नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो कुख्यात अपराधी के गिरोह से प्रेरित होकर अपराध की दुनिया में नाम बनाना चाहते थे. आरोपियों की पहचान शुभम उर्फ सूबी, दानिश उर्फ पव्वा और कुमार के रूप में की गई है. इसमें से शुभम पहले से नौ आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है और वह महरौली थाने का घोषित बैड कैरेक्टर भी है.
आरोपियों के पास से एक ऑटोमैटिक पिस्टल, दो सिंगल शॉट देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक कार बरामद की गई है. डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों को रोकने और अवैध हथियार डीलरों पर लगाम लगाने के लिए एक टीम का गठन किया गया था. इसी कड़ी में टीम ने अपराध में लिप्त लोगों पर पैनी नजर रखना शुरू किया था. वहीं, इन तीनों अपराधियों की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें हनीट्रैप का इस्तेमाल कर बुलाया.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, जब्त शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए, ट्रक के साथ एक गिरफ्तार
इसके बाद टीम को अपराधी अवैध हथियार लेकर अंधेरिया मोड़, महरौली के पास आने वाला है. इस जानकारी को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया, जिसके बाद टीम ने अंधेरिया मोड़ के पास जाल बिछाया. रात करीब 1:40 बजे एक संदिग्ध कार अंधेरिया मोड़ से आती दिखाई दी, जिसे टीम ने रुकने का इशारा किया. इस पर कार चालक ने पुलिस की मौजूदगी भांपकर भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया. उनके पास से हथियार बरामद करने के बाद कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-द्वारका में इनामी बदमाश एनकाउंटर के बाद साथी के साथ गिरफ्तार, डकैती के मामले में था वांटेड