देहरादून: 4 अक्टूबर (शुक्रवार) से बन्नू ग्राउंड में तीन दिवसीय एशिया एग्री हॉर्टी और ऑर्गेनिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत करने जा रहे हैं. इस प्रदर्शनी में देश के अलग-अलग राज्यों से करीब 150 कंपनियों के साथ-साथ भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के विभाग भाग ले रहे हैं.
प्रदर्शनी में 150 स्टॉल लगाए जाएंगे: लघु उद्योग भारती उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह तोमर ने बताया कि प्रदर्शनी में कृषि बागवानी से संबंधित जानकारी के साथ-साथ सरकारी विभागों द्वारा जनता के हितों में चलाई जा रही योजनाओं को भी प्रदर्शित किया जाएगा. प्रदर्शनी में करीब 150 स्टॉल लगाए जाएंगे. इसके अलावा हमारे जीवन में जैविक उत्पादों की महत्ता के विषय पर भी सेमिनार आयोजित होंगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 150 कंपनियों के इस कार्यक्रम में शामिल होने से उत्तराखंड की प्राकृतिक व्यवस्थाओं को विज्ञान का दृष्टिकोण प्राप्त होगा.
देहरादून में पहली बार आयोजित हो रही प्रदर्शनी: विजय सिंह तोमर ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से ना केवल हमारा जनमानस लाभान्वित होगा, बल्कि विकसित उत्तराखंड के रोड मैप में इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित होने जा रही है. आयोजकों के मुताबिक इससे पहले यह प्रदर्शनी हरिद्वार में लगाई जाती थी, लेकिन पहली बार इस प्रदर्शनी का आयोजन देहरादून में होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें-