कुचामनसिटी : गच्छीपुरा थाने क्षेत्र में अधेड़ पशुपालक की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच की जा रही है. जिला डीडवाना कुचामन पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि गत 27 अक्टूबर को गच्छीपुरा थाने क्षेत्र के ग्राम छपारा में एक अधेड़ पशुपालक की लाठियों से पीट-पीटकर कुछ लोगों ने घायल कर दिया था.
अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस पर पुलिस के उच्चधिकारियों के निर्देश पर टीमें गठित कर आरोपी सतपाल पुत्र बीरमाराम मेघवाल, रामदेव पुत्र मेहराम मेघवाल, लालाराम पुत्र मदनलाल मेघवाल सभी निवासी छपारा थाना गच्छीपुरा को एक सप्ताह में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों व गहन पूछताछ के बाद आज गिरफ्तार किया गया. इनसे अनुसंधान के लिए पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें. जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, बुजुर्ग की लाठी से पीट-पीट कर हत्या
बता दें कि गत 26 अक्टूबर को ग्राम छपारा की गांवाई नाडी में दो पशुपालकों में शराब पीने के दौरान कहासुनी व मारपीट हो गई थी. मदनलाल को चोट आने पर परिवार के लोगों ने समझाइश कर दोनों में राजीनामा करवा दिया. इसके बाद मदनलाल के पुत्र रंजिश पालते हुए दूसरे दिन 11 बजे छोटूराम अपने पशुओं को लेकर नाड़ी में गया तो पीछे से लालाराम, महेन्द्र, सतपाल, धमाराम और रामदेव लाठियां लेकर गए और छोटूराम पर हमला कर दिया. इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने छोटूराम को मृत घोषित कर दिया था.