ETV Bharat / state

नोएडा में ई-रिक्शा चालक की हत्या कर शव को बाइक से घसीटने के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार - रिक्शा चालक की हत्या

E-rickshaw driver dead body dragged case: नोएडा में बीते 20 जनवरी को ई-रिक्शा चालक के शव को बाइक से घसीटने का मामला सामाने आया था. इसमें तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में पहले ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

रिक्शा चालक की हत्या
रिक्शा चालक की हत्या
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 14, 2024, 12:03 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला क्षेत्र में व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या किए जाने और उसके शव को मोटरसाइकिल से घसीटने की घटना ने सभी को दहला दिया था. अब इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी की है, जिसने हत्या की योजना बनाई थी. इससे पहले घटना में मुख्य आरोपी अनुज और नितिन को गिरफ्तार किया जा चुका है. तीसरे आरोपी की पहचान टीटू के रूप में हुई है.

वहीं, घटना में मृतक की पहचान मेहंदी हसन के रूप में की गई थी, जो कि पेशे से ई-रिक्शा चालक था. पुलिस ने आरोपी अनुज और नितिन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किया गया तीसरा आरोपी टीटू, मुख्य आरोपी अनुज का भाई है. यह भी पता चला कि ई-रिक्शा चालक की हत्या की योजना नवंबर में ही बना ली गई थी, लेकिन किसी कारणवश उन्होंने ऐसा नहीं किया था. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें आरोपी हत्या करने के बाद मृतक के शव को बाइक से बांधकर घसीटते हुए देखे गए थे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के संगम विहार में चाकू मारकर युवक की हत्या, आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया था कि ई-रिक्शा चालक मेहंदी हसन की हत्या रंजिश के चलते की गई थी. बाद में पुलिस अधिकारियों ने विभागीय कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सेक्टर 49 और बरौला चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया था.

यह भी पढ़ें-नोएडा में युवक को पहले चाकू मारा, फिर बाइक में बांधकर आरोपियो ने गांव में घुमाया, चौकी पर ले जाकर फेंका

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला क्षेत्र में व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या किए जाने और उसके शव को मोटरसाइकिल से घसीटने की घटना ने सभी को दहला दिया था. अब इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी की है, जिसने हत्या की योजना बनाई थी. इससे पहले घटना में मुख्य आरोपी अनुज और नितिन को गिरफ्तार किया जा चुका है. तीसरे आरोपी की पहचान टीटू के रूप में हुई है.

वहीं, घटना में मृतक की पहचान मेहंदी हसन के रूप में की गई थी, जो कि पेशे से ई-रिक्शा चालक था. पुलिस ने आरोपी अनुज और नितिन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किया गया तीसरा आरोपी टीटू, मुख्य आरोपी अनुज का भाई है. यह भी पता चला कि ई-रिक्शा चालक की हत्या की योजना नवंबर में ही बना ली गई थी, लेकिन किसी कारणवश उन्होंने ऐसा नहीं किया था. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें आरोपी हत्या करने के बाद मृतक के शव को बाइक से बांधकर घसीटते हुए देखे गए थे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के संगम विहार में चाकू मारकर युवक की हत्या, आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया था कि ई-रिक्शा चालक मेहंदी हसन की हत्या रंजिश के चलते की गई थी. बाद में पुलिस अधिकारियों ने विभागीय कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सेक्टर 49 और बरौला चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया था.

यह भी पढ़ें-नोएडा में युवक को पहले चाकू मारा, फिर बाइक में बांधकर आरोपियो ने गांव में घुमाया, चौकी पर ले जाकर फेंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.