ETV Bharat / state

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज से एंबुलेंस की चोरी, गोमिया पुलिस ने पकड़ा चोर - Thieves stole ambulance

Ambulance stolen from Hazaribag. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज से एंबुलेंस की चोरी हो गई. हालांकि बाद में पुलिस ने एंबुलेंस को बरामद कर लिया और चोर को भी पकड़ लिया है.

THIEVES STOLE AMBULANCE
प्रतीकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2024, 7:20 PM IST

हजारीबागः अपराधी अब एंबुलेंस तक को नहीं छोड़ रहे हैं. आलम यह है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर से चोरों ने 108 एंबुलेंस चोरी कर ली. घटना मंगलवार करीब रात के 1:00 के आसपास की है. एंबुलेंस ट्रॉमा सेंटर के पास खड़ी थी. अपराधी एंबुलेंस लेकर फरार होगा.

जिले में बेखौफ चोरों ने मंगलवार रात शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खड़ी 108 नंबर एंबुलेंस की चोरी कर ली. घटना मंगलवार रात करीब एक बजे की है. वाहन ट्रॉमा सेंटर के समीप खड़ी थी. चोरी की भनक लगते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. इसके बाद सक्रिय हुई 108 की टीम ने एंबुलेंस के रामगढ़ से बोकारो रोड में जाने की पुष्टि के बाद इसकी सूचना गोमिया थाना की पुलिस को दी. सुबह सूचना के आलोक में तैनात गोमिया थाना की पुलिस ने वाहन को बरामद करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है.

पकड़ा गया चोर लोहसिंघना थाना क्षेत्र के न्यू एरिया निवासी नीरज कुमार है. गोमिया थाना में आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही थी. इस बाबत सदर थाना में 108 के मैनेजर राजकुमार के आवेदन पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है. गोमिया थाना की सूचना पर सदर थाना के पदाधिकारी और जवान एंबुलेस के साथ साथ अपराधी को लाने के लिए रवाना हो गई. वहीं दूसरी ओर वाहन मिलने की सूचना के बाद सिविल सर्जन ने चोरी की घटना से इनकार कर दिया. वहीं मैनेजर भी इस मामले में जवाब देने से बचते रहे. गोमिया पुलिस द्वारा वाहन चोरी होने और सूचना पर बरामद होने की पुष्टि की गई है.

ये भी पढ़ेंः

हजारीबागः अपराधी अब एंबुलेंस तक को नहीं छोड़ रहे हैं. आलम यह है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर से चोरों ने 108 एंबुलेंस चोरी कर ली. घटना मंगलवार करीब रात के 1:00 के आसपास की है. एंबुलेंस ट्रॉमा सेंटर के पास खड़ी थी. अपराधी एंबुलेंस लेकर फरार होगा.

जिले में बेखौफ चोरों ने मंगलवार रात शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खड़ी 108 नंबर एंबुलेंस की चोरी कर ली. घटना मंगलवार रात करीब एक बजे की है. वाहन ट्रॉमा सेंटर के समीप खड़ी थी. चोरी की भनक लगते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. इसके बाद सक्रिय हुई 108 की टीम ने एंबुलेंस के रामगढ़ से बोकारो रोड में जाने की पुष्टि के बाद इसकी सूचना गोमिया थाना की पुलिस को दी. सुबह सूचना के आलोक में तैनात गोमिया थाना की पुलिस ने वाहन को बरामद करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है.

पकड़ा गया चोर लोहसिंघना थाना क्षेत्र के न्यू एरिया निवासी नीरज कुमार है. गोमिया थाना में आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही थी. इस बाबत सदर थाना में 108 के मैनेजर राजकुमार के आवेदन पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है. गोमिया थाना की सूचना पर सदर थाना के पदाधिकारी और जवान एंबुलेस के साथ साथ अपराधी को लाने के लिए रवाना हो गई. वहीं दूसरी ओर वाहन मिलने की सूचना के बाद सिविल सर्जन ने चोरी की घटना से इनकार कर दिया. वहीं मैनेजर भी इस मामले में जवाब देने से बचते रहे. गोमिया पुलिस द्वारा वाहन चोरी होने और सूचना पर बरामद होने की पुष्टि की गई है.

ये भी पढ़ेंः

मकान में चोरी की नीयत से घुसा था चोर, लोगों ने पकड़ कर की धुनाई - Theft Attempt Failed

पलामू में तीसरी आंख को मजबूत करने की तैयारी! अपराध पर लगेगा लगाम, चोरी की घटनाओं ने पेश की थी चुनौती - CCTV cameras in Palamu

दिन के उजाले में वारदात को अंजाम देता था बादशाह, पुलिस ने दबोचा, चोरी के सामान खरीदने वाले भी गिरफ्तार - Bokaro Notorious Thief

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.