जयपुर. जयपुर में पहले 'वेड इन इंडिया' एक्सपो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की महानिदेशक मनीषा सक्सेना और राजस्थान पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने जयपुर के रामबाग पैलेस में कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में 'से आई डू इन इंडिया' नाम से फिल्म का प्रीमियर हुआ. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय, राजस्थान सरकार और फिक्की ने भारत को सर्वश्रेष्ठ 'वेडिंग डेस्टिनेशन' के रूप में प्रदर्शित किया. पर्यटन मंत्रालय की महानिदेशक मनीष सक्सेना ने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास और बेहतर पहुंच 'वेड इन इंडिया' को प्रोत्साहन प्रदान करेगी.
पर्यटन मंत्रालय की महानिदेशक मनीष सक्सेना ने कहा कि भारत के सांस्कृतिक पहलुओं के साथ- साथ देश भर में हो रहे तेजी से बुनियादी ढांचे के विकास, विशेष रूप से पिछले कुछ वर्षों में हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी होने के कारण पहुंच में सुधार और डिजिटल और भौतिक कनेक्टिविटी में सुधार से दुनिया भर में डेस्टिनेशन वेडिंग्स में काफी सहायता मिल रही है. भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की पहल, 'वेड इन इंडिया' एक्सपो का आयोजन ग्रेट इंडिया ट्रैवल के साथ पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की ओर से संयुक्त रूप से किया गया.
इसे भी पढ़ें - अब पैलेस ऑन व्हील्स पर भी होगी डेस्टिनेशन वेडिंग, डिप्टी सीएम दीया कुमारी बोलीं- इससे होगा पर्यटन का विकास
राजस्थान के साथ-साथ ये राज्य भी पसंदीदा डेस्टिनेशन वेडिंग : मनीषा सक्सेना ने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक परंपराओं के अपने अनूठे मिश्रण के साथ शादियों में जादू पैदा कर सकता है. राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश, ओडिशा, हरियाणा, केरल और गोवा वेड-इन-इंडिया के लिए पसंदीदा स्थान हैं. पूर्वोत्तर भी तेजी से एक पसंदीदा डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है. खासकर असम के चाय बागान, दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, मिजोरम और मणिपुर.
भारत की जी 20 अध्यक्षता के दौरान गोवा में आयोजित G20 टूरिज्म ग्रुप की बैठकों में से एक का अनुभव साझा करते हुए मनीषा सक्सेना ने कहा, "हमने 500 वर्ष पुराने घर में सभी मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधियों की मेजबानी की, जिसमें 200 साल पुरानी कटलरी रखी हुई है. भारत में ऐसी कई तरह की संपत्तियां हैं. हम पर्यटन मंत्रालय में मूर्त और अमूर्त दोनों संपत्तियों के इस भंडार का दस्तावेजीकरण करने की प्रक्रिया में हैं.
सेलिब्रिटी शादियों के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन बना राजस्थान : राजस्थान पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार को पहली बार 'वेड इन इंडिया' एक्सपो आयोजित करने की प्रसन्नता है. राजस्थान अपनी राजश्री और भव्य सेटिंग के कारण लंबे समय से सेलिब्रिटी शादियों के लिए एक पसंदीदा डेस्टिनेशन रहा है. राज्य के शानदार महल, किले और हवेलियां, जिन्हें लक्जरी हेरिटेज होटलों में बदल दिया गया है. वे इन भव्य समारोहों के लिए एक राजसी पृष्ठभूमि प्रदान करते हैं. राजस्थान का विश्व स्तरीय आतिथ्य, पारंपरिक व्यंजन और जीवंत मनोरंजन कपल्स और उनके मेहमानों के लिए अविस्मरणीय अनुभव बनाते हैं.
इसे भी पढ़ें - भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग का नया हॉटस्पॉट बना मुकेश अंबानी का Jio World Garden
'से आई डू इन इंडिया' नामक 'वेड इन इंडिया' फिल्म का प्रीमियर : एक्सपो में फिक्की वेडिंग टूरिज्म टास्कफोर्स के अध्यक्ष और वेडिंग लाइन के प्रबंध निदेशक चेतन वोहरा ने कहा, "आतिथ्य हर भारतीय की रगों में दौड़ता है और हम एक ही विश्वास के साथ बड़े हुए हैं, हर अतिथि के लिए अपना दिल और अपना घर इस तरह खोलना जैसे कि वे भगवान हों - जिसे हम "अतिथि देवो भव" कहते हैं. वेड इन इंडिया समिट इस सपने को साकार करने में हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है." 'से आई डू इन इंडिया' नामक 'वेड इन इंडिया' फिल्म का प्रीमियर आयोजित किया गया, जिसमें वेडिंग्स के लिए भारत के खूबसूरत स्थलों और आर्किटेक्चरल चमत्कारों को प्रदर्शित किया गया, जिसने यहां उपस्थित दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं.
ग्रामीण राजस्थान में शादी के साथ-साथ हनीमून की संभावनाओं के बारे में बताया : राजस्थान के जयपुर, उदयपुर एवं जोधपुर जैसे प्रमुख शहर शादियों के लिए पहले से ही भारतीयों और विदेशियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इसी पर आधारित 'रोमांस इन राजस्थान' शीर्षक से एक ऑडियो-विजुअल प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया, जिसके जरिए ग्रामीण राजस्थान में शादी के साथ-साथ हनीमून की संभावनाओं के बारे में बताया गया.
इसे भी पढ़ें - Special: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान टॉप ट्रेंड पर, पावणों को खूब भाई धोरों की धरती
भारत को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने पर चर्चा : दिनभर कई पैनल डिस्कशन आयोजित किए गए, जिनमें 'इंडिया अवेट्स यूः इवेल्यूएटिंग द रेडीनेस ऑफ इंडियाज वेडिंग इकोसिस्टम टू फेस इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन'; 'लोकल बट ग्लोबलः इंडिया इन द न्यूज'; 'सैशन विद इंटरनेशनल वेडिंग प्लानर्स' और 'गेटिंग इंस्पायर्डः एनलाइजिंग सक्सेस स्टोरीज एंड चैलेंजेज' कुछ प्रमुख विषय थे. इनमें विशेषज्ञों ने भारत को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में देश की तैयारियों और अवसरों पर चर्चा की.