ETV Bharat / state

पति-पत्नी का झगड़ा; आधी रात हवालात में जाति पूछकर युवक को दी थर्ड डिग्री, दबवाए पैर, 3 पुलिसकर्मी निलंबित - rampur police torture youngman - RAMPUR POLICE TORTURE YOUNGMAN

रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति के युवक को पीटने के (Rampur News) मामले में दो पुलिसकर्मी फंस गए हैं. दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पति-पत्नि की कहासुनी में पुलिस ने थर्ड डिग्री दी थी.

युवक को थाने में पीटा
युवक को थाने में पीटा (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 10:52 AM IST

Updated : Jul 23, 2024, 11:32 AM IST

आधी रात में हवालात में जाति पूछकर दी थर्ड डिग्री (Video credit: ETV Bharat)

रामपुर : पुलिस थाने में यातना दिए जाने का एक बेहद गंभीर मामला रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है. चौकी ढकिया क्षेत्र में रहने वाले पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. इसके बाद पत्नी ने थाने में जाकर पति के विरुद्ध शिकायत कर दी. आरोप है कि इसके बाद पुलिसकर्मी पति को पीटते हुए थाने ले आए. रात में उसे थर्ड डिग्री दी. इससे उसकी हालत खराब कर दी. सुबह पत्नी थाने पहुंची तो पति का हाल देखकर वह हैरान रह गई. वह पति को छुड़ाकर घर ले गई. पिटाई से युवक के शरीर की चमड़ी नीली पड़ गई थी व शरीर पर काफी निशान थे. पीड़ित अनुसूचित जाति से है. आरोप है कि उसकी जाति पूछकर पुलिस ने बेदर्दी से पिटाई की. मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद जांच शुरू कर दी गई. पुलिस अधीक्षक रामपुर ने कार्रवाई करते हुए ढकिया चौकी इंचार्ज व 2 पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है.

पीड़ित ऋषिपाल ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मेरी पत्नी ने ढकिया चौकी पर एक शिकायत कराई थी. आरोप है कि घर पर दो पुलिसकर्मी आए और मुझे ले गए. इसके बाद मेरी रास्ते में पिटाई की और ले जाकर बंद कर दिया. पीड़ित का आरोप है कि रात करीब 11:00 बजे के बाद पुलिसकर्मियों ने मेरी जाति पूछी और फिर पीटा.

पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र शाहाबाद जनपद रामपुर की ढकिया चौकी के अंदर एक महिला ने अपने पति के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके क्रम में हेड कांस्टेबल जयदेव और कांस्टेबल अमित द्वारा उसको पुलिस चौकी पर पूछताछ के लिए लाया गया था. पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा उस व्यक्ति से मारपीट की गई, जिसके संबंध में उस व्यक्ति द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया.

पीड़ित की ओर से दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दोनों आरक्षी एवं चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है.

यह भी पढ़ें : युवक का अपहरण करके कार में बेरहमी से पीटा, वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर किया अपलोड, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : दबंगों ने अनुसूचित जाति के दूल्हे की रोकी घुड़चढ़ी रस्म; कहा-दरवाजे के सामने से नहीं निकलने देंगे, बारातियों को पीटा - ALIGRAH NEWS

आधी रात में हवालात में जाति पूछकर दी थर्ड डिग्री (Video credit: ETV Bharat)

रामपुर : पुलिस थाने में यातना दिए जाने का एक बेहद गंभीर मामला रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है. चौकी ढकिया क्षेत्र में रहने वाले पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. इसके बाद पत्नी ने थाने में जाकर पति के विरुद्ध शिकायत कर दी. आरोप है कि इसके बाद पुलिसकर्मी पति को पीटते हुए थाने ले आए. रात में उसे थर्ड डिग्री दी. इससे उसकी हालत खराब कर दी. सुबह पत्नी थाने पहुंची तो पति का हाल देखकर वह हैरान रह गई. वह पति को छुड़ाकर घर ले गई. पिटाई से युवक के शरीर की चमड़ी नीली पड़ गई थी व शरीर पर काफी निशान थे. पीड़ित अनुसूचित जाति से है. आरोप है कि उसकी जाति पूछकर पुलिस ने बेदर्दी से पिटाई की. मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद जांच शुरू कर दी गई. पुलिस अधीक्षक रामपुर ने कार्रवाई करते हुए ढकिया चौकी इंचार्ज व 2 पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है.

पीड़ित ऋषिपाल ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मेरी पत्नी ने ढकिया चौकी पर एक शिकायत कराई थी. आरोप है कि घर पर दो पुलिसकर्मी आए और मुझे ले गए. इसके बाद मेरी रास्ते में पिटाई की और ले जाकर बंद कर दिया. पीड़ित का आरोप है कि रात करीब 11:00 बजे के बाद पुलिसकर्मियों ने मेरी जाति पूछी और फिर पीटा.

पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र शाहाबाद जनपद रामपुर की ढकिया चौकी के अंदर एक महिला ने अपने पति के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके क्रम में हेड कांस्टेबल जयदेव और कांस्टेबल अमित द्वारा उसको पुलिस चौकी पर पूछताछ के लिए लाया गया था. पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा उस व्यक्ति से मारपीट की गई, जिसके संबंध में उस व्यक्ति द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया.

पीड़ित की ओर से दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दोनों आरक्षी एवं चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है.

यह भी पढ़ें : युवक का अपहरण करके कार में बेरहमी से पीटा, वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर किया अपलोड, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : दबंगों ने अनुसूचित जाति के दूल्हे की रोकी घुड़चढ़ी रस्म; कहा-दरवाजे के सामने से नहीं निकलने देंगे, बारातियों को पीटा - ALIGRAH NEWS

Last Updated : Jul 23, 2024, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.