ETV Bharat / state

बड़ा हादसा : बूंदी में महिला और दो बच्चों की मौत, अनूपगढ़ में माता-पिता के इकलौते बेटे की गई जान - Death Due to Electric Shock - DEATH DUE TO ELECTRIC SHOCK

Big Incident in Bundi, राजस्थान के बूंदी से दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां करंट की चपेट में आने से दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई. वहीं, अनूपगढ़ में घर पर खेलते समय 5 वर्ष के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई, जो अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था.

Big Incident in Bundi
बूंदी में महिला और दो बच्चों की मौत (ETV Bharat Bundi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 26, 2024, 3:39 PM IST

बूंदी हादसे को लेकर बयान, सुनिए (ETV Bharat Bundi)

बूंदी: सदर थाना क्षेत्र की रामनगर गांव में सोमवार को विद्युत लाइन की चपेट में आने से महिला और दो बच्चों की मौत हो गई. हादसे में कर्मा बाई व पुत्र कार्तिक समेत 15 वर्षीय अक्षय कंजर की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर थाना अधिकारी, भगवान सहाय मीणा ने तीनों शवों को एंबुलेंस में रखवा कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

इस दौरान कंजर समुदाय से जुड़े लोगों ने डिस्काम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. हादसे की सूचना पाकर विधायक हरिमोहन शर्मा भी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर उन्होंने डिस्कॉम के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की पैरवी की. मृतकों के परिवारजन महेश वर्मा का आरोप था कि बिजली विभाग के अधिकारियों को विद्युत की झूलती लाइनों को दुरुस्त करने को लेकर कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

पढ़ें : राजस्थान के चाकसू में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत - Four Children Died Due To Drowning

जिसके चलते कंजर समाज के लोगों का बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने व मुआवजा देने की मांग को लेकर जोरदार आक्रोश बना हुआ है. प्लीज उप अधीक्षक अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र रामनगर कॉलोनी में छत की सफाई करते समय एक महिला सहित दो बच्चे करंट की चपेट में आ गए जिनकी मौके परी मौत हो गई. तीनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां तीनों मृतकों का चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है. एहतियात के तौर पर मौके पर डिप्टी अमर सिंह कोतवाल तेजपाल सैनी सदर थाना अधिकारी भगवान सहाय मीणा मौजूद रहे.

अनूपगढ़ में पांच वर्षीय बच्चे की मौत : वहीं, अनूपगढ़ में करंट लगने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चा अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. करंट लगने के बाद बच्चे को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. अनूपगढ़ पुलिस थाना के ASI तुलसीराम ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने पर वे अस्पताल पहुंचे.

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 6 में यह घटना हुई. मृतक बच्चे की मां और बच्चा घर पर थे, जबकि उसके पिता काम के लिए बाहर गए हुए थे. मां रसोई में कार्य कर रही थी और बच्चा जन्माष्टमी की छुट्टी के चलते घर पर खेल रहा था. इसी दौरान अचानक फर्राटे पंखे की चपेट में आ गया और जोरदार करंट लग गया. इसके बाद बच्चा अचेत हो कर गिर गया. मां ने शोर मचाया और पड़ोसियों की सहायता से उसे अपस्ताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी.

बूंदी हादसे को लेकर बयान, सुनिए (ETV Bharat Bundi)

बूंदी: सदर थाना क्षेत्र की रामनगर गांव में सोमवार को विद्युत लाइन की चपेट में आने से महिला और दो बच्चों की मौत हो गई. हादसे में कर्मा बाई व पुत्र कार्तिक समेत 15 वर्षीय अक्षय कंजर की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर थाना अधिकारी, भगवान सहाय मीणा ने तीनों शवों को एंबुलेंस में रखवा कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

इस दौरान कंजर समुदाय से जुड़े लोगों ने डिस्काम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. हादसे की सूचना पाकर विधायक हरिमोहन शर्मा भी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर उन्होंने डिस्कॉम के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की पैरवी की. मृतकों के परिवारजन महेश वर्मा का आरोप था कि बिजली विभाग के अधिकारियों को विद्युत की झूलती लाइनों को दुरुस्त करने को लेकर कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

पढ़ें : राजस्थान के चाकसू में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत - Four Children Died Due To Drowning

जिसके चलते कंजर समाज के लोगों का बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने व मुआवजा देने की मांग को लेकर जोरदार आक्रोश बना हुआ है. प्लीज उप अधीक्षक अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र रामनगर कॉलोनी में छत की सफाई करते समय एक महिला सहित दो बच्चे करंट की चपेट में आ गए जिनकी मौके परी मौत हो गई. तीनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां तीनों मृतकों का चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है. एहतियात के तौर पर मौके पर डिप्टी अमर सिंह कोतवाल तेजपाल सैनी सदर थाना अधिकारी भगवान सहाय मीणा मौजूद रहे.

अनूपगढ़ में पांच वर्षीय बच्चे की मौत : वहीं, अनूपगढ़ में करंट लगने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चा अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. करंट लगने के बाद बच्चे को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. अनूपगढ़ पुलिस थाना के ASI तुलसीराम ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने पर वे अस्पताल पहुंचे.

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 6 में यह घटना हुई. मृतक बच्चे की मां और बच्चा घर पर थे, जबकि उसके पिता काम के लिए बाहर गए हुए थे. मां रसोई में कार्य कर रही थी और बच्चा जन्माष्टमी की छुट्टी के चलते घर पर खेल रहा था. इसी दौरान अचानक फर्राटे पंखे की चपेट में आ गया और जोरदार करंट लग गया. इसके बाद बच्चा अचेत हो कर गिर गया. मां ने शोर मचाया और पड़ोसियों की सहायता से उसे अपस्ताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.