ETV Bharat / state

IOCL पाइपलाइन में सेंधमारी कर क्रूड ऑयल चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार - Crude Oil Theft Case

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 11, 2024, 9:57 PM IST

Crude Oil Theft Case, ब्यावर जिले के बर में आईओसीएल की पाइपलाइन में सेंधमारी कर क्रूड ऑयल चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को एसओजी ने दबोच लिया है. इनमें से एक 10 हजार का इनामी बदमाश है, जबकि दूसरा लाइन में वॉल्व लगाकर चोरी करने का मास्टरमाइंड है.

Crude Oil Theft Case
क्रूड ऑयल चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. ब्यावर जिले के बर में आईओसीएल की पाइपलाइन में सेंधमारी कर क्रूड ऑयल चोरी करने के तीन आरोपियों को एसओजी ने दबोच लिया है. इनमें से एक दस हजार रुपए का इनामी बदमाश है, जबकि दूसरा लाइन में वॉल्व लगाकर चोरी करने का मास्टरमाइंड है. एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि आईओसीएल (ब्यावर) के वरिष्ठ अनुरक्षण प्रबंधक शेरसिंह चौहान ने 13 फरवरी, 2024 को एसओजी थाने में रिपोर्ट दी थी. इसमें उन्होंने बताया कि मुंद्रा-पानीपत भूमिगत पाइप लाइन में बर गांव में एचपीसीएल पेट्रोल पंप की दीवार के पास छेद करके सुरंग बनाई गई और पाइप लाइन से क्रूड ऑयल की चोरी की गई. इस पर एसओजी थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच उपाधीक्षक शिव कुमार भारद्वाज को जांच सौंपी गई.

125 फीट लंबी सुरंग बनाकर दिया वारदात को अंजाम : एसओजी की टीम ने एफएसएल टीम, साइबर टीम, फुटप्रिंट व फिंगरप्रिंट की मदद से मौके से मौजूद साक्ष्यों का संकलन किया. जांच में सामने आया कि बर स्थित एचपीसीएल पेट्रोल पंप परिसर के ग्राउंड में चैंबर बनाकर लोहे की सीट व फर्म लगाया गया. बदमाशों ने 125 फीट लंबी सुरंग बनाकर पाइप लाइन में सेंधमारी कर वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में बेंगलुरू निवासी आकाश जैन, फींच निवासी सोहनराम उर्फ सोहनलाल विश्नोई की भूमिका सामने आने पर दोनों की तलाश शुरू की गई.

इसे भी पढ़ें - पाली: क्रूड ऑयल चोरी मामले में फरार चल रहे सेंदड़ा थाना प्रभारी पेमाराम निलंबित

किराए पर पेट्रोल पंप लेकर क्रूड ऑयल की चोरी : एसओजी की तफ्तीश में सामने आया कि आरोपी आकाश जैन व सोहनराम ने देवगढ़ निवासी राजू उर्फ भूपेंद्र व भगवान उर्फ भग्गी उर्फ भग्गु और अन्य लोगों के साथ गैंग बनाई थी. उन्होंने लंबे समय से बंद पेट्रोल पंप (जो कुछ दिन पहले ही दुबारा शुरू हुआ) को किराए पर लेकर क्रूड ऑयल की चोरी करना शुरू कर दिया था. आईओसीएल के अधिकारियों को इसका पता लगते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

दो आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम : एडीजी वीके सिंह ने एक विशेष टीम का गठन कर सोहनराम विश्नोई और आकाश जैन की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया. सोहनराम को सोहनराम की जोधपुर रेंज आईजी की विशेष टीम साइक्लोनर ने गिरफ्तार किया. जबकि भूपेंद्र सिंह को मोरबी (गुजरात) और भगवान सिंह उर्फ भग्गी उर्फ भग्गु को वडोदरा (गुजरात) से हिरासत में लिया गया. जिन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें - बगड़ी के पूर्व थानेदार गोपाल विश्नोई बर्खास्त, क्रूड ऑयल चोरी मामले में SOG ने किया था गिरफ्तार

तस्करी के आरोप में पकड़ा जा चुका सोहनराम : एडीजी वीके सिंह ने बताया कि सोहनराम को 2017 में पुलिस थाना रानी (पाली) ने 15 किलो अफीम और 1.5 क्विंटल डोडा चूरा के साथ पकड़ा था. जबकि खिंवाड़ा (पाली) थाना पुलिस ने भी उसे 2017 में 45 किलो डोडा चूरा की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. चोरी किए क्रूड ऑयल के परिवहन में प्रयुक्त एक पिकअप और एक कार भी सोहनराम के कब्जे से बरामद की गई है.

पाइपलाइन से चोरी का मास्टर माइंड है भगवान सिंह : उन्होंने बताया कि इस मामले में पकड़ा गया भगवान सिंह पेट्रोलियम पदार्थों की पाइप लाइन में छेद करने और वॉल्व लगाकर चोरी करने का मास्टर माइंड है. वह 2021 में बगड़ी (पाली) थाने में ऐसे ही एक मामले में अपनी गैंग के अन्य बदमाशों के साथ गिरफ्तार हो चुका है. उसे पंजाब और गुजरात पुलिस ने भी क्रूड ऑयल चोरी के मामले में पहले गिरफ्तार किया था. तीनों आरोपियों से एसओजी की टीम पूछताछ और अनुसंधान कर रही है.

