ETV Bharat / state

चोरों ने मोबाइल फोन की शॉप को बनाया निशाना, लाखों के मोबाइल समेत कैश चोरी - Theft in mobile shop - THEFT IN MOBILE SHOP

सवाई माधोपुर में चोरों ने एक मोबाइल फोन की दुकान से लाखों रुपए के फोन चोरी कर लिए. इसके साथ ही चोरों ने 1.5 लाख कैश और सोने की 3 अंगूठियां भी दुकान से पार कर ली. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

लाखों के मोबाइल समेत कैश चोरी
लाखों के मोबाइल समेत कैश चोरी (Photo ETV Bharat Sawai Madhopur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 31, 2024, 3:24 PM IST

सवाई माधोपुर. जिले में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. क्षेत्र में लगातार चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. शुक्रवार सुबह लगभग 4 बजे बजरिया के गौतम आश्रम के पास एक मोबाइल की शॉप पर चोरी का वारदात हुई. जहां चोर मोबाइल की दुकान से लाखों के मोबाइल फोन, डेढ़ लाख कैश और तीन सोने की अगुठियां चोरी कर ले गए.

दुकान मालिक हरीश जैन ने बताया कि वह गुरुवार को करीबन साढ़े 8 बजे दुकान को बंद करके घर गए थे. रोज की तरह सुबह जब वो दुकान पहुंचे, तो देखा कि दुकान का शटर और ताले टूटे हुए हैं. दुकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद सूचना पर मान टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की घटना का जायजा किया.

इसे भी पढ़ें-राहगीरों का मोबाइल छीनने वाली गैंग का पर्दाफाश, मोबाइल स्नैचर के साथ चोरी का मोबाइल खरीदने वाला भी गिरफ्तार

35 लाख के मोबाइल फोन चोरी : मान टाउन थाना अधिकारी ने बताया कि मोबाइल की शॉप में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. पुलिस को मौके से एक पेचकस मिला है, जिसे चोरों ने शटर तोड़ने के काम में लिया होगा. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाल कर चोरों की तलाश में जुट गई है. दुकान मालिक ने बाताया कि उसकी दुकान से चोरों ने करीबन 35 लाख रुपए के अलग-अलग कंपनियों के मोबइल फोन समेत डेढ़ लाख रुपए कैश और तीन सोने की अगुठियां चोरी की हैं.

सवाई माधोपुर. जिले में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. क्षेत्र में लगातार चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. शुक्रवार सुबह लगभग 4 बजे बजरिया के गौतम आश्रम के पास एक मोबाइल की शॉप पर चोरी का वारदात हुई. जहां चोर मोबाइल की दुकान से लाखों के मोबाइल फोन, डेढ़ लाख कैश और तीन सोने की अगुठियां चोरी कर ले गए.

दुकान मालिक हरीश जैन ने बताया कि वह गुरुवार को करीबन साढ़े 8 बजे दुकान को बंद करके घर गए थे. रोज की तरह सुबह जब वो दुकान पहुंचे, तो देखा कि दुकान का शटर और ताले टूटे हुए हैं. दुकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद सूचना पर मान टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की घटना का जायजा किया.

इसे भी पढ़ें-राहगीरों का मोबाइल छीनने वाली गैंग का पर्दाफाश, मोबाइल स्नैचर के साथ चोरी का मोबाइल खरीदने वाला भी गिरफ्तार

35 लाख के मोबाइल फोन चोरी : मान टाउन थाना अधिकारी ने बताया कि मोबाइल की शॉप में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. पुलिस को मौके से एक पेचकस मिला है, जिसे चोरों ने शटर तोड़ने के काम में लिया होगा. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाल कर चोरों की तलाश में जुट गई है. दुकान मालिक ने बाताया कि उसकी दुकान से चोरों ने करीबन 35 लाख रुपए के अलग-अलग कंपनियों के मोबइल फोन समेत डेढ़ लाख रुपए कैश और तीन सोने की अगुठियां चोरी की हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.