औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर में नाबालिग छात्रा के मौत मामले में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस ने उसकी सहेली, सहेली की मां समेत प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग छात्रा के परिजनों ने भी इन्ही तीनों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. हालांकि अभी भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है कि मौत किन परिस्थितियों में हुई थी. फिलहाल घटना को लेकर औरंगाबाद से लेकर पटना तक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
पूछताछ के बाद तीन गिरफ्तार: नबीनगर की नाबालिक छात्रा की मौत का मामला चर्चा में आने के बाद पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. पुलिस घटना के नामजद तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर 24 घंटे तक पूछताछ की है. पूछताछ के बाद रविवार को उनको गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए औरंगाबाद सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में नाबालिग छात्रा का प्रेमी, छात्रा की सहेली और सहेली की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है.
प्रेमी से मिलाने का काम करती थी सहेली: एसडीपीओ ने बताया कि 11 जून को छात्रा के गायब होने के बाद उसका शव 14 जून को इंद्रपुरी बराज से बरामद किया गया था. इस संबंध में छात्रा की मां के द्वारा तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी और दर्ज प्राथमिकी के आधार पर छात्रा की गुमशुदगी और उसके मौत में संलिप्तता देखते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है क्योंकि छात्रा की सहेली और उसकी मां छात्रा के प्रेमी से मिलाने का काम करते थे.
रिपोर्ट से रिपेर्ट से परिजन असहमत: एसडीपीओ ने आगे बताया कि छात्रा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आए तथ्य और परिजनों के आरोप मेल नहीं खा रहे है. परिजन और स्थानीय लोग उस रिपोर्ट से सहमत भी नहीं है. जिसको लेकर विधि व्यवस्था की समस्या भी आई थी.
"मामले की गंभीरता को देखते हुए पोस्टमार्टम के बाद छात्रा की बिसरा को सुरक्षित रख लिया गया है. सुरक्षित रखे गए बिसरा को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा और वहां से आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा. इस संदिग्ध मौत मामले में पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है."-संजय कुमार पांडेय, एसडीपीओ, औरंगाबाद सदर