ETV Bharat / state

लक्सर में चोरों से किसान परेशान, ट्यूबवेल से फिर चुराया बिजली का तार, ग्रामीणों का पुलिस पर फुटा गुस्सा - Laksar crime news - LAKSAR CRIME NEWS

ksar crime news उत्तराखंड के लक्सर क्षेत्र में चोरों से किसान काफी परेशान है. यहां चोर किसानों की ट्यूबवेल से बिजली के तार चोरी कर ले रहे है. ताजा मामला सीधडू गांव का है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 3, 2024, 12:35 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में चलती लाइन से बिजली के तार चोरी करने का मामला सामने आया है. वहीं ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर ही तार चोरी करने का आरोप लगाया है. इस तरह की घटनाओं से ग्रामीण काफी परेशान है. ताजा मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सीधडू गांव का है.

यहां खेत पर लगे ट्यूबवेल से बिजली के 130 मीटर तार अज्ञात चोरों ने काट लिया. सीधडू गांव के लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार बिजली के तारों की चोरी हो चुकी है. किसानों ने पहले भी लक्सर विद्युत विभाग और पुलिस को शिकायत की थी, लेकिन अभीतक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.

वहीं किसानों ने आरोप लगाया है कि तार चोरी करने में विद्युत कर्मचारी का हाथ है. किसानों के आरोपों पर विद्युत विभाग के सुप्रीमटेडेंट इंजीनियर का कहना है कि विभाग पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. यदि उनके पास इन आरोपों से जुड़ा कोई सबूत है तो वो दे. उसके बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी.

गौकशी करते दो लोग पुलिस के हाथ आए: लक्सर कोतवाली पुलिस ने गोकशी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि उन्हें संघीपुर गाँव के पास कुछ लोगों की गौकशी करने की सूचना मिली, जिसपर त्वरित कार्रवाही करते हुए उपनिरीक्षक कर्मवीर और उपनिरीक्षक हरीश गेरौला ने पुलिस टीम के साथ गांव संघीपुर से रेडा की तरफ जाने वाले कच्चे मार्ग पर गन्ने खेत में रेड की, जहां से पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जबकि चार आरोपी भागने में कामयाब हो गए.

पढे़ं---

नैनीताल जिले में 101 लोगों पर लगा गुंडा एक्ट, 6 गैंगस्टर के मामले, 20 लाख की शराब पकड़ी तो 23 लाख की नकदी

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में चलती लाइन से बिजली के तार चोरी करने का मामला सामने आया है. वहीं ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर ही तार चोरी करने का आरोप लगाया है. इस तरह की घटनाओं से ग्रामीण काफी परेशान है. ताजा मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सीधडू गांव का है.

यहां खेत पर लगे ट्यूबवेल से बिजली के 130 मीटर तार अज्ञात चोरों ने काट लिया. सीधडू गांव के लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार बिजली के तारों की चोरी हो चुकी है. किसानों ने पहले भी लक्सर विद्युत विभाग और पुलिस को शिकायत की थी, लेकिन अभीतक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.

वहीं किसानों ने आरोप लगाया है कि तार चोरी करने में विद्युत कर्मचारी का हाथ है. किसानों के आरोपों पर विद्युत विभाग के सुप्रीमटेडेंट इंजीनियर का कहना है कि विभाग पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. यदि उनके पास इन आरोपों से जुड़ा कोई सबूत है तो वो दे. उसके बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी.

गौकशी करते दो लोग पुलिस के हाथ आए: लक्सर कोतवाली पुलिस ने गोकशी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि उन्हें संघीपुर गाँव के पास कुछ लोगों की गौकशी करने की सूचना मिली, जिसपर त्वरित कार्रवाही करते हुए उपनिरीक्षक कर्मवीर और उपनिरीक्षक हरीश गेरौला ने पुलिस टीम के साथ गांव संघीपुर से रेडा की तरफ जाने वाले कच्चे मार्ग पर गन्ने खेत में रेड की, जहां से पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जबकि चार आरोपी भागने में कामयाब हो गए.

पढे़ं---

नैनीताल जिले में 101 लोगों पर लगा गुंडा एक्ट, 6 गैंगस्टर के मामले, 20 लाख की शराब पकड़ी तो 23 लाख की नकदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.