ETV Bharat / state

आगरा में गाय बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन दोस्तों की मौत - road accident in agra

आगरा में गाय बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई.

Etv Bharat
Three friends died while saving cow (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 8:25 AM IST

आगरा: जिले में बाह के गांव बिजकौली में सोमवार देर रात तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गये. जिससे कार में फंसे तीन दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. आवारा गोवशं को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई थी. जिसमें तीर्थराज बटेश्वर में दर्शन करके तीनों युवक हादसे का शिकार हो गए. हादसे की खबर जब तीनों दोस्त के परिजन को मिली, तो घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिए हैं.

बता दें कि, बासौनी थाना क्षेत्र के गांव पुरा नीमडाडा निवासी विपिन (26) पुत्र सुरेश, श्याम सुंदर (30) पुत्र राम अवतार, सूरज (22) पुत्र मुन्नालाल तीन दोस्त थे. तीनों दोस्त सोमवार रात करीब 9.30 बजे के करीब कार से बटेश्वर की ओर से घर लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया, कि कार तेज रफ्तार से दौड़ रही थी. तभी कार के आगे गाय सड़क पर आ गई. जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इस दौरान तेज धमाका हुआ. जिसकी आवाज सुनकर ग्रामीण मदद के लिए मौके पर पहुंचे. कार के परखच्चे उड़ गए थे. कार में सवार तीन दोस्त फंस गए. सूचना पर बाह थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़े-फर्रुखाबाद में मां-बेटे को तेज रफ्तार कंटेनर ने कुचला, दोनों की हुई मौत


ग्रामीणों ने कार से युवकों को बाहर निकाला: बाह थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह ने बताया, कि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे तीनों दोस्त बमुश्किल बाहर निकाले. उन्हें तत्काल एंबुलेंस से बाह सीएचसी भिजवाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने तीनों दोस्तों को मृत घोषित कर दिया. तीनों के शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए गए हैं. हादसे की सूचना पर तीनों युवकों के परिजन आ गए हैं.

यह भी पढ़े-दर्दनाक हादसा: कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर बेकाबू कार ने युवक को रौंदा, ग्रामीणों ने NH जामकर की जमकर तोड़फोड़ - Road accident in Kanpur

आगरा: जिले में बाह के गांव बिजकौली में सोमवार देर रात तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गये. जिससे कार में फंसे तीन दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. आवारा गोवशं को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई थी. जिसमें तीर्थराज बटेश्वर में दर्शन करके तीनों युवक हादसे का शिकार हो गए. हादसे की खबर जब तीनों दोस्त के परिजन को मिली, तो घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिए हैं.

बता दें कि, बासौनी थाना क्षेत्र के गांव पुरा नीमडाडा निवासी विपिन (26) पुत्र सुरेश, श्याम सुंदर (30) पुत्र राम अवतार, सूरज (22) पुत्र मुन्नालाल तीन दोस्त थे. तीनों दोस्त सोमवार रात करीब 9.30 बजे के करीब कार से बटेश्वर की ओर से घर लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया, कि कार तेज रफ्तार से दौड़ रही थी. तभी कार के आगे गाय सड़क पर आ गई. जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इस दौरान तेज धमाका हुआ. जिसकी आवाज सुनकर ग्रामीण मदद के लिए मौके पर पहुंचे. कार के परखच्चे उड़ गए थे. कार में सवार तीन दोस्त फंस गए. सूचना पर बाह थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़े-फर्रुखाबाद में मां-बेटे को तेज रफ्तार कंटेनर ने कुचला, दोनों की हुई मौत


ग्रामीणों ने कार से युवकों को बाहर निकाला: बाह थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह ने बताया, कि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे तीनों दोस्त बमुश्किल बाहर निकाले. उन्हें तत्काल एंबुलेंस से बाह सीएचसी भिजवाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने तीनों दोस्तों को मृत घोषित कर दिया. तीनों के शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए गए हैं. हादसे की सूचना पर तीनों युवकों के परिजन आ गए हैं.

यह भी पढ़े-दर्दनाक हादसा: कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर बेकाबू कार ने युवक को रौंदा, ग्रामीणों ने NH जामकर की जमकर तोड़फोड़ - Road accident in Kanpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.