दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल इलाकों से अब सुखद तस्वीरें निकलना शुरु हो गई हैं. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन के एक साल में नक्सल उग्रवाद के कदम पीछे हट रहे हैं. साथ ही नक्सल पीड़ित जिंदगी की नई शुरुआत करने की तरफ अपना पहला कदम बढ़ा चुकें हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के कार्यकाल में नक्सल प्रभावित गांव अब खुशहाल हो रहे हैं. दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के मेंढका डोबरा मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिलेभर के 220 वर वधु परिणय सूत्र में बंधे.
इन्हीं में से एक जोड़ा पूवर्ती गांव का है. पूवर्ती नक्सली हिड़मा और देवा का गांव है. सरकार बदलने के बाद अब पूवर्ती की तस्वीर बदल रही है. कैम्प खुलने के बाद पूवर्ती के लोग भयमुक्त जी रहे हैं. सरकार की योजनाएं उनका जीवन बदल रही है. जिसके कारण अब पूवर्ती में तैनात जवान ने एक नक्सल पीड़िता के साथ शादी रचाकर नई जीवन की शुरुआत की है. इन 220 जोड़ों में नियद नेल्ला नार गांव के दो जोड़ों ने भी सात जन्मों तक साथ रहने की कसम खाई है. छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय सरकार आने बाद नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई से ग्रामीणों का हौंसला लगातार बढ़ रहा है.
नक्सल पीड़ित परिवार ने भी किया विवाह : आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में तीन जोड़े ईसाई धर्म से संबंधित थे. जिनका हिंदू धर्म के रीति रिवाज से विवाह किया. मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अंतर्गत नक्सल पीड़ित दंपती ने भी इस योजना का लाभ उठाते हुए सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया.विवाह के बाद नव वर वधुओं के बैंक खातों में 35 हजार रुपए की राशि का अंतरण भी किया गया. इस दौरान नियद नेल्लानार ग्राम धुरली के दो जोड़े भी हुए सामूहिक विवाह से लाभान्वित हुए हैं.
नक्सलियों ने मेरे पिता को मार दिया था. इसके बाद भरण पोषण माता ने किया है. आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत मेरा विवाह संपन्न हुआ. जिसके लिए मैं जिला प्रशासन सरकार को धन्यवाद देता हूं- सुमिति भास्कर,लाभार्थी
दंतेवाड़ा जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 220 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे.इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार गांव, गरीब और किसानों के हित में अनेक योजनाएं संचालित कर रही है. इन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर निर्धन परिवारों को विकास की ओर अग्रसर होने का अवसर मिल रहा है.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 12 जोड़े शादी के बंधन में बंधे
मुख्यमंत्री कन्या विवाह में नई पहल, सात के बजाय नौ वचनों के साथ जोड़ों ने लिए सात फेरे
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में 40 जोड़ों ने लिए एक साथ 7 फेरे