ETV Bharat / state

नशा, मौज-मस्ती के लिए करता था मर्डर और लूट, सिवान में 3 दोस्त गिरफ्तार

सिवान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा है. तीनों दोस्ती अपनी मौज-मस्ती के लिए वारदातें करते थे.

सिवान में तीन बदमाश गिरफ्तार
सिवान में तीन बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

सिवान: बिहार के सिवान पुलिस को चंदन हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सिवान के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया है कि कुछ दोस्तों ने मिलकर अपने शौक को पूरा करने के लिए लूट और हत्या की घटना को अंजाम देने का काम करते थे. जिसमें पुलिस ने छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

मौज मस्ती के करते थे अपराध: एसपी ने बताया है कि सिवान के दरौली थाना के सारण मठिया गांव के रहने वाले अच्छे लाल गोंड के पुत्र विश्वकर्मा गोंड और एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा गांव के रहने वाले विश्वनाथ यादव के पुत्र राहुल कुमार यादव दोनों मिलकर अपने शौक को पूरा करने के लिए बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम देने का काम करते थे.

सिवान में गिरफ्तार बदमाशों की एसपी ने दी जानकारी
सिवान में गिरफ्तार बदमाशों की एसपी ने दी जानकारी (ETV Bharat)

यूपी के देवरिया से तीसरा अपराधी गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार विश्वकर्मा और राहुल के निशानदेही पर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बनकट्टा थाना इलाके के सोहनपुर में वीरेंद्र यादव के पुत्र प्रिंस कुमार यादव को भी गिरफ्तार किया गया. हालांकि अभी भी तीन अभियुक्त फरार चल रहे हैं जिसमें सनी सिंह, कृष्ण सिंह और चंदन यादव शामिल हैं.

चंदन हत्याकांड में हुई गिरफ्तारी: बता दें कि 13 नवंबर को बरपालिया पुल पर चंदन कुशवाहा की हत्या हुई थी. चर्चित चंदन कुशवाहा हत्याकांड और दरौली लूटकांड में इन सभी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. 9 नवंबर को गुठनी थाना इलाके के बोरी गांव में लूटकांड और ठीक 4 दिन के बाद इसी थाना क्षेत्र के बरपलिया पुल के पास चंदन कुशवाहा की हत्या कर दी गई थी. जिसमें विशेष छापेमारी सघन वाहन चेकिंग की गई. इस मामले में इन लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

"चंदन कुशवाहा हत्या कांड में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. तीनों दोस्ता है और मौज मस्ती के लिए लूट और हत्या के वारदात को अंजाम देता था. सभी आरोपियों की शिनाख्त कर ली गई है. दो सिवान के हैं जबकि एक यूपी के देवरिया का रहने वाला है. फरार चल रहे तीन आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा." - अमितेश कुमार, एसपी

50 पुड़िया स्मैक बरामद: एसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाशों के पास से चर्चित चंदन हत्याकांड में प्रयुक्त एक पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 50 पुड़िया स्मैक, दो बाइक और दो मोबाइल को पुलिस ने जब्त किया है. एसपी अमितेश कुमार ने आगे कहा है कि बहुत जल्द जो फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

"हम लोग नशा एवं पॉकेट खर्च के लिए हत्या लूट एवं छिनतई जैसे वारदात को अंजाम देते हैं. उसके दो और साथी भी हैं जिनका नाम चंदन सिंह एवं सनी सिंह है. दोनों के साथ 9 नवंबर को एक व्यक्ति की उसकी मोटरसाइकिल एवं सात हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था." - विश्वकर्मा गोड, गिरफ्तार बदमाश

ये भी पढ़ें

सिवान: बिहार के सिवान पुलिस को चंदन हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सिवान के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया है कि कुछ दोस्तों ने मिलकर अपने शौक को पूरा करने के लिए लूट और हत्या की घटना को अंजाम देने का काम करते थे. जिसमें पुलिस ने छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

मौज मस्ती के करते थे अपराध: एसपी ने बताया है कि सिवान के दरौली थाना के सारण मठिया गांव के रहने वाले अच्छे लाल गोंड के पुत्र विश्वकर्मा गोंड और एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा गांव के रहने वाले विश्वनाथ यादव के पुत्र राहुल कुमार यादव दोनों मिलकर अपने शौक को पूरा करने के लिए बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम देने का काम करते थे.

सिवान में गिरफ्तार बदमाशों की एसपी ने दी जानकारी
सिवान में गिरफ्तार बदमाशों की एसपी ने दी जानकारी (ETV Bharat)

यूपी के देवरिया से तीसरा अपराधी गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार विश्वकर्मा और राहुल के निशानदेही पर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बनकट्टा थाना इलाके के सोहनपुर में वीरेंद्र यादव के पुत्र प्रिंस कुमार यादव को भी गिरफ्तार किया गया. हालांकि अभी भी तीन अभियुक्त फरार चल रहे हैं जिसमें सनी सिंह, कृष्ण सिंह और चंदन यादव शामिल हैं.

चंदन हत्याकांड में हुई गिरफ्तारी: बता दें कि 13 नवंबर को बरपालिया पुल पर चंदन कुशवाहा की हत्या हुई थी. चर्चित चंदन कुशवाहा हत्याकांड और दरौली लूटकांड में इन सभी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. 9 नवंबर को गुठनी थाना इलाके के बोरी गांव में लूटकांड और ठीक 4 दिन के बाद इसी थाना क्षेत्र के बरपलिया पुल के पास चंदन कुशवाहा की हत्या कर दी गई थी. जिसमें विशेष छापेमारी सघन वाहन चेकिंग की गई. इस मामले में इन लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

"चंदन कुशवाहा हत्या कांड में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. तीनों दोस्ता है और मौज मस्ती के लिए लूट और हत्या के वारदात को अंजाम देता था. सभी आरोपियों की शिनाख्त कर ली गई है. दो सिवान के हैं जबकि एक यूपी के देवरिया का रहने वाला है. फरार चल रहे तीन आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा." - अमितेश कुमार, एसपी

50 पुड़िया स्मैक बरामद: एसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाशों के पास से चर्चित चंदन हत्याकांड में प्रयुक्त एक पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 50 पुड़िया स्मैक, दो बाइक और दो मोबाइल को पुलिस ने जब्त किया है. एसपी अमितेश कुमार ने आगे कहा है कि बहुत जल्द जो फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

"हम लोग नशा एवं पॉकेट खर्च के लिए हत्या लूट एवं छिनतई जैसे वारदात को अंजाम देते हैं. उसके दो और साथी भी हैं जिनका नाम चंदन सिंह एवं सनी सिंह है. दोनों के साथ 9 नवंबर को एक व्यक्ति की उसकी मोटरसाइकिल एवं सात हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था." - विश्वकर्मा गोड, गिरफ्तार बदमाश

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.