रुद्रप्रयाग: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर खांकरा बैंड के पास स्कूटी की सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर से टक्कर हो गई. इस हादसे में स्कूटी सवार तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने तत्काल घायलों को बेस अस्पताल श्रीनगर भेजा.
जानकारी के मुताबिक हादसा रुद्रप्रयाग जिले के खांकरा बैंड के पास गुरुवार 27 जून शाम को करीब 6.30 बजे के आसपास हुआ. बताया जा रहा है कि स्कूटी सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई. इस हादसे में स्कूटी सवार दो लोग तो गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक को हल्की चोटें आई है.
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों घायलों को 108 की मदद से बेस चिकित्सालय श्रीनगर भेजा. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि दो लोग गंभीर घायल है, जबकि एक सामान्य घायल है.तीनों को बेस अस्पताल श्रीनगर भेजा गया है. घटना स्कूटी और डपंर की टक्कर से हुई है. घटना के बाद से ही डंपर चालक फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
बता दें कि टिहरी जिले में भी गुरुवार शाम को बड़ा हादसा हुआ है. यहां भी तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराने के बाद बीच सड़क पर पलट गई थी. इस हादसे में कुछ लोगों को चोटें आई है. हादसे के वक्त बस में करीब 25 लोग सवार थे.
पढ़ें--