ETV Bharat / state

जमशेदपुर में नशे के कारोबार का भंडाफोड़, लाखों की नशीली दवा समेत तीन गिरफ्तार - ILLEGAL DRUDG SELLING IN JAMSHEDPUR

जमशेदपुर में नशीली दवा बेचने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लगभग 25 लाख की नशीली दवा समेत तीन को गिरफ्तार किया है.

ILLEGAL DRUDG SELLING IN JAMSHEDPUR
पुलिस की गिरफ्त में नशीली दवा के कारोबारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

जमशेदपुर: पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए शहर में अवैध रूप से नशीली दवा और इंजेक्शन का कारोबार करने वालों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में जमशेदपुर के एसएसपी ने बताया कि 25 लाख की अवैध नशीली दवा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शहर में मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र में अवैध रूप से नशीली दवा और इंजेक्शन का जखीरा पुलिस ने बरामद किया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में नशीली दवाओं को मन माने कीमत पर नशा करने वालों को बेचा जा रहा है. सूचना के आधार पर एसएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम ने अनुसंधान के दौरान 25 लाख रुपये के नशीली दवा और इंजेक्शन बरामद किया है.

जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी (ईटीवी भारत)

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सूचना के आधार पर शहर में पांच मेडिकल और ऑटो पार्ट्स की दुकानों में छापेमारी करने पर पता चला कि बिना कागजत के अवैध रूप से नशीली दवाओं को मंगाया जाता है और मेडिकल दुकान के अलावा ऑटो पार्ट्स के दुकान से उसे नशा करने वालों को बेचा जाता था.

एसएसपी ने बताया कि शहर में नशे का उपयोग कर अपराधियों द्वारा कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. युवा वर्ग में नशे की लत बढ़ने से अपराध के मामले भी बढ़ रहे थे. स्थानीय लोगों से लगातार शिकायतें मिल रही थी, कि क्षेत्र में मेडिकल दुकानों के जरिए नशीली दवाओं की बिक्री हो रही है. जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक प्रमुख नशा कारोबारी को गिरफ्तार किया. इस दौरान मेडिकल दुकानों, ऑटो पार्ट्स की दुकानों और घरों में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नशीली दवा बरामद की गई.

उनका दावा है कि इस कार्रवाई से शहर में नशा का कारोबार और उससे जुड़े अपराधों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी. एसएसपी ने बताया कि प्रशासन नशा के कारोबार पर रोक लगाने के लिए सतर्कता बढ़ा रही है. उन्होंने बताया कि जिन दुकानों में कार्रवाई की गई है, उसे सील कर दिया गया है. गिरफ्तार तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- होटवार जेल में बंद अपराधी के नाम पर मांग रहा था रंगदारी, पुलिस ने दबोचा

जमशेदपुर के लिए कैसा रहा साल 2024, राजनीति में आए कई उथल-पुथल, रतन टाटा के निधन से स्तब्ध रहे लोग

कांग्रेस कार्यकर्ता हत्याकांड का खुलासा, भाजपा समर्थक समेत कई गिरफ्तार

जमशेदपुर: पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए शहर में अवैध रूप से नशीली दवा और इंजेक्शन का कारोबार करने वालों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में जमशेदपुर के एसएसपी ने बताया कि 25 लाख की अवैध नशीली दवा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शहर में मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र में अवैध रूप से नशीली दवा और इंजेक्शन का जखीरा पुलिस ने बरामद किया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में नशीली दवाओं को मन माने कीमत पर नशा करने वालों को बेचा जा रहा है. सूचना के आधार पर एसएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम ने अनुसंधान के दौरान 25 लाख रुपये के नशीली दवा और इंजेक्शन बरामद किया है.

जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी (ईटीवी भारत)

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सूचना के आधार पर शहर में पांच मेडिकल और ऑटो पार्ट्स की दुकानों में छापेमारी करने पर पता चला कि बिना कागजत के अवैध रूप से नशीली दवाओं को मंगाया जाता है और मेडिकल दुकान के अलावा ऑटो पार्ट्स के दुकान से उसे नशा करने वालों को बेचा जाता था.

एसएसपी ने बताया कि शहर में नशे का उपयोग कर अपराधियों द्वारा कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. युवा वर्ग में नशे की लत बढ़ने से अपराध के मामले भी बढ़ रहे थे. स्थानीय लोगों से लगातार शिकायतें मिल रही थी, कि क्षेत्र में मेडिकल दुकानों के जरिए नशीली दवाओं की बिक्री हो रही है. जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक प्रमुख नशा कारोबारी को गिरफ्तार किया. इस दौरान मेडिकल दुकानों, ऑटो पार्ट्स की दुकानों और घरों में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नशीली दवा बरामद की गई.

उनका दावा है कि इस कार्रवाई से शहर में नशा का कारोबार और उससे जुड़े अपराधों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी. एसएसपी ने बताया कि प्रशासन नशा के कारोबार पर रोक लगाने के लिए सतर्कता बढ़ा रही है. उन्होंने बताया कि जिन दुकानों में कार्रवाई की गई है, उसे सील कर दिया गया है. गिरफ्तार तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- होटवार जेल में बंद अपराधी के नाम पर मांग रहा था रंगदारी, पुलिस ने दबोचा

जमशेदपुर के लिए कैसा रहा साल 2024, राजनीति में आए कई उथल-पुथल, रतन टाटा के निधन से स्तब्ध रहे लोग

कांग्रेस कार्यकर्ता हत्याकांड का खुलासा, भाजपा समर्थक समेत कई गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.