ETV Bharat / state

कुमाऊं में कमजोर हुई कांग्रेस, तीन दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल, हरदा की साख पर सवाल - CONGRESS WEAKENED IN KUMAON

कांग्रेस छोड़ते ही मथुरा दत्त जोशी ने ज्वाइन की बीजेपी, सीएम धामी ने दिलाई सदस्यता, बिट्टू कर्नाटक भी बीजेपी में शामिल

CONGRESS WEAKENED IN KUMAON
कुमाऊं में कमजोर हुई कांग्रेस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 4, 2025, 3:52 PM IST

देहरादून: निकाय चुनाव के पहले उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की है. ये तीनों ही नेता कुमाऊं मंडल के हैं. इन तीनों नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से हरीश रावत की साख को भी बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस नेता हरीश रावत कुमाऊं से ही आते हैं. उत्तराखंड में कांग्रेस संगठन का दारोमदार हरीश रावत के कंधों पर ही है. हरीश रावत की उत्तराखंड कांग्रेस में एक सर्वमान्य नेता हैं. ऐसे में उन्ही के इलाके से बड़े कांग्रेसी नेताओं का बीजेपी में शामिल होना हरीश रावत के लिए भी काफी बुरी खबर है.

48 साल बाद मथुरा दत्त जोशी ने छोड़ी कांग्रेस: मथुरा दत्त जोशी की गिनती कांग्रेस के सीनियर नेताओं में होती थी. वे कांग्रेस के कुशल प्रवक्ता थे. साथ ही मथुरा दत्त जोशी एक कुशल राजनेता थे. उन्होंने निकाय चुनाव में पिथौरागढ़ से अपनी पत्नी के लिए मेयर का टिकट मांगा था. उन्हें उम्मीद थी कि कांग्रेस इतने सालों की सेवा का फल टिकट के रूप में उन्हें देगी, मगर ऐसा नहीं हुआ.

कुमाऊं में कमजोर हुई कांग्रेस (ETV BHARAT)

दिलाना चाहते थे, लेकिन सभी के टिकट पर हस्ताक्षर करने वाले मथुरा दत्त जोशी को ही पार्टी ने निराश कर दिया है. अब मथुरा दत्त जोशी ने पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के खिलाफ आवाज उठाई है. कांग्रेस सगंठन ने मथुरा दत्त जोशी की मांग को दरकिनार करते हुए किसी और को टिकट दिया. जिसके बाद मथुरा दत्त जोशी बागी हो गये. उन्होंने पार्टी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाये. जिसके बाद आज मथुरा दत्त जोशी ने सीएम धामी की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन की.

हरीश रावत के करीबी बिट्टू कर्नाटक ने भी दिया झटका: कुमाऊं मंडल के ही एक और बड़े नेता बिट्टू कर्नाटक ने भी हाल में कांग्रेस से इस्तीफा दिया.बिट्टू कर्नाटक अल्मोड़ा से मेयर का टिकट चाहते थे. टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया. बिट्टू कर्नाटक, कांग्रेस नेता हरीश रावत के करीबी माने जाते हैं. उनके इस्तीफे के बाद अल्मोड़ा में कांग्रेस कमजोर हो गई है. कांग्रेस से इस्तीफे के बाद बिट्टू कर्नाटक ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व की कार्य प्रणाली और टिकट बंटवारे पर असंतोष जाहिर किया. बिट्टू कर्नाटक ने कहा वे कई सालों से कांग्रेस की सेवा कर रहे हैं. वे एक समर्पित कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे थे, मगर पार्टी ने निकाय चुनाव में उनकी अनदेखी की है. जिसके कारण वे कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे हैं. कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आज बिट्टू कर्नाटक ने बीजेपी ज्वाइन की है.

इसके अलावा कांग्रेस नेता जगत सिंह खाती ने भी निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ज्वाइन की है. जगत सिंह खाती बेरीनाग से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रह चुके हैं. जगत सिंह खाती के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ.

पढ़ें-कांग्रेस छोड़ते ही मथुरा दत्त जोशी ने ज्वाइन की बीजेपी, सीएम धामी ने दिलाई सदस्यता

पढ़ें- निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, हरीश रावत के करीबी ने छोड़ी पार्टी, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज -

देहरादून: निकाय चुनाव के पहले उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की है. ये तीनों ही नेता कुमाऊं मंडल के हैं. इन तीनों नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से हरीश रावत की साख को भी बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस नेता हरीश रावत कुमाऊं से ही आते हैं. उत्तराखंड में कांग्रेस संगठन का दारोमदार हरीश रावत के कंधों पर ही है. हरीश रावत की उत्तराखंड कांग्रेस में एक सर्वमान्य नेता हैं. ऐसे में उन्ही के इलाके से बड़े कांग्रेसी नेताओं का बीजेपी में शामिल होना हरीश रावत के लिए भी काफी बुरी खबर है.

48 साल बाद मथुरा दत्त जोशी ने छोड़ी कांग्रेस: मथुरा दत्त जोशी की गिनती कांग्रेस के सीनियर नेताओं में होती थी. वे कांग्रेस के कुशल प्रवक्ता थे. साथ ही मथुरा दत्त जोशी एक कुशल राजनेता थे. उन्होंने निकाय चुनाव में पिथौरागढ़ से अपनी पत्नी के लिए मेयर का टिकट मांगा था. उन्हें उम्मीद थी कि कांग्रेस इतने सालों की सेवा का फल टिकट के रूप में उन्हें देगी, मगर ऐसा नहीं हुआ.

कुमाऊं में कमजोर हुई कांग्रेस (ETV BHARAT)

दिलाना चाहते थे, लेकिन सभी के टिकट पर हस्ताक्षर करने वाले मथुरा दत्त जोशी को ही पार्टी ने निराश कर दिया है. अब मथुरा दत्त जोशी ने पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के खिलाफ आवाज उठाई है. कांग्रेस सगंठन ने मथुरा दत्त जोशी की मांग को दरकिनार करते हुए किसी और को टिकट दिया. जिसके बाद मथुरा दत्त जोशी बागी हो गये. उन्होंने पार्टी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाये. जिसके बाद आज मथुरा दत्त जोशी ने सीएम धामी की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन की.

हरीश रावत के करीबी बिट्टू कर्नाटक ने भी दिया झटका: कुमाऊं मंडल के ही एक और बड़े नेता बिट्टू कर्नाटक ने भी हाल में कांग्रेस से इस्तीफा दिया.बिट्टू कर्नाटक अल्मोड़ा से मेयर का टिकट चाहते थे. टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया. बिट्टू कर्नाटक, कांग्रेस नेता हरीश रावत के करीबी माने जाते हैं. उनके इस्तीफे के बाद अल्मोड़ा में कांग्रेस कमजोर हो गई है. कांग्रेस से इस्तीफे के बाद बिट्टू कर्नाटक ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व की कार्य प्रणाली और टिकट बंटवारे पर असंतोष जाहिर किया. बिट्टू कर्नाटक ने कहा वे कई सालों से कांग्रेस की सेवा कर रहे हैं. वे एक समर्पित कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे थे, मगर पार्टी ने निकाय चुनाव में उनकी अनदेखी की है. जिसके कारण वे कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे हैं. कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आज बिट्टू कर्नाटक ने बीजेपी ज्वाइन की है.

इसके अलावा कांग्रेस नेता जगत सिंह खाती ने भी निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ज्वाइन की है. जगत सिंह खाती बेरीनाग से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रह चुके हैं. जगत सिंह खाती के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ.

पढ़ें-कांग्रेस छोड़ते ही मथुरा दत्त जोशी ने ज्वाइन की बीजेपी, सीएम धामी ने दिलाई सदस्यता

पढ़ें- निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, हरीश रावत के करीबी ने छोड़ी पार्टी, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.