नई दिल्ली: दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के झंगोला यमुना घाट पर तीन युवकों की डूबने की घटना सामने आई. इनमें से एक रोहन नाम के युवक को तो नजदीकी मंदिर के पुजारी ने बचा लिया, लेकिन 2 युवक यमुना नदी में डूब गए. इनकी खोज जारी है. एक का नाम 23 वर्षीय राजीव कुमार और दूसरे का 17 वर्षीय राकेश कुमार है.
पीड़ित के परिजनों ने बताया कि वह फूल व्यापारी हैं. उन्होंने यमुना किनारे फूलों की खेती उगाई है जिसे तोड़ने के लिए राजीव, राकेश और रोहन यमुना किनारे पहुंचे थे. लेकिन गर्मी ज्यादा होने के चलते वह नदी में नहाने के लिए चले गए. ऐसे में उनके साथ भी वही हुआ, जो इससे पहले यमुना में डूबने वाले युवकों के साथ हुआ था. इन्हें भी यमुना की गहराई का अंदाजा नहीं हो पाया और डूब गए. डूबे हुए युवक स्वरूप नगर के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार, काफी दिनों से पीड़ित परिवार यमुना किनारे फूलों की खेती कर रहे हैं.
बता दें, यमुना में डूबने वाले युवकों के मामले में प्रशाशन की लापरवाही भी नजर आ रही है. प्रशासन की तरफ से ना ही पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है न ही फ्लड विभाग की तरफ से कोई साइन बोर्ड लगाया गया. इसके आलावा रेवेन्यू डिपार्टमेंट भी इस पर कोई संज्ञान ले रहा है. इसके चलते आए दिन यमुना में डूबने के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में पांच युवकों की डूबने की खबर पुलिस को मिल चुकी है. आज दो युवक डूबे जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन बोर्ट क्लब के गोताखोर और NDRF की टीम द्वारा लगातार जारी है. अलीपुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.