रायपुर: ऑल इंडिया प्रिंट साउथ 2024 का तीन दिवसीय आयोजन हैदराबाद में होना है. यह आयोजन 9 से 11 नवंबर 2024 तक होगा. इस एग्जीबिशन में हाईटेक प्रिंटिंग मशीन जो अलग-अलग देश में बने हैं, उनको इस प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा. एक्सपो का फायदा प्रिंटिंग के व्यवसाय में व्यापार करने वाले लोगों को मिलेगा. इस एग्जीबिशन में प्रिंटिंग के व्यवसाय से जुड़े लोगों को नवीनतम टेक्नोलॉजी की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में इस व्यापार को आगे कैसे बढ़ाया जाए इस दिशा पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी. आयोजन तेलंगाना आफसेट प्रिंटर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है. जिसमें छत्तीसगढ़ प्रिंटर्स संगठन सह प्रायोजक के रूप में काम करेगा. इस एग्जीबिशन में 350 से भी अधिक प्रकार की प्रिंटिंग से संबंधित मशीनों को शामिल किया जाएगा.
ऑल इंडिया प्रिंट साउथ 2024 एक्सपो: तेलंगाना आफ़सेट प्रिंटर्स एसोसिएशन के नेशनल कोऑर्डिनेटर दयाकर रेड्डी ने बताया कि एग्जीबिशन को आयोजित करने के पीछे मुख्य उद्देश्य यही है कि नया टेक्नोलॉजी क्या है किस तरह से हमें अपडेट होना है. इसकी जानकारी के लिए एग्जिबिशन आयोजित की जाती है. इस एग्जीबिशन में देश के अलग-अलग राज्यो से एक्जीबिटर आएंगे, उनसे मिलने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही इस एग्जीबिशन में अलग-अलग देश के आधुनिक टेक्नोलॉजी की 350 प्रिंटिंग मशीन को देखने का मौका भी मिलेगा.
जापान,कोरिया, चीन की मशीनें होंगी शामिल: दयाकर रेड्डी ने बताया कि मौजूदा स्थिति में किस तरह की प्रिंटिंग मशीन का चलन है, जिसमें प्रिंटर्स अपना पैसा इन्वेस्ट करके अपने रोजगार को नई दिशा दे सकते हैं. जो मशीन प्रिंटर्स के द्वारा 15 साल पहले प्रिंटिंग के लिए खरीदी गई थी वह आज की तारीख में पुरानी हो चुकी है. ऐसे में अपडेट होना भी जरूरी है. उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी के साथ ही कस्टमर में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. एग्जीबिशन में भारत के साथ ही जापान कोरिया चीन जैसे देश के लगभग 350 प्रिंटिंग मशीन रहेंगी.
व्यापारियों को मिलेगा फायदा: छत्तीसगढ़ प्रिंटर्स एसोसिएशन के सचिव सुजीत चौरसिया ने बताया कि लगातार प्रिंटिंग इंडस्ट्री बढ़ रही है. ऐसे में नई टेक्नोलॉजी को देखने के लिए हमें एग्जिबिशन की जरूरत पड़ती है. छत्तीसगढ़ से जितने भी प्रिंटर्स जाएंगे उन्हें वहां नई चीज लाइव देखने को मिलेगी. इसके साथ ही जो सप्लायर है उनसे मिलने का भी मौका मिलेगा. हम अपनी पसंद के प्रिंटिंग मशीन खरीद सकते हैं. प्रिंटिंग मशीन अगर प्रिंटर्स खरीद नहीं पता है तो वहां किस तरह की टेक्नोलॉजी की मशीन है, वर्तमान समय में काम कर रही है उसको जानने और समझने का मौका मिलेगा.