ETV Bharat / state

खेल-खेल में दांव पर आ गयी तीन मासूम जिंदगी! आग में झुलसे बच्चों को किया गया रिम्स रेफर - आग से तीन बच्चे झुलसे

Three children burnt in fire in Gumla. गुमला में पुआल में आग से तीन बच्चे झुलसे हैं, जिनको इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर किया गया है. ये घटना रायडीह प्रखंड क्षेत्र के खीराखाड़ नवाडीह गांव की है. जब आग लगने की वजह सामने आने पर हर कोई चौंक गया.

Three children burnt in straw fire in Gumla
गुमला में पुआल में आग से तीन बच्चे झुलसे
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 29, 2024, 7:15 PM IST

गुमलाः बच्चों का खेल निराला है, वो कब क्या और किस चीज के साथ खेल-खेल में क्या कर दे, इसका अंदाजा शायद ही किसी को हो. गुमला में कुछ इसी प्रकार की घटना सामने आई है. जहां आग में तीन बच्चे झुलसे, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर किया गया है. ये दर्दनाक और हैरान करने वाली घटना रायडीह प्रखंड क्षेत्र की है.

गुमला जिला के रायडीह प्रखंड क्षेत्र के खीराखाड़ नवाडीह गांव में गुरुवार को खेल खेल में 1 बच्ची समेत 3 बच्चे आग में गंभीर रूप से झुलस गये. बच्चों की चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और आननफानन में तीनों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन तीनों बच्चों को रांची के रिम्स रेफर कर दिया.

इस घटना के विषय में बताया जाता है कि खीराखाड़ नवाडीह गांव के तीन छोटे-छोटे बच्चे पुआल के ढेर में खेल रहे थे. जिस दौरान एक बच्चे को कहीं से माचिस मिल गयी. इसके बाद उसने खेल-खेल में ही पुआल में आग लगा दी और आग को देखकर उसके आसपास खेलने लगे. लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसमें सोनी कुमारी (3 वर्ष), निर्मल खड़िया (4 वर्ष) और अनीश खड़िया (4 वर्ष) आग की चपेट में आ गये. आग में झुलसने के कारण बच्चे चीखने लगे, उनकी पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों को आग से निकालकर इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले गये. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

गुमलाः बच्चों का खेल निराला है, वो कब क्या और किस चीज के साथ खेल-खेल में क्या कर दे, इसका अंदाजा शायद ही किसी को हो. गुमला में कुछ इसी प्रकार की घटना सामने आई है. जहां आग में तीन बच्चे झुलसे, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर किया गया है. ये दर्दनाक और हैरान करने वाली घटना रायडीह प्रखंड क्षेत्र की है.

गुमला जिला के रायडीह प्रखंड क्षेत्र के खीराखाड़ नवाडीह गांव में गुरुवार को खेल खेल में 1 बच्ची समेत 3 बच्चे आग में गंभीर रूप से झुलस गये. बच्चों की चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और आननफानन में तीनों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन तीनों बच्चों को रांची के रिम्स रेफर कर दिया.

इस घटना के विषय में बताया जाता है कि खीराखाड़ नवाडीह गांव के तीन छोटे-छोटे बच्चे पुआल के ढेर में खेल रहे थे. जिस दौरान एक बच्चे को कहीं से माचिस मिल गयी. इसके बाद उसने खेल-खेल में ही पुआल में आग लगा दी और आग को देखकर उसके आसपास खेलने लगे. लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसमें सोनी कुमारी (3 वर्ष), निर्मल खड़िया (4 वर्ष) और अनीश खड़िया (4 वर्ष) आग की चपेट में आ गये. आग में झुलसने के कारण बच्चे चीखने लगे, उनकी पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों को आग से निकालकर इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले गये. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें- एक बार फिर दुमका में पेट्रोल कांड! सनकी आशिक ने प्रेमिका और उसकी मां पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग

इसे भी पढे़ं- पाकुड़ में तीन घरों में लगी आग, मकान में रखा सारा सामान जलकर खाक

इसे भी पढे़ं- Video: बीच सड़क पर पुआल लदे ट्रक मे लगी आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.