ETV Bharat / state

शौच करने के लिए कार से उतरे शख्स पर झपटा बाघ, गंभीर रूप से घायल, इस तरह से बची जान - अल्मोड़ा वन प्रभाग

Tiger Attack on Man in Almora अल्मोड़ा वन प्रभाग के चरिधार में शौच करने के लिए एक शख्स कार से उतरा. तभी उसे बाघ घसीटकर करीब 200 मीटर अंदर जंगल में ले गया. शख्स के चीखने के आवाज पर कार सवार परिजनों ने शोर मचाया. जिसके बाद बाघ उसे छोड़कर चला गया, लेकिन शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

Tiger Attack on Man in Almora
बाघ का हमला
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 26, 2024, 7:19 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 8:19 PM IST

शौच करने के लिए कार से उतरे शख्स पर झपटा बाघ

रामनगर: अल्मोड़ा वन प्रभाग के दानापानी के चरिधार के पास एक शख्स पर बाघ ने हमला कर दिया. जिसमें शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाघ ने उस वक्त हमला किया, जब वो शौच करने के लिए कार उतरा. तभी बाघ ने झपट्टा मार दिया. गनीमत रही कि कार सवार अन्य लोगों ने शोर मचा दिया. जिसके बाद बाघ शख्स को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया.

जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात दिल्ली से एक परिवार कार पर सवार होकर अपने घर गैरसैंण के लिए निकला. वो सुबह करीब 7 बजे अल्मोड़ा के दानापानी से आगे चरिधार के पास पहुंचे. जहां गैरसैंण निवासी रमेश खत्री (उम्र 43 वर्ष) शौच करने के उतरा. कार से कुछ ही दूरी पर वो शौच करने ही वाला था कि तभी बाघ ने हमला कर दिया.

इतना ही बाघ ने रमेश को करीब 200 मीटर दूर तक घसीट कर ले गया. जहां रमेश की चीखने की आवाज सुन परिजन और मौके से गुजर रहे अन्य टैक्सी चालकों ने शोर मचाया. जिस पर बाघ रमेश को वहीं छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया. बाघ के हमले में रमेश के गले में नाखूनों के गहरे निशान हैं. जिसमें कई टांके भी आए हैं.

वहीं, परिजन आनन फानन में रमेश को रामनगर के रामदत्त संयुक्त अस्पताल ले आए. जहां रमेश का इलाज किया जा रहा है. रामनगर अस्पताल पहुंचे परिजन प्रेम सिंह नेगी ने बताया कि वो दिल्ली से गैरसैंण के लिए निकले थे. तभी चरिधार के पास शौच करने जाते वक्त बाघ ने हमला कर दिया.

परिजन दयाल सिंह ने बताया कि वो लोग सुबह करीब 7 बजे शौच करने के लिए कार से उतरे थे. जिनमें से रमेश शौच करने थोड़ी दूर निकल गया था. जहां बाघ ने हमला कर घायल कर दिया. उन्होंने वन विभाग और सरकार से लगातार बढ़ रहे बाघों एवं गुलदारों के हमले से निजात दिलाने की गुहार लगाई है. वहीं, पूरे मामले में अल्मोड़ा क्षेत्र के डीएफओ दीपक सिंह से संपर्क साधा गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें-

शौच करने के लिए कार से उतरे शख्स पर झपटा बाघ

रामनगर: अल्मोड़ा वन प्रभाग के दानापानी के चरिधार के पास एक शख्स पर बाघ ने हमला कर दिया. जिसमें शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाघ ने उस वक्त हमला किया, जब वो शौच करने के लिए कार उतरा. तभी बाघ ने झपट्टा मार दिया. गनीमत रही कि कार सवार अन्य लोगों ने शोर मचा दिया. जिसके बाद बाघ शख्स को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया.

जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात दिल्ली से एक परिवार कार पर सवार होकर अपने घर गैरसैंण के लिए निकला. वो सुबह करीब 7 बजे अल्मोड़ा के दानापानी से आगे चरिधार के पास पहुंचे. जहां गैरसैंण निवासी रमेश खत्री (उम्र 43 वर्ष) शौच करने के उतरा. कार से कुछ ही दूरी पर वो शौच करने ही वाला था कि तभी बाघ ने हमला कर दिया.

इतना ही बाघ ने रमेश को करीब 200 मीटर दूर तक घसीट कर ले गया. जहां रमेश की चीखने की आवाज सुन परिजन और मौके से गुजर रहे अन्य टैक्सी चालकों ने शोर मचाया. जिस पर बाघ रमेश को वहीं छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया. बाघ के हमले में रमेश के गले में नाखूनों के गहरे निशान हैं. जिसमें कई टांके भी आए हैं.

वहीं, परिजन आनन फानन में रमेश को रामनगर के रामदत्त संयुक्त अस्पताल ले आए. जहां रमेश का इलाज किया जा रहा है. रामनगर अस्पताल पहुंचे परिजन प्रेम सिंह नेगी ने बताया कि वो दिल्ली से गैरसैंण के लिए निकले थे. तभी चरिधार के पास शौच करने जाते वक्त बाघ ने हमला कर दिया.

परिजन दयाल सिंह ने बताया कि वो लोग सुबह करीब 7 बजे शौच करने के लिए कार से उतरे थे. जिनमें से रमेश शौच करने थोड़ी दूर निकल गया था. जहां बाघ ने हमला कर घायल कर दिया. उन्होंने वन विभाग और सरकार से लगातार बढ़ रहे बाघों एवं गुलदारों के हमले से निजात दिलाने की गुहार लगाई है. वहीं, पूरे मामले में अल्मोड़ा क्षेत्र के डीएफओ दीपक सिंह से संपर्क साधा गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 26, 2024, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.