पीलीभीत: कलीनगर तहसील क्षेत्र के जंगल में एक युवक का शव मंगलवार को गन्ने के खेत में पड़ा मिला. युवक सोमवार की सुबह घर से मजदूरी करने की बात कहकर अपने साथियों संग निकला था. इस दौरान युवक पर बाघ ने हमला कर दिया. साथियों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और युवक की तलाश की. मंगलवार को युवक का शव जंगल से कुछ ही दूरी पर स्थित खेत से बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, कलीनगर तहसील क्षेत्र के जमुनिया खास गांव का रहने वाला गंगाराम (35) सोमवार को गांव के ही तीन अन्य लोगों के साथ जंगल में मजदूरी करने घर से निकला था. साथियों ने बताया कि वह लोग जंगल में काम कर रहे थे रहे थे, इस दौरान गंगाराम पर बाघ ने हमला कर दिया. इस घटना की जानकारी साथ में मौजूद अन्य लोगों ने अन्य ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही सोमवार को वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से गंगाराम की तलाश शुरू की. सोमवार देव शाम तक काफी कोशिश के बाद भी शव बरामद नहीं हो पाया.
इसे भी पढ़े-पति को ढूंढने गई पत्नी तो खेत में पति का शव खा रहा था बाघ, शोर मचाने पर भी नहीं भागा
मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर की मदद से गंगाराम को खोजने का अभियान शुरू किया गया. कुछ देर बाद जंगल के बाहर स्थित गन्ने के खेत में मजदूर का शव पड़ा मिला. अधखाया शव देखकर अनुमान जताया जा रहा है कि बाघ हमले में मजदूर की मौत हुई है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि कुछ लोग जंगल में अवैध रूप से घुसे थे. इस दौरान बाघ ने एक युवक पर हमला कर दिया. सोमवार को इस मामले की पुष्टि नहीं हो पाई थी. मंगलवार को शव बरामद हो गया है. नवीन खंडेलवाल ने अपील की है कि स्थानीय लोग माला रेंज के उसे इलाके से बचें जहां लगातार टाइगर की चहलकदमी देखी जा रही है.
यह भी पढ़े-पीलीभीत में खेत में काम कर रहे मजदूर को बाघ ने हमला कर मार डाला