दूदू: जिले के फागी क्षेत्र में तेज बारिश के चलते नदी नाले बांध उफान पर चल रहे हैं. शनिवार सुबह फागी उपखंड के छापरी गांव में एक नाले के तेज बहाव में तीन युवक फंस गए. सूचना मिलने पर अधिकारी एसडीआरएफ की टीम के साथ वहां पहुंचे और तीनों को रेस्क्यू किया. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. इस बीच एसडीआरएफ टीम के रेस्क्यू ऑपरेशन की सभी लोगों ने तारीफ की.
फागी थानाधिकारी मनोज बेरवाल ने बताया कि खेत में काम करने जा रहा युवक नारेडा ग्राम पंचायत के छापरी गांव निवासी धन्नालाल जाट तालाब की रपट में पानी के तेज बहाव के चलते बह गया. युवक ने झाड़ियां पकड़कर अपनी जान बचाई. युवक धन्नालाल को झाड़ियों में फंसा देखकर दो युवक भी उसकी जान बचाने उतरे, लेकिन वे भी तेज बहाव से झाड़ियों में फंस गए.
पढ़ें: स्कूल में फंसे बच्चों को 32 घंटे बाद रेस्क्यू किया, नदी में तेज बहाव के चलते फंस गए थे
सूचना पर फागी उपखंड अधिकारी राकेश चौधरी, फागी थानाधिकारी मनोज बेरवाल भी मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू कराकर पानी में फंसे तीनों युवको को सुरक्षित बाहर निकाला. युवक कई घंटों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करता रहा. एसडीआरएफ के कमांडेट राजेंद्र सिंह सिसोदिया के निर्देशन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. तब प्रशासन ने राहत की सांस ली.