धौलपुर. वांछित अपराधी और बदमाशों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शहर की निहालगंज थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों के साथ ही एक मफरूर को गिरफ्तार किया. इस दौरान गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के पास से तीन 315 बोर के देसी तमंचे, 8 जिंदा कारतूस के अलावा चोरी की बाइक बरामद हुई है. सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार व एडिशनल एसपी ओमप्रकाश मीणा के निर्देश पर अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बुधवार को निहालगंज थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग कार्रवाइयों को एक साथ अंजाम दिया.
पहली कार्रवाई पुराने सदर थाने के पास की गई, जहां निहालगंज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बदमाश वारदात के इरादे से इलाके में घूम रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर मौके पर भेजी गई, जहां से टीम ने बदमाश आकाश उर्फ अक्की पुत्र दिलीप गुर्जर निवासी पटेवरी को घेराबंदी कर दबोचा. वहीं, उसके पास से पुलिस ने दो देसी 315 बोर के तमंचे समेत 6 जिंदा कारतूस बरामद किया है. दूसरी कार्रवाई वनस्थली स्कूल के पास की गई. यहां मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने बदमाश हरेंद्र उर्फ हरिओम पुत्र वीरेंद्र गुर्जर निवासी पंछीपुरा को गिरफ्तार किया. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस के अलावा एक चोरी की बाइक बरामद की है.
इसे भी पढ़ें - धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 149 जगहों पर दबिश देकर 13 हार्डकोर समेत 83 अपराधी दबोचे
वहीं, तीसरी कार्रवाई में पुलिस ने मफरूर आरोपी राजेश कंसाना पुत्र रामनाथ कंसाना निवासी पवेसुरा को वॉटर वर्क चौराहे से दबोचा. इसके बाद पुलिस ने इन हथियार शुदा बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है. फिलहाल तीनों बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है.