उदयपुर. जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत होने हो गई है. उदयपुर के सायरा थाना इलाके का पूरा मामला बताया जा रहा है. सायरा थाना क्षेत्र के रावछ ग्राम पंचायत के खेत के रुपणिया धरा नदी पर नहाने गई तीन बहनों की पानी में डूबने से मौत हो गई.तीन बहनों की एक साथ हुई मौत से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में सविता कुंवर ढाई वर्ष और रीना कुमारी 4 वर्ष पिता ओमप्रकाश गरासिया व मेहमान आई बहन प्यारी गरासिया की लड़की जलन 4 वर्ष को घर पर अकेला छोड़कर पूरे परिवार के साथ खेतों पर काम करने गए थे. तेज गर्मी होने के चलते तीनों मासूम खेल-खेल में खेलते हुए नदी के पास पहुंच गई. नदी में नहाने उतरी जहां एक के बाद एक तीनों पानी में डूब गई. नदी की ओर से घर आ रहे मंसाराम गरासिया ने तीनों के कपड़े नदी किनारे देखे. परिवार के लोग उधर बच्चों को ढूंढ रहे थे. तो मंशाराम ने तीनों लड़कियों के कपड़े नदी पर होने के बारे में बताया जिसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों के नदी के पास पहुंचने पर तीनों बच्चिों के शव पानी में तैरते हुए दिखाई पड़े.
पढ़ें: बालेसर में गाड़ी से काली फिल्म हटाने का लेकर बवाल, ग्रामीण और पुलिस भिड़े
ग्रामीणों की सूचना पर सायरा थानाधिकारी प्रवीण सिंह जुगनावत जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को नदी से बाहर निकलवाकर सायरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां मृतक के पिता ओमप्रकाश गरासिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों शवों का गमगीन माहौल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किये वहीं मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.