ETV Bharat / state

कोटा में दो गुटों की आपसी रंजिश में हिस्ट्रीशीटर की हत्या, साथी गंभीर घायल - HISTORY SHEETER KILLED IN KOTA

कोटा में आपसी रंजिश के चलते तीन बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर के साथ जमकर मारपीट की. घटना में हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई.

हिस्ट्रीशीटर की हत्या
हिस्ट्रीशीटर की हत्या (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2025, 8:46 AM IST

Updated : Jan 18, 2025, 9:17 AM IST

कोटा : शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में आपसी रंजिश के चलते हिस्ट्रीशीटर बदमाश की हत्या का मामला सामने आया है, जबकि उसका एक साथी युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस मामले में पुलिस ने प्रथम दृष्टया तीन बदमाशों पर हमला करने की बात कही है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. रात को ही उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. एफएसएल और एमओबी टीम भी मौके पर आई और साक्ष्य एकत्रित किए.

पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि घटनाक्रम कुन्हाड़ी इलाके में शुक्रवार रात 11 बजे के बाद हुआ है. इसमें सकतपुरा क्षेत्र में बदमाशों के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया था. इसमें धारदार हथियार से हुए हमले में चंबल कॉलोनी सकतपुरा निवासी 23 वर्षीय लोकेश राठौड़ के सिर में गंभीर चोट लग गई, जबकि उसके साथी फैजल बच्चा के छाती में चोट लगी है. दोनों को पुलिस देर रात अस्पताल लेकर पहुंची थी, जहां पर लोकेश राठौड़ की मौत हो गई. उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है, जबकि फैजल बच्चा के छाती का ऑपरेशन हुआ है और उपचार चल रहा है.

पढ़ें. हिस्ट्रीशीटर का आतंक, कस्बे में दिनदहाड़े फायरिंग कर हुआ फरार

घटनास्थल पर से हमलावर तीन बदमाश फरार हो गए, जिनके संबंध में पड़ताल की जा रही है. लोकेश राठौड़ कुन्हाड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी ने बताया कि मामले में परिजनों से रिपोर्ट ली जा रही है. प्रथम दृष्टया सामने आया कि लोकेश और फेजल बच्चा बाइक से आ रहे थे. उसी समय सकतपुरा बड़ तिराहे के पास असलम, अभिषेक और शाहरुख अपने अन्य साथियों के साथ मिल गए और उन्होंने रोक लिया. उनके बीच मारपीट हो गई थी. यह झगड़ा लड़की को लेकर बताया जा रहा है.

कोटा : शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में आपसी रंजिश के चलते हिस्ट्रीशीटर बदमाश की हत्या का मामला सामने आया है, जबकि उसका एक साथी युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस मामले में पुलिस ने प्रथम दृष्टया तीन बदमाशों पर हमला करने की बात कही है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. रात को ही उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. एफएसएल और एमओबी टीम भी मौके पर आई और साक्ष्य एकत्रित किए.

पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि घटनाक्रम कुन्हाड़ी इलाके में शुक्रवार रात 11 बजे के बाद हुआ है. इसमें सकतपुरा क्षेत्र में बदमाशों के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया था. इसमें धारदार हथियार से हुए हमले में चंबल कॉलोनी सकतपुरा निवासी 23 वर्षीय लोकेश राठौड़ के सिर में गंभीर चोट लग गई, जबकि उसके साथी फैजल बच्चा के छाती में चोट लगी है. दोनों को पुलिस देर रात अस्पताल लेकर पहुंची थी, जहां पर लोकेश राठौड़ की मौत हो गई. उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है, जबकि फैजल बच्चा के छाती का ऑपरेशन हुआ है और उपचार चल रहा है.

पढ़ें. हिस्ट्रीशीटर का आतंक, कस्बे में दिनदहाड़े फायरिंग कर हुआ फरार

घटनास्थल पर से हमलावर तीन बदमाश फरार हो गए, जिनके संबंध में पड़ताल की जा रही है. लोकेश राठौड़ कुन्हाड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी ने बताया कि मामले में परिजनों से रिपोर्ट ली जा रही है. प्रथम दृष्टया सामने आया कि लोकेश और फेजल बच्चा बाइक से आ रहे थे. उसी समय सकतपुरा बड़ तिराहे के पास असलम, अभिषेक और शाहरुख अपने अन्य साथियों के साथ मिल गए और उन्होंने रोक लिया. उनके बीच मारपीट हो गई थी. यह झगड़ा लड़की को लेकर बताया जा रहा है.

Last Updated : Jan 18, 2025, 9:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.