सोलन: जिला के अर्की में पुलिस थाना बागा के अंतर्गत आते मट्रैच जंगल में घोरल का अवैध शिकार करने पर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके कब्जे से बंदूकें, जिंदा कारतूस और बारूद भी बरामद किया है.
आरोपियों से तीन बंदूकें और 12 जिंदा कारतूस बरामद
वन परिक्षेत्र अधिकारी विनय कुमार ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कहा कि जब पिछली रात को मट्रैच जंगल में टीम के साथ पर गश्त पर थे तो उन्हें एक घोरल मृत अवस्था में मिला, जिसका किसी ने अवैध तरीके से शिकार किया था. पुलिस ने शिकायत को लेकर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और आयुध (हथियारों का) अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है. जांच के दौरान पुलिस ने वारदात में संलिप्त बिलासपुर जिला निवासी 3 आरोपियों शुभम चंदेल (28), प्रदीप कुमार (23) और केशव कुमार (23) को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 3 बंदूकें और 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए.
आरोपियों की कार से बारूद हुआ बरामद
वहीं, इनकी कार में से बारूद भी बरामद किया गया है. आरोपियों से बरामद 3 में एक बंदूक गैर-कानूनी है और बाकी दोनों के लाइसेंस अभी तक पेश नहीं किए गए हैं. एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: सिरमौर पुलिस में मचा हड़कंप, हेड कांस्टेबल ने आला अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें: सुक्खू जी मेरे पति को ढूंढकर ला दीजिए, लापता हेड कांस्टेबल की पत्नी ने लगाई गुहार, परिजनों ने किया हंगामा