पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में डेंगू ने दस्तक दी है. जिले के शहरी इलाके में अभी तक डेंगू के तीन मरीज मिले हैं. सिविल सर्जन डॉक्टर पीके कनोजिया ने कहा कि डेंगू के मरीज में नॉर्मल लक्षण के देखने को मिले हैं. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है. डेंगू को लेकर जीएमसीएच में 10 बेड, इसके बाद सभी अनुमंडल असपताल में पांच-पांच बेड और पीएचसी में दो-दो बेड की व्यवस्था की गई है.
डेंगू से बचाव ही है सर्वोत्तम उपाय
— State Health Society Bihar (@SHSBihar) July 29, 2024
डेंगू से बचाव हेतु सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें।#dengue#bihargovernment @mangalpandeybjp @BiharHealthDept @IPRDBihar pic.twitter.com/iHqFKBkpww
पूर्णिया में तीन डेंगू के मरीज: बता दें कि तीन डेंगू के मरीज मिलने के बाद लोग काफी डरे हुए हैं. डेंगू के मामलों को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन एक्टिव हो गई है. इसके अलावा अस्पतालों में भी स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक, दवाई की पूरी व्यवस्था की गई है. सिविल सर्जन ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में लगातार फॉगिंग भी कराई जा रही है.
"डेंगू के मरीज में नॉर्मल लक्षण देकने को मिले हैं. मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है. इसके लिए जीएमसीएच में 10 बेड, अनुमंडल असपताल में पांच-पांच बेड और पीएचसी में दो-दो बेड की व्यवस्था की गई है."-डॉ. पी.के. कनोजिया, सिविल सर्जन
डेंगू के रोकथाम में दीजिए हमारा साथ#Dengue #bihargovernment @mangalpandeybjp @IPRDBihar @BiharHealthDept pic.twitter.com/5dubEmX8JX
— State Health Society Bihar (@SHSBihar) July 25, 2024
जानें डॉक्टर की सलाह: सिविल सर्जन ने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. गंदगी से दूर रहे और कोशिश करें कि उनके आसपास गंदगी ना हो. अपने घर के आसपास सड़क किनारे साफ रखें. गंदगी की वजह से इस तरह की बीमारी जल्दी फैलती है. वैसे अस्पताल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर जो 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे इसके साथ डेंगू बीमारी की दवाई उपलब्ध कराई जाएगी.
पढ़ें-शरीर पर मच्छर भगाने वाला तेल लगाने से पाएं छुटकारा, बच्चे-बुजुर्ग भी रहेंगे महफूज, नोट कर लें जादुई ट्रिक - mosquito repellent