जयपुर. ब्यावर जिले के बर में आईओसीएल की पाइपलाइन में सेंधमारी कर क्रूड ऑयल चोरी करने के तीन आरोपियों को एसओजी ने दबोच लिया है. इनमें से एक दस हजार रुपए का इनामी बदमाश है, जबकि दूसरा लाइन में वॉल्व लगाकर चोरी करने का मास्टरमाइंड है. एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि आईओसीएल (ब्यावर) के वरिष्ठ अनुरक्षण प्रबंधक शेरसिंह चौहान ने 13 फरवरी, 2024 को एसओजी थाने में रिपोर्ट दी थी. इसमें उन्होंने बताया कि मुंद्रा-पानीपत भूमिगत पाइप लाइन में बर गांव में एचपीसीएल पेट्रोल पंप की दीवार के पास छेद करके सुरंग बनाई गई और पाइप लाइन से क्रूड ऑयल की चोरी की गई. इस पर एसओजी थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच उपाधीक्षक शिव कुमार भारद्वाज को जांच सौंपी गई.

125 फीट लंबी सुरंग बनाकर दिया वारदात को अंजाम : एसओजी की टीम ने एफएसएल टीम, साइबर टीम, फुटप्रिंट व फिंगरप्रिंट की मदद से मौके से मौजूद साक्ष्यों का संकलन किया. जांच में सामने आया कि बर स्थित एचपीसीएल पेट्रोल पंप परिसर के ग्राउंड में चैंबर बनाकर लोहे की सीट व फर्म लगाया गया. बदमाशों ने 125 फीट लंबी सुरंग बनाकर पाइप लाइन में सेंधमारी कर वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में बेंगलुरू निवासी आकाश जैन, फींच निवासी सोहनराम उर्फ सोहनलाल विश्नोई की भूमिका सामने आने पर दोनों की तलाश शुरू की गई.

इसे भी पढ़ें - पाली: क्रूड ऑयल चोरी मामले में फरार चल रहे सेंदड़ा थाना प्रभारी पेमाराम निलंबित

किराए पर पेट्रोल पंप लेकर क्रूड ऑयल की चोरी : एसओजी की तफ्तीश में सामने आया कि आरोपी आकाश जैन व सोहनराम ने देवगढ़ निवासी राजू उर्फ भूपेंद्र व भगवान उर्फ भग्गी उर्फ भग्गु और अन्य लोगों के साथ गैंग बनाई थी. उन्होंने लंबे समय से बंद पेट्रोल पंप (जो कुछ दिन पहले ही दुबारा शुरू हुआ) को किराए पर लेकर क्रूड ऑयल की चोरी करना शुरू कर दिया था. आईओसीएल के अधिकारियों को इसका पता लगते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

दो आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम : एडीजी वीके सिंह ने एक विशेष टीम का गठन कर सोहनराम विश्नोई और आकाश जैन की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया. सोहनराम को सोहनराम की जोधपुर रेंज आईजी की विशेष टीम साइक्लोनर ने गिरफ्तार किया. जबकि भूपेंद्र सिंह को मोरबी (गुजरात) और भगवान सिंह उर्फ भग्गी उर्फ भग्गु को वडोदरा (गुजरात) से हिरासत में लिया गया. जिन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें - बगड़ी के पूर्व थानेदार गोपाल विश्नोई बर्खास्त, क्रूड ऑयल चोरी मामले में SOG ने किया था गिरफ्तार

तस्करी के आरोप में पकड़ा जा चुका सोहनराम : एडीजी वीके सिंह ने बताया कि सोहनराम को 2017 में पुलिस थाना रानी (पाली) ने 15 किलो अफीम और 1.5 क्विंटल डोडा चूरा के साथ पकड़ा था. जबकि खिंवाड़ा (पाली) थाना पुलिस ने भी उसे 2017 में 45 किलो डोडा चूरा की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. चोरी किए क्रूड ऑयल के परिवहन में प्रयुक्त एक पिकअप और एक कार भी सोहनराम के कब्जे से बरामद की गई है.

पाइपलाइन से चोरी का मास्टर माइंड है भगवान सिंह : उन्होंने बताया कि इस मामले में पकड़ा गया भगवान सिंह पेट्रोलियम पदार्थों की पाइप लाइन में छेद करने और वॉल्व लगाकर चोरी करने का मास्टर माइंड है. वह 2021 में बगड़ी (पाली) थाने में ऐसे ही एक मामले में अपनी गैंग के अन्य बदमाशों के साथ गिरफ्तार हो चुका है. उसे पंजाब और गुजरात पुलिस ने भी क्रूड ऑयल चोरी के मामले में पहले गिरफ्तार किया था. तीनों आरोपियों से एसओजी की टीम पूछताछ और अनुसंधान कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.