ETV Bharat / state

बिजली के टूटे तार के संपर्क में आने से झुलसे पटना नगर निगम के कर्मचारी, एक की मौत, दो की हालत गंभीर - Patna Municipal Corporation

सड़क पर गिरे बिजली के तार के संपर्क में आने से पटना नगर निगम के तीन कर्मचारी झुलस गये. जिसमें एक की मौत हो गयी, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना से नाराज लोगों ने पटना में एनएच-30 को जाम कर हंगामा किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2024, 8:35 PM IST

पटना : बिजली के टूटे तार के संपर्क में आने के बाद पटना नगर निगम के एक कर्मचारी की झुलसकर मौत हो गयी. घटना अगमकुआं थाना इलाके के नंदलाल छपरा की है, जहां कूड़ा-कचरा हटाने के दौरान पटना नगर निगम के आउट सोर्सिंग कर्मचारी बिजली के टूटे तार की चपेट में आ गये. इस हादसे में 3 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गये, जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

दो कर्मचारियों की हालत गंभीर : हादसे में 2 अन्य कर्मचारी भी गंभीर रूप से झुलस गये. दोनों कर्मचारियों को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के बाद नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए और नंदलाल-छपरा के पास एनएच-30 को जाम कर दिया. लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और मुआवजे की मांग की.

जाम से परेशान हुए परीक्षार्थी : एनएच-30 पर हंगामे और जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम के कारण आवाजाही पूरी तरह बंद हो गयी, जिससे आम लोगों के साथ-साथ मैट्रिक के परीक्षार्थियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. जाम की खबर पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. आखिरकार मुआवजे के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा कम हुआ और जाम खत्म हुआ.

बिजली विभाग को सजग रहने की जरूरत : बता दें कि आए दिन बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है. आज भी बिजली विभाग की लापरवाही ने एक शख्स की जान ले ली. ऐसे में बेहद सजगता की जरूरत है.

पटना : बिजली के टूटे तार के संपर्क में आने के बाद पटना नगर निगम के एक कर्मचारी की झुलसकर मौत हो गयी. घटना अगमकुआं थाना इलाके के नंदलाल छपरा की है, जहां कूड़ा-कचरा हटाने के दौरान पटना नगर निगम के आउट सोर्सिंग कर्मचारी बिजली के टूटे तार की चपेट में आ गये. इस हादसे में 3 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गये, जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

दो कर्मचारियों की हालत गंभीर : हादसे में 2 अन्य कर्मचारी भी गंभीर रूप से झुलस गये. दोनों कर्मचारियों को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के बाद नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए और नंदलाल-छपरा के पास एनएच-30 को जाम कर दिया. लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और मुआवजे की मांग की.

जाम से परेशान हुए परीक्षार्थी : एनएच-30 पर हंगामे और जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम के कारण आवाजाही पूरी तरह बंद हो गयी, जिससे आम लोगों के साथ-साथ मैट्रिक के परीक्षार्थियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. जाम की खबर पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. आखिरकार मुआवजे के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा कम हुआ और जाम खत्म हुआ.

बिजली विभाग को सजग रहने की जरूरत : बता दें कि आए दिन बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है. आज भी बिजली विभाग की लापरवाही ने एक शख्स की जान ले ली. ऐसे में बेहद सजगता की जरूरत है.

ये भी पढ़ें :-

Patna News : करंट लगने से मां-बेटी की मौत, खेत में पड़े नंगे तार पर रख दिया था पांव

Patna News: नौबतपुर में करंट लगने से छात्र की मौत, इंटर की परीक्षा देकर लौट रहा था घर

पटना में करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत, आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.