बिजनौरः अफजलगढ़ क्षेत्र स्थित पीली नदी में नहाने उतरे तीन भाई डूब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोर तीनों भाइयों को तलाश कर रहे हैं. कई घंटों के बीत जाने के बावजूद भी तीनों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.
जानकारी के मुताबिक, थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव रफैतपुर हुल्लास के रहने वाले 5 ग्रामीण बुधवार को खेत पर काम करके अपने घर लौट रहे थे. इनके साथ गांव के रहने वाले तीन भाई ओम प्रकाश, जय सिंह और तेज़ पाल सिंह भी खेत से लौट रहे थे. यह तीनों सगे भाई पीली नदी में नहाने चले गए. जैसे तीनों भाई नदी में उतरे तेज बहाव के कारण गहरे पानी में वह डूब गए. साथी दो ग्रामीणों ने डूबने की सूचना परिजनों को दी. इसके बाद गांव के सैकड़ों लोग नदी के पास पहुंचे और डूबे हुए तीनों भाइयों की तलाश शुरू कर दी. उधर इस घटना की सूचना थाना अफजलगढ़ क्षेत्र की पुलिस को भी दिया गया. मौके पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे और गोताखोरों को भी बुलाया गया. गोतखोर पीली नदी में डूबे तीनों भाइयों की तलाश कर रहे हैं. कई घंटे बीतने के बाद भी तीनों सगे भाइयों का कुछ भी पता नहीं चल पाया.
मौके पर पहुंचे सीओ अफजलगढ़ अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि तीन युवकों की डूबने की सूचना पुलिस को मिली है. मौके पर पहुंचकर तीनों लोगों की तलाश की जा रही है. बरहाल अभी तक तीनों लोगों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है.