ETV Bharat / state

अलवर में चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, लाखों का माल पार - Thieves targeted a house in Alwar - THIEVES TARGETED A HOUSE IN ALWAR

अलवर में चोर सूने मकानों को निशाना बना रहे हैं. गत दिनों शहर के वैशाली नगर में एक घर में ताला तोड़कर चोर लाखों रुपए का सामान पार कर ​ले गए. वारदात का पता तब लगा, जब​ परिवार का एक व्यक्ति सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन सही करने घर पहुंचा.

Wardrobe broken by thieves in deserted house in Alwar
अलवर में सूने घर में चोरों द्वारा तोड़ी गई आलमारी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 9, 2024, 3:11 PM IST

अलवर में चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना.

अलवर. शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र के दिल्ली बाईपास पर देवखेड़ा में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर जेवर, नकदी पर हाथ साफ कर लिया. पीड़ित परिवार बाहर गया हुआ था. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्रशिक्षु आरपीएस मनीष मीणा ने बताया कि मकान में चोरी होने की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर देखा तो मकान का ताला टूटा मिला. घर के अंदर अलमारी से गहने व नकदी चोरी हो गए थे. पीड़ित परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जाएगा और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

पढ़ें: अलवर में दिन दहाड़े फायरिंग से दहशत, रास्ता रोकने से मना करने पर चलाई गोली

पीड़ित जेयूर शर्मा ने बताया कि यह घर उसके ताऊजी का है. वे निजी काम से परिवार सहित शहर से बाहर गए हुए थे. घर में कैमरे लगे थे. केमरे की पोजिशन ठीक करने को लेकर सोमवार को ताऊजी का फोन आया था. जब वह आकर कैमरे को ठीक करने लगा तो घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था. जब अंदर जाकर देखा तो लाइट जली हुई थी, सब सामान अस्त व्यस्त पड़ा था. अलमारी को चेक किया तो उसके अंदर रखे सोने का हार, अंगूठी, झुमकी, चैन, चांदी की पायल, चूड़ी सहित करीब 65 हजार की नकदी आदि पार थे. उन्होंने बताया कि करीब 7 से 8 लाख रुपए कीमत का सामान चोरी हो गया. घटना की सूचना वैशाली नगर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर चोरों की तलाश शुरू की.

अलवर में चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना.

अलवर. शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र के दिल्ली बाईपास पर देवखेड़ा में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर जेवर, नकदी पर हाथ साफ कर लिया. पीड़ित परिवार बाहर गया हुआ था. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्रशिक्षु आरपीएस मनीष मीणा ने बताया कि मकान में चोरी होने की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर देखा तो मकान का ताला टूटा मिला. घर के अंदर अलमारी से गहने व नकदी चोरी हो गए थे. पीड़ित परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जाएगा और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

पढ़ें: अलवर में दिन दहाड़े फायरिंग से दहशत, रास्ता रोकने से मना करने पर चलाई गोली

पीड़ित जेयूर शर्मा ने बताया कि यह घर उसके ताऊजी का है. वे निजी काम से परिवार सहित शहर से बाहर गए हुए थे. घर में कैमरे लगे थे. केमरे की पोजिशन ठीक करने को लेकर सोमवार को ताऊजी का फोन आया था. जब वह आकर कैमरे को ठीक करने लगा तो घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था. जब अंदर जाकर देखा तो लाइट जली हुई थी, सब सामान अस्त व्यस्त पड़ा था. अलमारी को चेक किया तो उसके अंदर रखे सोने का हार, अंगूठी, झुमकी, चैन, चांदी की पायल, चूड़ी सहित करीब 65 हजार की नकदी आदि पार थे. उन्होंने बताया कि करीब 7 से 8 लाख रुपए कीमत का सामान चोरी हो गया. घटना की सूचना वैशाली नगर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर चोरों की तलाश शुरू की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.