ETV Bharat / state

बड़ा हादसा : खान के पास बने गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत - 3 kids drowned in pit - 3 KIDS DROWNED IN PIT

राजस्थान में अलवर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मांदला गांव में रविवार को तीन बच्चों की खान के पास बने गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. तीनों बच्चे भैंस चराने के लिए वहां गए थे. यहां जानिए पूरा मामला...

3 kids drowned in pit
गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 28, 2024, 8:38 PM IST

भैंस चराने गए 3 बच्चों की गढ्ढे में डूबने से मौत (ETV Bharat Alwar)

अलवर: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मांदला गांव में रविवार को सुबह 10 बजे तीन बच्चे गांव के पास में भैंसों को चराने के लिए गए थे, लेकिन लीज के पास बने गड्ढे में नहाते वक्त जोहड़ में बनी दलदल में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई. तीनों बच्चों के साथ गांव का एक और बच्चा था, जो वहां पर खेल रहा था. उसने तीनों बच्चों को डूबते हुए देखा, तो वह भाग कर गया और गांव में उनके परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे, तो तीनों बच्चों की दलदल में डूबने से मौत हो गई थी.

घटना को लेकर पूरे गांव में मातम सा छा गया. घटना की सूचना रामगढ़ पुलिस को मिली, तो डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई, एडिशनल एसपी तेज सिंह व थानाधिकारी सवाई सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को मृतक बच्चों का पोस्टमार्टम करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने उसे समय मना कर दिया.

पढ़ें: बामनी नदी में डूबने से किसान की मौत, गाय भगाने के दौरान फैसला था पैर - Farmer drowned in river

अलवर एडिशनल एसपी तेजसिंह ने बताया कि घटना शाम 4 बजे की है. सूचना मिली कि तीन बच्चों की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई. मौके पर पता चला कि एहसान (8 वर्ष) पुत्र दीनु, इंग्लिशा (10 वर्ष) पुत्री दीनू, साबिर (7 वर्ष) पुत्र महबूब भैंस चराने के लिए लीज के पास गए थे. गड्डे में नहाते वक्त पानी में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई. परिजन तीनों बच्चों को लीज के पास के गड्ढे में से निकालकर घर ले गए. परिजनों से तीनों बच्चों का पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया. यदि वह पोस्टमार्टम करना चाहेंगे, तो पुलिस पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार है.

भैंस चराने गए 3 बच्चों की गढ्ढे में डूबने से मौत (ETV Bharat Alwar)

अलवर: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मांदला गांव में रविवार को सुबह 10 बजे तीन बच्चे गांव के पास में भैंसों को चराने के लिए गए थे, लेकिन लीज के पास बने गड्ढे में नहाते वक्त जोहड़ में बनी दलदल में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई. तीनों बच्चों के साथ गांव का एक और बच्चा था, जो वहां पर खेल रहा था. उसने तीनों बच्चों को डूबते हुए देखा, तो वह भाग कर गया और गांव में उनके परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे, तो तीनों बच्चों की दलदल में डूबने से मौत हो गई थी.

घटना को लेकर पूरे गांव में मातम सा छा गया. घटना की सूचना रामगढ़ पुलिस को मिली, तो डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई, एडिशनल एसपी तेज सिंह व थानाधिकारी सवाई सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को मृतक बच्चों का पोस्टमार्टम करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने उसे समय मना कर दिया.

पढ़ें: बामनी नदी में डूबने से किसान की मौत, गाय भगाने के दौरान फैसला था पैर - Farmer drowned in river

अलवर एडिशनल एसपी तेजसिंह ने बताया कि घटना शाम 4 बजे की है. सूचना मिली कि तीन बच्चों की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई. मौके पर पता चला कि एहसान (8 वर्ष) पुत्र दीनु, इंग्लिशा (10 वर्ष) पुत्री दीनू, साबिर (7 वर्ष) पुत्र महबूब भैंस चराने के लिए लीज के पास गए थे. गड्डे में नहाते वक्त पानी में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई. परिजन तीनों बच्चों को लीज के पास के गड्ढे में से निकालकर घर ले गए. परिजनों से तीनों बच्चों का पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया. यदि वह पोस्टमार्टम करना चाहेंगे, तो पुलिस पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.