ETV Bharat / state

लिफ्ट देकर ठगी करने वाले तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार, छानबीन में 70,000 से अधिक कैश बरामद - Fraud Arrested In Noida - FRAUD ARRESTED IN NOIDA

दादरी नगर पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले लोगों को अपनी कार में लिफ्ट देते और फिर उनके साथ धोखाधड़ी करते थे. पीड़ित की शिकायत के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ठगी करने वाले तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार
ठगी करने वाले तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 10, 2024, 8:40 PM IST

ग्रेटर नोएडा : दादरी पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के मोहना गांव निवासी शमशाद, गाजियाबाद के विजयनगर निवासी अश्वनी उर्फ अंकित और गाजियाबाद के विजयनगर निवासी मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है. उनके कब्जे से कैश, एक कार, एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए गए. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले लोगों को अपनी कार में लिफ्ट देते और फिर उन्हें धोखा देकर अपनी वारदात को अंजाम देते थे.

ये भी पढ़ें : हिंडन नदी में कूदा प्रेमी जोड़ा, युवक की मौत, चार साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि 5 मई को पीड़ित ने अपने बयान में कहा कि आरोपी ने उससे 72,200 रुपये की ठगी की और फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाशी शुरू की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को तीनों शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने चार-पांच दिन पहले भी जारचा मोड़ दादरी से एक व्यक्ति को अपनी कार में बैठाया था. जहां आरोपियों ने पीड़िता को बताया कि वे क्राइम ब्रांच के सदस्य हैं.

बताया गया कि नोएडा में 40 हजार रुपये के नकली नोट मिले हैं. इसके बाद आरोपी पीड़ित से अपने पैसे की जांच करने के लिए भी कहता है कि कहीं यह नकली तो नहीं है. इस पर पीड़ित ने उसे 72,200 रुपये का चेक दे दिया.जब पीड़ित ने रुपए मांगे तो आरोपी ने यह बोलकर मना कर दिया कि तुम्हारे रुपए तुम्हारे बैग में रख दिए हैं. इसके बाद आरोपी पीड़ित व्यक्ति को शाहपुर के छोड़कर खुद फरार हो गया. थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों पर अलग-अलग थानों में आधे दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है. फिलहाल, पुलिस इस गिरोह के अन्य आरोपी को भी खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें : AATS ने ऑटो ल‍िफ्टर गैंग के सरगना को साथी समेत दबोचा, चोरी के 5 वाहन बरामद

ग्रेटर नोएडा : दादरी पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के मोहना गांव निवासी शमशाद, गाजियाबाद के विजयनगर निवासी अश्वनी उर्फ अंकित और गाजियाबाद के विजयनगर निवासी मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है. उनके कब्जे से कैश, एक कार, एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए गए. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले लोगों को अपनी कार में लिफ्ट देते और फिर उन्हें धोखा देकर अपनी वारदात को अंजाम देते थे.

ये भी पढ़ें : हिंडन नदी में कूदा प्रेमी जोड़ा, युवक की मौत, चार साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि 5 मई को पीड़ित ने अपने बयान में कहा कि आरोपी ने उससे 72,200 रुपये की ठगी की और फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाशी शुरू की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को तीनों शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने चार-पांच दिन पहले भी जारचा मोड़ दादरी से एक व्यक्ति को अपनी कार में बैठाया था. जहां आरोपियों ने पीड़िता को बताया कि वे क्राइम ब्रांच के सदस्य हैं.

बताया गया कि नोएडा में 40 हजार रुपये के नकली नोट मिले हैं. इसके बाद आरोपी पीड़ित से अपने पैसे की जांच करने के लिए भी कहता है कि कहीं यह नकली तो नहीं है. इस पर पीड़ित ने उसे 72,200 रुपये का चेक दे दिया.जब पीड़ित ने रुपए मांगे तो आरोपी ने यह बोलकर मना कर दिया कि तुम्हारे रुपए तुम्हारे बैग में रख दिए हैं. इसके बाद आरोपी पीड़ित व्यक्ति को शाहपुर के छोड़कर खुद फरार हो गया. थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों पर अलग-अलग थानों में आधे दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है. फिलहाल, पुलिस इस गिरोह के अन्य आरोपी को भी खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें : AATS ने ऑटो ल‍िफ्टर गैंग के सरगना को साथी समेत दबोचा, चोरी के 5 वाहन बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.