ETV Bharat / state

'कर्पूरी जयंती आज वो भी मना रहे जो कांग्रेस के साथ हैं'- नित्यानंद राय ने राजद और जदयू पर साधा निशाना - Nityanand Rai

Karpuri Thakur Jayanti 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर का 100 वां जयंती समारोह मनाया जाना है. सभी पार्टी कर्पूरी ठाकुर की जन्मशताब्दी मनाने की तैयारी कर रही है. जदयू और राजद ने अलग अलग कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन किया है. भाजपा ने भी कर्पूरी जयंती मनाने का निर्णय किया है. भाजपा ने कांग्रेस के साथ राजद और जदयू के गठबंधन बनाने पर निशाना साधा. पढ़ें, विस्तार से.

नित्यानंद राय
नित्यानंद राय
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 20, 2024, 10:03 PM IST

पटनाः पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन बिहार में राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी भी कर रही है. इस पर सियासत शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर गरीब गुरबों के नेता थे लगातार गरीबों को हक दिलवाने का काम उन्होंने किया है निश्चित तौर पर उन्होंने जो काम बिहार में किया है वह समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक फायदा पहुंचा था हम लोग आज भी कर्पूरी ठाकुर के विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.

"गरीबों को, दलितों को और पिछड़ों को कभी भी अधिकार देने का काम कांग्रेस ने नहीं किया. इसका विरोध कर्पूरी ठाकुर अपने जीवन में करते थे. आज कुछ लोग कांग्रेस के साथ आकर अपने आप को कर्पूरी ठाकुर के विचारधारा को मानने वाले बताते हैं जो कि पूरी तरह से गलत है."- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

कर्पूरी ठाकुर कांग्रेस का विरोध करते रहेः नित्यानंद राय ने कर्पूरी ठाकुर जयंती के बहाने कांग्रेस के साथ राजद और जदयू के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. कहा जो लोग आज कांग्रेस के साथ हैं, वह भी कर्पूरी ठाकुर के विचारधारा की बात कर रहे हैं. वह कहीं से भी उचित नहीं है. कर्पूरी ठाकुर लगातार कांग्रेस के विरोध में लड़ाई लड़ते रहे. जिस तरह से आजादी के बाद कांग्रेस ने देश को दो भाग में बांटने का काम किया जिस तरह से गरीबों को दलितों को पिछड़ों को कभी भी अधिकार देने का काम कांग्रेस ने नहीं किया, इसका विरोध कर्पूरी ठाकुर अपने जीवन में करते थे.

22 जनवरी को दीया जलाकर उत्सव मनाएंः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रहेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घर-घर दीया जलाएं. फिर से अयोध्या में राम अपनी मंदिर में विराजमान हो रहे हैं. निश्चित तौर पर इससे बहुत बड़ी आस्था जुड़ी हुई है. लोग काफी खुश हैं. लोगों को चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा दीया जलाकर उत्सव मनाएं.

इसे भी पढ़ेंः कर्पूरी जयंती के बहाने अति पिछड़ा वोट बैंक पर JDU की नजर, भीम संसद से अधिक भीड़ जुटाने की तैयारी

इसे भी पढ़ेंः कर्पूरी ठाकुर का सच्चा वारिस घोषित करने की होड़, बीजेपी और राजद ने एक दूसरे को बताया पिछड़ा विरोधी

पटनाः पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन बिहार में राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी भी कर रही है. इस पर सियासत शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर गरीब गुरबों के नेता थे लगातार गरीबों को हक दिलवाने का काम उन्होंने किया है निश्चित तौर पर उन्होंने जो काम बिहार में किया है वह समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक फायदा पहुंचा था हम लोग आज भी कर्पूरी ठाकुर के विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.

"गरीबों को, दलितों को और पिछड़ों को कभी भी अधिकार देने का काम कांग्रेस ने नहीं किया. इसका विरोध कर्पूरी ठाकुर अपने जीवन में करते थे. आज कुछ लोग कांग्रेस के साथ आकर अपने आप को कर्पूरी ठाकुर के विचारधारा को मानने वाले बताते हैं जो कि पूरी तरह से गलत है."- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

कर्पूरी ठाकुर कांग्रेस का विरोध करते रहेः नित्यानंद राय ने कर्पूरी ठाकुर जयंती के बहाने कांग्रेस के साथ राजद और जदयू के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. कहा जो लोग आज कांग्रेस के साथ हैं, वह भी कर्पूरी ठाकुर के विचारधारा की बात कर रहे हैं. वह कहीं से भी उचित नहीं है. कर्पूरी ठाकुर लगातार कांग्रेस के विरोध में लड़ाई लड़ते रहे. जिस तरह से आजादी के बाद कांग्रेस ने देश को दो भाग में बांटने का काम किया जिस तरह से गरीबों को दलितों को पिछड़ों को कभी भी अधिकार देने का काम कांग्रेस ने नहीं किया, इसका विरोध कर्पूरी ठाकुर अपने जीवन में करते थे.

22 जनवरी को दीया जलाकर उत्सव मनाएंः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रहेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घर-घर दीया जलाएं. फिर से अयोध्या में राम अपनी मंदिर में विराजमान हो रहे हैं. निश्चित तौर पर इससे बहुत बड़ी आस्था जुड़ी हुई है. लोग काफी खुश हैं. लोगों को चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा दीया जलाकर उत्सव मनाएं.

इसे भी पढ़ेंः कर्पूरी जयंती के बहाने अति पिछड़ा वोट बैंक पर JDU की नजर, भीम संसद से अधिक भीड़ जुटाने की तैयारी

इसे भी पढ़ेंः कर्पूरी ठाकुर का सच्चा वारिस घोषित करने की होड़, बीजेपी और राजद ने एक दूसरे को बताया पिछड़ा विरोधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.