ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में बंधे 220 जोड़े, नक्सल पीड़ित परिवार के घर आई खुशी - MUKHYAMANTRI KANYA VIVAH YOJNA

दंतेवाड़ा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 220 जोड़ों का विवाह हुआ.जिसमें नक्सल पीड़ित परिवार ने भी शादी की.

Mukhyamantri kanya Vivah Yojna
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में बंधे 220 जोड़े (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 220 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे.इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार गांव, गरीब और किसानों के हित में अनेक योजनाएं संचालित कर रही है. इन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर निर्धन परिवारों को विकास की ओर अग्रसर होने का अवसर मिल रहा है.

नक्सल पीड़ित परिवार ने भी किया विवाह : आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में तीन जोड़े ईसाई धर्म से संबंधित थे. जिनका हिंदू धर्म के रीति रिवाज से विवाह किया. मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अंतर्गत नक्सल पीड़ित दंपती ने भी इस योजना का लाभ उठाते हुए सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया.विवाह के बाद नव वर वधुओं के बैंक खातों में 35 हजार रुपए की राशि का अंतरण भी किया गया. इस दौरान नियद नेल्लानार ग्राम धुरली के दो जोड़े भी हुए सामूहिक विवाह से लाभान्वित हुए हैं.

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में बंधे 220 जोड़े (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

नक्सलियों ने मेरे पिता को मार दिया था. इसके बाद भरण पोषण माता ने किया है. आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत मेरा विवाह संपन्न हुआ. जिसके लिए मैं जिला प्रशासन सरकार को धन्यवाद देता हूं- सुमिति भास्कर,लाभार्थी



दंतेवाड़ा जिले के दूरस्थ क्षेत्र में सामूहिक कन्या विवाह में 220 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधकर गृहस्थ जीवन में कदम रख रहे हैं. यह सब राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से हो सका है.इसके अलावा महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कर्मचारी भी बधाई के पात्र हैं. जिन्होंने ग्रामों पारा, टोले, मोहल्लों से विवाह योग्य युवक युवतियों का पंजीयन कर सामूहिक विवाह से लाभान्वित किया.

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 12 जोड़े शादी के बंधन में बंधे

मुख्यमंत्री कन्या विवाह में नई पहल, सात के बजाय नौ वचनों के साथ जोड़ों ने लिए सात फेरे

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में 40 जोड़ों ने लिए एक साथ 7 फेरे

दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 220 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे.इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार गांव, गरीब और किसानों के हित में अनेक योजनाएं संचालित कर रही है. इन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर निर्धन परिवारों को विकास की ओर अग्रसर होने का अवसर मिल रहा है.

नक्सल पीड़ित परिवार ने भी किया विवाह : आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में तीन जोड़े ईसाई धर्म से संबंधित थे. जिनका हिंदू धर्म के रीति रिवाज से विवाह किया. मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अंतर्गत नक्सल पीड़ित दंपती ने भी इस योजना का लाभ उठाते हुए सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया.विवाह के बाद नव वर वधुओं के बैंक खातों में 35 हजार रुपए की राशि का अंतरण भी किया गया. इस दौरान नियद नेल्लानार ग्राम धुरली के दो जोड़े भी हुए सामूहिक विवाह से लाभान्वित हुए हैं.

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में बंधे 220 जोड़े (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

नक्सलियों ने मेरे पिता को मार दिया था. इसके बाद भरण पोषण माता ने किया है. आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत मेरा विवाह संपन्न हुआ. जिसके लिए मैं जिला प्रशासन सरकार को धन्यवाद देता हूं- सुमिति भास्कर,लाभार्थी



दंतेवाड़ा जिले के दूरस्थ क्षेत्र में सामूहिक कन्या विवाह में 220 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधकर गृहस्थ जीवन में कदम रख रहे हैं. यह सब राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से हो सका है.इसके अलावा महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कर्मचारी भी बधाई के पात्र हैं. जिन्होंने ग्रामों पारा, टोले, मोहल्लों से विवाह योग्य युवक युवतियों का पंजीयन कर सामूहिक विवाह से लाभान्वित किया.

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 12 जोड़े शादी के बंधन में बंधे

मुख्यमंत्री कन्या विवाह में नई पहल, सात के बजाय नौ वचनों के साथ जोड़ों ने लिए सात फेरे

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में 40 जोड़ों ने लिए एक साथ 7 फेरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.