अलवर. लोकसभा चुनाव नजदीक है और पुलिस प्रशासन चुनाव में व्यस्त है. इसका फायदा अपराधी किस्म के तत्व उठा रहे हैं. शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. ऐसा ही मामला शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में रामनगर 60 फीट में देखने को मिला. यहां पर एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बना कर लाखों का माल पार कर लिया.
एनईबी थाना प्रभारी दिनेश चंद ने बताया कि पीड़ित अमजद खान ने मामला दर्ज कराया है कि वह परिवार सहित ईद पर अपने गांव गया था. पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए का सामान व नकदी ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें: अलवर में एक रात में तीन जगह चोरी, एक आरोपी हत्थे चढ़ा
मकान मालिक अमजद खान ने बताया कि वह अलवर शहर के नयाबास स्थित एक निजी अस्पताल में नर्सिंग कर्मी का कार्य करता है. ग्यारह अप्रैल को वह अपने परिवार के साथ ईद बनाने अपने गांव बड़ौदा मेव गया था. अगले दिन वापस आया तो उसे मकान के ताले टूटे मिले. पीड़ित ने बताया कि चोर उसके मकान की आलमारी से जेवर व बच्चों के चांदी कड़े और ढाई से तीन लाख रुपए नकदी पार कर ले गए. उन्होंने बताया कि मकान में सात लाख की चोरी हुई है. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया.