अलवर: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मांदला गांव में रविवार को सुबह 10 बजे तीन बच्चे गांव के पास में भैंसों को चराने के लिए गए थे, लेकिन लीज के पास बने गड्ढे में नहाते वक्त जोहड़ में बनी दलदल में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई. तीनों बच्चों के साथ गांव का एक और बच्चा था, जो वहां पर खेल रहा था. उसने तीनों बच्चों को डूबते हुए देखा, तो वह भाग कर गया और गांव में उनके परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे, तो तीनों बच्चों की दलदल में डूबने से मौत हो गई थी.
घटना को लेकर पूरे गांव में मातम सा छा गया. घटना की सूचना रामगढ़ पुलिस को मिली, तो डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई, एडिशनल एसपी तेज सिंह व थानाधिकारी सवाई सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को मृतक बच्चों का पोस्टमार्टम करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने उसे समय मना कर दिया.
पढ़ें: बामनी नदी में डूबने से किसान की मौत, गाय भगाने के दौरान फैसला था पैर - Farmer drowned in river
अलवर एडिशनल एसपी तेजसिंह ने बताया कि घटना शाम 4 बजे की है. सूचना मिली कि तीन बच्चों की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई. मौके पर पता चला कि एहसान (8 वर्ष) पुत्र दीनु, इंग्लिशा (10 वर्ष) पुत्री दीनू, साबिर (7 वर्ष) पुत्र महबूब भैंस चराने के लिए लीज के पास गए थे. गड्डे में नहाते वक्त पानी में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई. परिजन तीनों बच्चों को लीज के पास के गड्ढे में से निकालकर घर ले गए. परिजनों से तीनों बच्चों का पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया. यदि वह पोस्टमार्टम करना चाहेंगे, तो पुलिस पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार है.