ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: रांची में स्ट्रांग रूम की बढ़ाई गई निगरानी, तीन लेयर का सुरक्षा घेरा तैयार - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

Security of strong room. रांची में मतगणना स्थल की सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था है.

Security Of Strong Room
रांची में स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात जवान. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2024, 4:47 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का मतदान संपन्न हो चुका है. अब मतगणना की बारी है. राजधानी रांची सहित राज्य के सभी जिलों के मतगणना केंद्र की सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. रांची में तीन लेयर का सुरक्षा घेरा स्ट्रांग रूम को लेकर तैयार किया गया है.

केंद्रीय बलों की भी तैनाती

रांची के पंडरा बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. 500 से अधिक जवानों और पदाधिकारियों को मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.

रांची में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर रिपोर्ट और जानकारी देते एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

इस संबंध में रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का एसओपी चुनाव आयोग के द्वारा तय किया गया है. तय एसओपी के तहत स्ट्रांग रूम के सबसे इनर मोस्ट कॉरिडोर की सुरक्षा की जिम्मेवारी केंद्रीय बलों के हवाले है. इनर मोस्ट में उसी व्यक्ति को प्रवेश मिलेगा, जो वहां के लिए अधिकृत होगा. वहीं मिडिल कॉरिडोर झारखंड पुलिस की ईको कंपनी के हवाले है. साथ ही आउटर कॉरिडोर की सुरक्षा की जिम्मेवारी जिला पुलिस के हवाले की गई है.

Security Of Strong Room
रांची में मतगणना केंद्र के बाहर तैनात जवान. (फोटो-ईटीवी भारत)

इसके अलावा 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे स्ट्रांग रूम के बाहर और भीतर लगाए गए हैं. साथ ही साथ स्ट्रांग रूम के बाहरी हिस्से में लगातार पुलिस को पेट्रोलिंग करने की हिदायत दी गई है. मतगणना स्थल में प्रवेश करने के लिए पदाधिकारियों को तीनों जगहों पर हस्ताक्षर करना होगा.

एसएसपी ने लिया जायजा

रांची के पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग काउंटिंग टेबुल बनाए गए हैं. एसएसपी के अनुसार पुलिस की कोशिश होगी की तय तिथि को जल्द से जल्द काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. पोस्टल-बैलेट की काउंटिंग आरओ टेबुल पर होगी और संभवतः सुबह 8:30-9:00 बजे तक पहला रुझान आ जाएगा. जीत-हार के बाद किसी तरह का उपद्रव न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. एसएसपी खुद स्ट्रांग रूम परिसर का भ्रमण कर उन बारीकी से सुरक्षा का जायजा ले चुके हैं.

कंट्रोल रूम बनाया गया

रांची एसएसपी ने बताया की पंडरा में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जहां सीसीटीवी कैमरों से लाइव फीड को देख कर मॉनिटर किया जाएगा.मतगणना की शुरुआत से लेकर जीत का सर्टिफिकेट जारी होने तक कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, छिटपुट घटना को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा मतदान

Jharkhand Exit Poll: झारखंड में एग्जिट पोल सर्वे ने उड़ाई राजनीतिक दलों की नींद! जानें, क्या हैं जानकार

Jharkhand Election 2024: इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने फिर से सरकार बनाने का किया दावा, भाजपा के बड़े नेताओं पर की भविष्यवाणी

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का मतदान संपन्न हो चुका है. अब मतगणना की बारी है. राजधानी रांची सहित राज्य के सभी जिलों के मतगणना केंद्र की सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. रांची में तीन लेयर का सुरक्षा घेरा स्ट्रांग रूम को लेकर तैयार किया गया है.

केंद्रीय बलों की भी तैनाती

रांची के पंडरा बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. 500 से अधिक जवानों और पदाधिकारियों को मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.

रांची में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर रिपोर्ट और जानकारी देते एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

इस संबंध में रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का एसओपी चुनाव आयोग के द्वारा तय किया गया है. तय एसओपी के तहत स्ट्रांग रूम के सबसे इनर मोस्ट कॉरिडोर की सुरक्षा की जिम्मेवारी केंद्रीय बलों के हवाले है. इनर मोस्ट में उसी व्यक्ति को प्रवेश मिलेगा, जो वहां के लिए अधिकृत होगा. वहीं मिडिल कॉरिडोर झारखंड पुलिस की ईको कंपनी के हवाले है. साथ ही आउटर कॉरिडोर की सुरक्षा की जिम्मेवारी जिला पुलिस के हवाले की गई है.

Security Of Strong Room
रांची में मतगणना केंद्र के बाहर तैनात जवान. (फोटो-ईटीवी भारत)

इसके अलावा 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे स्ट्रांग रूम के बाहर और भीतर लगाए गए हैं. साथ ही साथ स्ट्रांग रूम के बाहरी हिस्से में लगातार पुलिस को पेट्रोलिंग करने की हिदायत दी गई है. मतगणना स्थल में प्रवेश करने के लिए पदाधिकारियों को तीनों जगहों पर हस्ताक्षर करना होगा.

एसएसपी ने लिया जायजा

रांची के पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग काउंटिंग टेबुल बनाए गए हैं. एसएसपी के अनुसार पुलिस की कोशिश होगी की तय तिथि को जल्द से जल्द काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. पोस्टल-बैलेट की काउंटिंग आरओ टेबुल पर होगी और संभवतः सुबह 8:30-9:00 बजे तक पहला रुझान आ जाएगा. जीत-हार के बाद किसी तरह का उपद्रव न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. एसएसपी खुद स्ट्रांग रूम परिसर का भ्रमण कर उन बारीकी से सुरक्षा का जायजा ले चुके हैं.

कंट्रोल रूम बनाया गया

रांची एसएसपी ने बताया की पंडरा में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जहां सीसीटीवी कैमरों से लाइव फीड को देख कर मॉनिटर किया जाएगा.मतगणना की शुरुआत से लेकर जीत का सर्टिफिकेट जारी होने तक कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, छिटपुट घटना को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा मतदान

Jharkhand Exit Poll: झारखंड में एग्जिट पोल सर्वे ने उड़ाई राजनीतिक दलों की नींद! जानें, क्या हैं जानकार

Jharkhand Election 2024: इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने फिर से सरकार बनाने का किया दावा, भाजपा के बड़े नेताओं पर की भविष्यवाणी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.