रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का मतदान संपन्न हो चुका है. अब मतगणना की बारी है. राजधानी रांची सहित राज्य के सभी जिलों के मतगणना केंद्र की सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. रांची में तीन लेयर का सुरक्षा घेरा स्ट्रांग रूम को लेकर तैयार किया गया है.
केंद्रीय बलों की भी तैनाती
रांची के पंडरा बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. 500 से अधिक जवानों और पदाधिकारियों को मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.
इस संबंध में रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का एसओपी चुनाव आयोग के द्वारा तय किया गया है. तय एसओपी के तहत स्ट्रांग रूम के सबसे इनर मोस्ट कॉरिडोर की सुरक्षा की जिम्मेवारी केंद्रीय बलों के हवाले है. इनर मोस्ट में उसी व्यक्ति को प्रवेश मिलेगा, जो वहां के लिए अधिकृत होगा. वहीं मिडिल कॉरिडोर झारखंड पुलिस की ईको कंपनी के हवाले है. साथ ही आउटर कॉरिडोर की सुरक्षा की जिम्मेवारी जिला पुलिस के हवाले की गई है.
इसके अलावा 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे स्ट्रांग रूम के बाहर और भीतर लगाए गए हैं. साथ ही साथ स्ट्रांग रूम के बाहरी हिस्से में लगातार पुलिस को पेट्रोलिंग करने की हिदायत दी गई है. मतगणना स्थल में प्रवेश करने के लिए पदाधिकारियों को तीनों जगहों पर हस्ताक्षर करना होगा.
एसएसपी ने लिया जायजा
रांची के पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग काउंटिंग टेबुल बनाए गए हैं. एसएसपी के अनुसार पुलिस की कोशिश होगी की तय तिथि को जल्द से जल्द काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. पोस्टल-बैलेट की काउंटिंग आरओ टेबुल पर होगी और संभवतः सुबह 8:30-9:00 बजे तक पहला रुझान आ जाएगा. जीत-हार के बाद किसी तरह का उपद्रव न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. एसएसपी खुद स्ट्रांग रूम परिसर का भ्रमण कर उन बारीकी से सुरक्षा का जायजा ले चुके हैं.
कंट्रोल रूम बनाया गया
रांची एसएसपी ने बताया की पंडरा में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जहां सीसीटीवी कैमरों से लाइव फीड को देख कर मॉनिटर किया जाएगा.मतगणना की शुरुआत से लेकर जीत का सर्टिफिकेट जारी होने तक कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा.
ये भी पढ़ें-