ETV Bharat / state

नर्स के साथ दुर्व्यवहार करने वाले तीन कर्मी बर्खास्त, कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखा गया पत्र - Three Employees Dismissed

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 24, 2024, 10:48 PM IST

Misbehavior with nurse in Palamu. एमएमसीएच में नर्स से दुर्व्यवहार करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. एनजीओ के तीन कर्मियों की छुट्टी कर दी गई है. साथ ही मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को पत्राचार किया गया है.

Misbehavior With Nurse In Palamu
नर्स के साथ दुर्व्यवहार मामले की जांच करते पुलिस पदाधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)

पलामूः मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आदिवासी नर्स के साथ दुर्व्यवहार करने वाले तीनों कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही तीनों कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस को विभाग ने लिखा है.

एनजीओ के तीन कर्मियों ने किया था दुर्व्यवहार

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में नवीन कुमार नामक एक कर्मी ने एक आदिवासी नर्स का हाथ मरोड़ दिया था, जबकि बीच-बचाव करने आए दो अन्य कर्मियों ने कहा था कि हाथ मरोड़ा है रेप और मर्डर नहीं किया है. मामले में नर्स ने पदाधिकारियों को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी.

जांच में सही पाया गया नर्स का आरोप

मामले की शिकायत मिलने के बाद पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एचओडी डॉ विजेता, डॉ एसएस होरो और एएनएम शिला कुमारी के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की थी. जांच टीम ने पीड़िता से पूछताछ की और मामले की विस्तार से जानकारी ली. टीम ने जांच के दौरान आरोपों को सही पाया और मामले में कार्रवाई की अनुशंसा की.

एनजीओ ने तीनों कर्मियों को किया बर्खास्त

पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग ने तीनों कर्मियों पर कार्रवाई के लिए एनजीओ को लिखा था. जानकारी मिलने पर एनजीओ ने तीनों कर्मियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है.

कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखा गया पत्र

इस संबंध में पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तीनों कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है. पूरे मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को भी पत्राचार किया गया है. इधर, मामले में पलामू डीसी और एसपी ने भी संज्ञान लिया था और रिपोर्ट मांगी थी. मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम भी एमएमसीएच गई थी.

ये भी पढ़ें-

पलामू के मेडिकल कॉलेज में महिला नर्स से दुर्व्यवहार मामले की हाई लेवल जांच, एनजीओ कर्मी पर है आरोप - Misbehave with women

दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओपीडी सेवा ठप, डॉक्टर से मारपीट में कार्रवाई न होने से पर किया कार्य बहिष्कार - Doctors Protest in Dumka

पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों से शराबी युवकों ने किया दुर्व्यवहार, पुलिस पर भी किया हमला

पलामूः मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आदिवासी नर्स के साथ दुर्व्यवहार करने वाले तीनों कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही तीनों कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस को विभाग ने लिखा है.

एनजीओ के तीन कर्मियों ने किया था दुर्व्यवहार

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में नवीन कुमार नामक एक कर्मी ने एक आदिवासी नर्स का हाथ मरोड़ दिया था, जबकि बीच-बचाव करने आए दो अन्य कर्मियों ने कहा था कि हाथ मरोड़ा है रेप और मर्डर नहीं किया है. मामले में नर्स ने पदाधिकारियों को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी.

जांच में सही पाया गया नर्स का आरोप

मामले की शिकायत मिलने के बाद पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एचओडी डॉ विजेता, डॉ एसएस होरो और एएनएम शिला कुमारी के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की थी. जांच टीम ने पीड़िता से पूछताछ की और मामले की विस्तार से जानकारी ली. टीम ने जांच के दौरान आरोपों को सही पाया और मामले में कार्रवाई की अनुशंसा की.

एनजीओ ने तीनों कर्मियों को किया बर्खास्त

पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग ने तीनों कर्मियों पर कार्रवाई के लिए एनजीओ को लिखा था. जानकारी मिलने पर एनजीओ ने तीनों कर्मियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है.

कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखा गया पत्र

इस संबंध में पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तीनों कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है. पूरे मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को भी पत्राचार किया गया है. इधर, मामले में पलामू डीसी और एसपी ने भी संज्ञान लिया था और रिपोर्ट मांगी थी. मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम भी एमएमसीएच गई थी.

ये भी पढ़ें-

पलामू के मेडिकल कॉलेज में महिला नर्स से दुर्व्यवहार मामले की हाई लेवल जांच, एनजीओ कर्मी पर है आरोप - Misbehave with women

दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओपीडी सेवा ठप, डॉक्टर से मारपीट में कार्रवाई न होने से पर किया कार्य बहिष्कार - Doctors Protest in Dumka

पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों से शराबी युवकों ने किया दुर्व्यवहार, पुलिस पर भी किया हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.