ETV Bharat / state

छठ महापर्व पर हादसा, पुनपुन नदी नहाने गई तीन किशोरियां डूबी, एक लापता - GIRLS DROWNED IN PUNPUN RIVER

मसौढ़ी में छठ पर्व को लेकर पुनपुन नदी में स्नान करने गई तीन किशोरियां डूब गई. जिसमें दो को स्थानीय लोगों ने बचा लिया गया.

Girls Drowned In Punpun River
पुनपुन नदी में डूबी किशोरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 7, 2024, 1:36 PM IST

मसौढ़ी: बिहार में छठ पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर है. आज अस्ताचलगामी सूर्य की उपासना होगी, जिसकी वजह से नदियों के किनारे भारी भीड़ उमड़ने लगी है. इसी बीच पुनपुन थाना के लखनपार में बड़ा हादसा हो गया है. यहां पुनपुन नदी में छठ व्रतियों के साथ नहाने गयी तीन युवतियां पानी में डूब गई. जिसमें ग्रामीणों ने मिशु कुमारी और मेधा कुमारी को बचा लिया जबकि तीसरी युवती शालू कुमारी लापता है.

छठ में मामा के घर आई थी किशोरी: बता दें कि शालू औरंगाबाद के मदनपुर थाना स्थित बतसपुर निवासी रणधीर सिंह की पुत्री है. जो मंगलवार को पुनपुन के लखनपार स्थित डब्लू और बबलू सिंह अपने मामा के यहां छठ पर्व पर आयी थी. लखनपार के डब्लू सिंह की पत्नी प्रतिमा कुमारी छठ व्रत कर रही है. प्रतिमा अपनी पुत्री मिशु कुमारी और चचेरी बहन मेधा के अलावा भांजी शालू के साथ पुनपुन नदी में स्नान करने गई थी.

दो की बची जान, एक लापता: वहीं स्नान के दौरान शालू के साथ मिशु और मेधा डूबने लगीं. जहां स्थानीय लोगों ने दोनों किशोरियों को बचा लिया लेकिन शालू गहरे पानी में चली गई और डूब गई. बीते रात से ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच तलाश कर रही है. वहीं सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ पूरी टीम भी पहुंच गई है. घटना को लेकर पुनपुन थानाध्यक्ष बेबी कुमारी ने बताया कि तीन किशोरियों के डूबने की सूचना मिली थी, जिसमें दो को बचा लिया गया है और एक की तलाश जारी है.

"लखनपार में पुनपुन नदी में तीन किशोरियां डूब गई थी, दो लोगों को बचा लिया गया है, एक की तलाश की जा रही है."-बेबी कुमारी, थानाध्यक्ष, पुनपुन

पढ़ें-थर्माकोल की नाव पर सवार होकर पार कर रहे थे नदी.. बीच मझधार में पलटी

मसौढ़ी: बिहार में छठ पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर है. आज अस्ताचलगामी सूर्य की उपासना होगी, जिसकी वजह से नदियों के किनारे भारी भीड़ उमड़ने लगी है. इसी बीच पुनपुन थाना के लखनपार में बड़ा हादसा हो गया है. यहां पुनपुन नदी में छठ व्रतियों के साथ नहाने गयी तीन युवतियां पानी में डूब गई. जिसमें ग्रामीणों ने मिशु कुमारी और मेधा कुमारी को बचा लिया जबकि तीसरी युवती शालू कुमारी लापता है.

छठ में मामा के घर आई थी किशोरी: बता दें कि शालू औरंगाबाद के मदनपुर थाना स्थित बतसपुर निवासी रणधीर सिंह की पुत्री है. जो मंगलवार को पुनपुन के लखनपार स्थित डब्लू और बबलू सिंह अपने मामा के यहां छठ पर्व पर आयी थी. लखनपार के डब्लू सिंह की पत्नी प्रतिमा कुमारी छठ व्रत कर रही है. प्रतिमा अपनी पुत्री मिशु कुमारी और चचेरी बहन मेधा के अलावा भांजी शालू के साथ पुनपुन नदी में स्नान करने गई थी.

दो की बची जान, एक लापता: वहीं स्नान के दौरान शालू के साथ मिशु और मेधा डूबने लगीं. जहां स्थानीय लोगों ने दोनों किशोरियों को बचा लिया लेकिन शालू गहरे पानी में चली गई और डूब गई. बीते रात से ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच तलाश कर रही है. वहीं सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ पूरी टीम भी पहुंच गई है. घटना को लेकर पुनपुन थानाध्यक्ष बेबी कुमारी ने बताया कि तीन किशोरियों के डूबने की सूचना मिली थी, जिसमें दो को बचा लिया गया है और एक की तलाश जारी है.

"लखनपार में पुनपुन नदी में तीन किशोरियां डूब गई थी, दो लोगों को बचा लिया गया है, एक की तलाश की जा रही है."-बेबी कुमारी, थानाध्यक्ष, पुनपुन

पढ़ें-थर्माकोल की नाव पर सवार होकर पार कर रहे थे नदी.. बीच मझधार में पलटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.