ETV Bharat / state

कुएं में मिला 5 साल के बच्चे के साथ मां का शव, सड़क हादसे में एक वृद्धा की मौत - Dead body found - DEAD BODY FOUND

गिरिडीह में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. इसमें एक बच्चा भी शामिल है. मासूम बच्चे और उसकी मां का शव कुएं में मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Three people died in Giridih
मृतक के परिजन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 24, 2024, 8:21 AM IST

गिरिडीह: जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में पांच वर्षीय बच्चे के साथ दो महिलाओं की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पहली घटना जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र की है. यहां झरहा गांव में एक पांच वर्षीय बच्चे के साथ उसकी मां का शव कुएं से बरामद किया गया है. मृतक मां-बेटे झरहा निवासी सानू टुडू की पत्नी 25 वर्षीय प्रियंका सोरेन और 05 वर्षीय बेटे रियांश टुडू हैं. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला प्रियंका अपने बेटे के साथ गुरुवार को पीरटांड़ थाना क्षेत्र के मांझीडीह स्थित अपने चाचा के घर गई थी.

जब उसका पति मजदूरी कर घर लौटा तो पत्नी और बेटे को घर पर नहीं पाकर उसकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान उसे जानकारी मिली कि उसकी पत्नी अपने बेटे के साथ किसी रिश्तेदार के घर गई है. जिसके बाद पति अपनी पत्नी और बेटे को लाने माझीडीह चला गया. जहां से वह अपने चाचा, अपनी पत्नी और बेटे के साथ घर लौटा. घर आने के बाद वह पुनः अपने चाचा को छोड़ने माझीडीह चला गया. घर लौटने के बाद देखा तो उसकी पत्नी और बेटा फिर घर से गायब मिले. पत्नी और बच्चे को घर पर न पाकर उसने फिर खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं मिल सका.

सोमवार की शाम घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक कुएं में दोनों का शव देखा गया. जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कुएं से बाहर निकाला गया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि महिला अपने बच्चे के साथ कुएं में कैसे डूबी.

इधर, दूसरी घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. यहां गिरिडीह डुमरी मार्ग पर बदगुंदा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. मृतक बदगुंदा कला निवासी 62 वर्षीय विमला देवी थी. लोगों ने बताया कि बोलबम से लौट रहे बाइक सवार ने महिला को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार दो अन्य लोग भी इस हादसे में घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, जिस कांवरिया के वाहन से दुर्घटना हुई वह पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का रहने वाला है. कांवरिया देवघर से जल चढ़ाने के बाद पारसनाथ दर्शन करने जा रहा था.

गिरिडीह: जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में पांच वर्षीय बच्चे के साथ दो महिलाओं की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पहली घटना जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र की है. यहां झरहा गांव में एक पांच वर्षीय बच्चे के साथ उसकी मां का शव कुएं से बरामद किया गया है. मृतक मां-बेटे झरहा निवासी सानू टुडू की पत्नी 25 वर्षीय प्रियंका सोरेन और 05 वर्षीय बेटे रियांश टुडू हैं. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला प्रियंका अपने बेटे के साथ गुरुवार को पीरटांड़ थाना क्षेत्र के मांझीडीह स्थित अपने चाचा के घर गई थी.

जब उसका पति मजदूरी कर घर लौटा तो पत्नी और बेटे को घर पर नहीं पाकर उसकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान उसे जानकारी मिली कि उसकी पत्नी अपने बेटे के साथ किसी रिश्तेदार के घर गई है. जिसके बाद पति अपनी पत्नी और बेटे को लाने माझीडीह चला गया. जहां से वह अपने चाचा, अपनी पत्नी और बेटे के साथ घर लौटा. घर आने के बाद वह पुनः अपने चाचा को छोड़ने माझीडीह चला गया. घर लौटने के बाद देखा तो उसकी पत्नी और बेटा फिर घर से गायब मिले. पत्नी और बच्चे को घर पर न पाकर उसने फिर खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं मिल सका.

सोमवार की शाम घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक कुएं में दोनों का शव देखा गया. जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कुएं से बाहर निकाला गया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि महिला अपने बच्चे के साथ कुएं में कैसे डूबी.

इधर, दूसरी घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. यहां गिरिडीह डुमरी मार्ग पर बदगुंदा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. मृतक बदगुंदा कला निवासी 62 वर्षीय विमला देवी थी. लोगों ने बताया कि बोलबम से लौट रहे बाइक सवार ने महिला को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार दो अन्य लोग भी इस हादसे में घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, जिस कांवरिया के वाहन से दुर्घटना हुई वह पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का रहने वाला है. कांवरिया देवघर से जल चढ़ाने के बाद पारसनाथ दर्शन करने जा रहा था.

यह भी पढ़ें:

पहले पत्नी की हत्या की फिर शव के साथ मासूम बेटी को भी जिंदा फेंक दिया तालाब में, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Murder Case Of Mother And Daughter

कोडरमा के ढिबरा खदान में चाल धंसने से दो मजदूरों की मौत! पांच दिन बाद भी नहीं निकाले गए शव - Collapse Of Mine

तालाब में मिली युवक की लाश, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, एक महिला की पिटाई - Dead body recovered

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.