ETV Bharat / state

बलरामपुर में व्यापारी से लोन के नाम पर धोखाधड़ी, बैंक मैनेजर सहित तीन लोग गिरफ्तार - BALRAMPUR NEWS

Balrampur News : पुलिस के मुताबिक, पीड़ित के बैंक खाते से ऋण की किस्तें कटने पर हुई आशंका.

बैंक मैनेजर सहित तीन लोग गिरफ्तार
बैंक मैनेजर सहित तीन लोग गिरफ्तार (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 8:18 PM IST

बलरामपुर : जिले के नगर कोतवाली पुलिस ने बैंक में ऋण को लेकर हुई धोखाधड़ी का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 9.50 लाख रुपये हड़पने के मामले में इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है.


पुलिस के मुताबिक, नगर के गदुरहवा मोहल्ला निवासी विवेक कुमार ने व्यापार करने के लिए इंडियन बैंक में 9.50 लाख रुपये के ऋण के लिए करीब पांच माह पूर्व आवेदन किया था, लेकिन ऋण स्वीकृति की जानकारी उसे नहीं मिली. आरोप है कि शाखा प्रबंधक एवं दो अन्य व्यक्तियों ने कूट रचित दस्तावेज एवं फर्जी कोटेशन बनाकर एक कंपनी के खाते में पहली किस्त में 3.80 लाख रुपये, दूसरी किस्त में 5.50 लाख रुपये की धनराशि भेज कर आपस में बंदरबाट कर लिया. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित के बैंक खाते से ऋण की किस्तें कटने पर उसे आशंका हुई. पीड़ित ने बैंक में जाकर जानकारी की तो उसे पता लगा कि एक कंपनी के खाते में 3.80 लाख और 5.50 लाख रुपये की दो किस्तें भेजी गई हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने खुलासा करते हुए बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा जांच की गई तो मामला सही पाया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक कुलभूषण अस्थाना, अब्दुल गनी एवं मारूफ को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि साक्ष्यों को इकठ्ठा किया जा रहा है. आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.

बलरामपुर : जिले के नगर कोतवाली पुलिस ने बैंक में ऋण को लेकर हुई धोखाधड़ी का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 9.50 लाख रुपये हड़पने के मामले में इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है.


पुलिस के मुताबिक, नगर के गदुरहवा मोहल्ला निवासी विवेक कुमार ने व्यापार करने के लिए इंडियन बैंक में 9.50 लाख रुपये के ऋण के लिए करीब पांच माह पूर्व आवेदन किया था, लेकिन ऋण स्वीकृति की जानकारी उसे नहीं मिली. आरोप है कि शाखा प्रबंधक एवं दो अन्य व्यक्तियों ने कूट रचित दस्तावेज एवं फर्जी कोटेशन बनाकर एक कंपनी के खाते में पहली किस्त में 3.80 लाख रुपये, दूसरी किस्त में 5.50 लाख रुपये की धनराशि भेज कर आपस में बंदरबाट कर लिया. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित के बैंक खाते से ऋण की किस्तें कटने पर उसे आशंका हुई. पीड़ित ने बैंक में जाकर जानकारी की तो उसे पता लगा कि एक कंपनी के खाते में 3.80 लाख और 5.50 लाख रुपये की दो किस्तें भेजी गई हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने खुलासा करते हुए बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा जांच की गई तो मामला सही पाया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक कुलभूषण अस्थाना, अब्दुल गनी एवं मारूफ को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि साक्ष्यों को इकठ्ठा किया जा रहा है. आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : जिला सहकारी बैंक में 25 करोड़ का घोटाला, महिला बैंक मैनेजर समेत 2 अन्य गिरफ्तार, अन्य आरोपी भी पुलिस के रडार पर - District Cooperative Bank scam

यह भी पढ़ें : सनकी बैंक मैनेजर की एक करतूत, अब दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज, केजरीवाल पर अभद्र टिप्पणी और बैंक केबिन जलाने के मामले में जेल में है बंद - Another act of Maniac bank manager

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.