अजमेर. शहर के रामगंज थाना क्षेत्र में एक व्यापारी का अपहरण कर उससे फिरौती की रकम वसूलने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 19 जून को व्यापारी मुकेश मनकानी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सोमलपुर रोड पर स्थित एक मस्जिद के पास उसकी प्लास्टिक फैक्ट्री है. रोज की तरह वह अपनी फैक्ट्री पर बैठा था. तभी उसके मोबाइल पर अलग-अलग नंबर से दो बार कॉल आया. कॉल करने वाले ने उसे फैक्ट्री के गेट के बाहर बुलाया. व्यापारी फैक्ट्री के मुख्य दरवाजे से जब बाहर आया, तो एक कार वहां खड़ी थी. कॉल करने वाले शख्स ने फैक्ट्री मालिक को कार में बैठकर बात करने के लिए कहा.
व्यापारी जब कार में बैठा, तो एक बाइक पर सवार हो तीन जने आए. उनमें से एक शख्स कार में बैठ गया. व्यापारी ने पुलिस को बताया कि कार में बैठे शख्स ने अपना नाम सलमान चीता उर्फ कूका डॉन बताया. उसने कहा कि 40 लाख रुपए में उसे मारने की सुपारी मिली है. यदि 40 लाख रुपए दोगे, तो छोड़ देंगे. कूका और उसके साथी ने व्यापारी पर पिस्टल तान दी.
उसके बाद व्यापारी को कार से बाहर निकाल गनपाइंट पर 20 लाख रुपए की मांग की. आरोपी सलमान उर्फ कूका ने मुकेश मनकानी को कहा कि वह भाई से 20 लाख रुपए मंगवाए. मुकेश मनकानी ने भाई को फोन लगा 20 लाख रुपए मंगवाए. सवा घण्टे बाद व्यापारी के भाई ने नासीर नाम के शख्स के हाथ पैसे भिजवा दिए. आरोपी व्यापारी को गांव के बाहर ही छोड़कर फिरौती की रकम लेकर फरार हो गए थे.
तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार: रामगंज थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया कि पुलिस टीम ने प्रयास करते हुए आरोपी सोमलपुर निवासी सलमान चीता उर्फ कूका डॉन को गिरफ्तार कर लिया. कूका डॉन के खिलाफ रामगंज थाने में रेप समेत संगीन मामलों में 5 मुकदमे दर्ज हैं. जबकि दूसरा आरोपी सोमलपुर के समीप हरियाली बाडिया निवासी साजन चीता है. इसके खिलाफ रामगंज थाने में दो और अलवर गेट थाने में एक मुकदमा दर्ज है. तीसरा आरोपी ब्यावर जिले के गांव लसनीया प्रथम का निवासी फिरोज मेहरात है.
कूका डॉन है शातिर: थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया कि सलमान चीता उर्फ कूका डॉन बहुत ही शातिर अपराधी है. व्यापारी के अपहरण और फिरौती वसूलने के बाद आरोपियों ने अपने फोन स्विच ऑफ कर दिए थे. ताकि पुलिस मोबाइल फोन को ट्रैस नहीं कर सके. पुलिस को आरोपियों के साथ शामिल फिरोज के बारे में इनपुट मिला और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और और फिरोज से मिली जानकारी के आधार पर सलमान उर्फ कूका डॉन, साजन चीता को गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वारदात में 4 से 5 जने शामिल थे. व्यापारी से मिली फिरौती की रकम को उन्होंने आपस में बांट लिया और दिल्ली चले गए. जहां सलमान उर्फ कूका डॉन ने सेकेंड हैंड कार भी खरीदी. उन्होंने बताया कि महंगे शौक पूरा करने के लिए आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया. खींची ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किया जा रहे हैं.