ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली ने ढहाया कहर, चार की मौत, चार झुलसे

मिर्जापुर में आकाशीय बिजली (lightning in Mirzapur) ने जमकर कहर ढहाया. इस हादसे में दो महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 9:40 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 1:38 PM IST

परिजन ने दी जानकारी

मिर्जापुर: जनपद के मड़िहान तहसील के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को आकाशीय बिजली ने जमकर कहर ढहाया. दो महिला सहित चार की मौत हो गई और चार झुलस गए. पहली घटना संतनगर थाना क्षेत्र के पटेहरा जंगल की है. पटेहरा कलां के फारम टोला के रहने वाले एक ही परिवार की तीन महिला और एक पुरूष जंगल में जलावनी लकड़ी काटने घर से निकले थे. अचानक दोपहर के बाद मौसम बदल गया. तेज गरज और बारिश होने पर बारिश से बचने के लिए सभी एक पेड़ के नीचे चले गए. इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उषा की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक महिला के जेठ शिव प्रसाद कोल, जेठानी इंद्रावती, कलनी और सरोज गम्भीर रूप से झुलस गए. सभी एक ही परिवार के है. जंगल में मौजूद चरवाहों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर सभी को पटेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

दूसरी घटना राजगढ़ थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव की है. जहां पशुओं को चारा देने गई एक महिला आकाशी बिजली की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पशुओं को चराने गए एक किशोर पर आकाशी बिजली गिरी जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि तसौवर अली का मकान गांव की बस्ती से दूर सिवान में बना हुआ है. तसौवर अली की पत्नी कल्लो 54 वर्ष घर से बाहर पशुओं को चारा डाल रही थी.

इसे भी पढ़े-Deaths Due To Lightning In Balrampur: बलरामपुर में आकाशीय बिजली का कहर, चार लोगों की मौत, 9 लोग घायल

वहीं पास में चौदह वर्षीय अजीमुद्दीन बकरी लेकर चरा रहा था. इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पशुओं को चारा डाल रही कल्लो देवी और बकरी चराने गया अजीमुद्दीन झुलस गये. जिससे कल्लो देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. अजीमुद्दीन को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गए. जहा डॉक्टरों ने इलाज के दौरान अजीमुद्दीन को भी मृत घोषित कर दिया. दोनों के मौत से परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक एक ही परिवार के रहने वाले थे.

तीसरी घटना हरौरा थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव का है जहा खेत मे काम करने गए किसान की आकाशीय बिजली की चपेट आने से मौत हो गयी.बताया जा रहा है महमूदपुर गांव के रहने वाले किसान जनार्दन 65 वर्ष खेत में काम करने गए थे इस दौरान अचानक बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गए आनन फानन में परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया किसान के मौत से परिवार में कोहरा मच गया.

राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह पटेल ने बताया, कि भावा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किशोर और एक अधेड़ महिला की मौत हो गई. दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं संतनगर थाना के एसआई दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया की आकाशी बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है चार झुलसे हैं जिसमें से दो गंभीर है सभी का इलाज चल रहा है.मोके पर पहुंचे मड़िहान तहसीलदार संजीव कुमार यादव ने बताया कि वज्रपात से मौत पर पोस्टमार्टम के बाद चार लाख रुपए आपदा राहत से सभी मृतक के परिजनों को दिया जाएगा.


वहीं, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने बताया किराजगढ़ भावा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किशोर तथा एक अधेड़ महिला की मौत हो गई है. संतनगर थाना के आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हुई,अहरौरा थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में एक किसान की मौत हुई है. वज्रपात से मौत पर पोस्टमार्टम के बाद आपदा राहत से चार-चार लाख रुपए सभी मृतक के परिजनों को दिया जाएगा.

यह भी पढ़े-आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो मजदूर की मौत, 7 अन्य लोग झुलसे

परिजन ने दी जानकारी

मिर्जापुर: जनपद के मड़िहान तहसील के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को आकाशीय बिजली ने जमकर कहर ढहाया. दो महिला सहित चार की मौत हो गई और चार झुलस गए. पहली घटना संतनगर थाना क्षेत्र के पटेहरा जंगल की है. पटेहरा कलां के फारम टोला के रहने वाले एक ही परिवार की तीन महिला और एक पुरूष जंगल में जलावनी लकड़ी काटने घर से निकले थे. अचानक दोपहर के बाद मौसम बदल गया. तेज गरज और बारिश होने पर बारिश से बचने के लिए सभी एक पेड़ के नीचे चले गए. इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उषा की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक महिला के जेठ शिव प्रसाद कोल, जेठानी इंद्रावती, कलनी और सरोज गम्भीर रूप से झुलस गए. सभी एक ही परिवार के है. जंगल में मौजूद चरवाहों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर सभी को पटेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

दूसरी घटना राजगढ़ थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव की है. जहां पशुओं को चारा देने गई एक महिला आकाशी बिजली की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पशुओं को चराने गए एक किशोर पर आकाशी बिजली गिरी जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि तसौवर अली का मकान गांव की बस्ती से दूर सिवान में बना हुआ है. तसौवर अली की पत्नी कल्लो 54 वर्ष घर से बाहर पशुओं को चारा डाल रही थी.

इसे भी पढ़े-Deaths Due To Lightning In Balrampur: बलरामपुर में आकाशीय बिजली का कहर, चार लोगों की मौत, 9 लोग घायल

वहीं पास में चौदह वर्षीय अजीमुद्दीन बकरी लेकर चरा रहा था. इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पशुओं को चारा डाल रही कल्लो देवी और बकरी चराने गया अजीमुद्दीन झुलस गये. जिससे कल्लो देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. अजीमुद्दीन को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गए. जहा डॉक्टरों ने इलाज के दौरान अजीमुद्दीन को भी मृत घोषित कर दिया. दोनों के मौत से परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक एक ही परिवार के रहने वाले थे.

तीसरी घटना हरौरा थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव का है जहा खेत मे काम करने गए किसान की आकाशीय बिजली की चपेट आने से मौत हो गयी.बताया जा रहा है महमूदपुर गांव के रहने वाले किसान जनार्दन 65 वर्ष खेत में काम करने गए थे इस दौरान अचानक बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गए आनन फानन में परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया किसान के मौत से परिवार में कोहरा मच गया.

राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह पटेल ने बताया, कि भावा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किशोर और एक अधेड़ महिला की मौत हो गई. दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं संतनगर थाना के एसआई दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया की आकाशी बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है चार झुलसे हैं जिसमें से दो गंभीर है सभी का इलाज चल रहा है.मोके पर पहुंचे मड़िहान तहसीलदार संजीव कुमार यादव ने बताया कि वज्रपात से मौत पर पोस्टमार्टम के बाद चार लाख रुपए आपदा राहत से सभी मृतक के परिजनों को दिया जाएगा.


वहीं, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने बताया किराजगढ़ भावा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किशोर तथा एक अधेड़ महिला की मौत हो गई है. संतनगर थाना के आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हुई,अहरौरा थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में एक किसान की मौत हुई है. वज्रपात से मौत पर पोस्टमार्टम के बाद आपदा राहत से चार-चार लाख रुपए सभी मृतक के परिजनों को दिया जाएगा.

यह भी पढ़े-आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो मजदूर की मौत, 7 अन्य लोग झुलसे

Last Updated : Feb 14, 2024, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.