक पहुंचा. जहा उसने एक गाय के बछड़े पर हमला कर घायल कर दिया. ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ जंगल की ओर चला गया. घटना स्थल पर बाघ के पंजे के निशान भी देखे गए हैं.
बाघ ने गाय के बछड़े पर किया हमला: गुरुवार रात बाघ सिवनी गांव होते हुए चंगेरी परासी पहुंचा. परासी गांव के पास एक किसान के सब्जी की फसल के नजदीक दिनभर आराम करने के बाद देर रात बाघ वहां से आगे बढ़ा. इस दौरान वन विभाग की टीम लगातार बाघ की निगरानी कर रही थी बावजूद इसके देर रात बाघ वहां से निकल गया. इसके बाद बाघ मरवाही वन मंडल के उसाढ़ गांव के मैनटोला के पास पहुंचा और वहां गाय के बछड़े पर हमला किया. पशु चिकित्सक को बुलाकर बछड़े का इलाज किया गया.
बाघ पर निगरानी रख रहा वन विभाग: बाघ की मौजूदगी की आहट लगते ही मैनटोला के काफी संख्या में ग्रामीणों ने शोर मचाया जिसके चलते बाघ मैनटोला से जंगल की ओर निकल गया. बाघ के बछड़े पर हमले की जानकारी वन विभाग को मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची. फॉरेस्ट विभाग को मौके पर बाघ के पंजों के निशान भी मिले हैं. जहां बाघ के पंजों के निशान मिले हैं वहां से मध्यप्रदेश का अनुपपुर जिला और छत्तीसगढ़ का एमसीबी जिला काफी पास है. जिससे आसपास के गांवों में दहशत है.