लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के पकरी गांव में शुक्रवार की देर रात भीषण घटना घटी. यहां एक दुकान में चोरी करने गए तीन चोर आग में झुलस गए, जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों चोर नाबालिग हैं. वहीं मृत चोर पकरी गांव का ही रहने वाला था. इस संबंध में बालूमाथ डीएसपी आशुतोष सत्यम ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, बालूमाथ के पकरी गांव में बालकेश्वर साहू की किराना दुकान है. शुक्रवार की देर रात तीन चोर दुकान में चोरी करने गये थे. चोर मोमबत्ती जलाकर नकदी और कीमती सामान तलाश रहे थे. इसी बीच एक चोर का पैर दुकान में रखे पेट्रोल के गैलन से टकरा गया, जिससे उसके हाथ से मोमबत्ती छिटक कर पेट्रोल के गैलन पर गिर गयी. जैसे ही पेट्रोल का डिब्बा मोमबत्ती के संपर्क में आया, उसमें आग लग गई. इस आग से तीनों चोर बुरी तरह झुलस गए. जिससे एक चोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
हल्ला सुनकर उठे लोग
इधर, आग लगने के बाद चोरों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. जिससे आसपास के लोग जाग गए. दुकान में भी आग लगी हुई थी. गंभीर रूप से घायल चोर किसी तरह घर से बाहर निकलने में सफल रहे. घायल चोर ने लोगों को घटना के बारे में बताया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृत चोर के शव को अपने कब्जे में ले लिया, जबकि एक घायल चोर को इलाज के लिए बालूमाथ अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक घायल चोर 75 फीसदी से ज्यादा जल चुका है.
तीसरे चोर को जबरदस्ती लाए थे दोनों
घायल एक चोर ने बताया कि वह लातेहार थाना क्षेत्र के डीही मुरुप गांव का रहने वाला है. वह अपने एक रिश्तेदार के घर पकरी आया था. देर रात पकरी के ही रहने वाले उसके दो दोस्तों ने उससे कहा कि उन्हें कुछ काम है, इसलिए साथ चलो. जिसके बाद वह अपने दोनों साथियों के साथ चला गया, लेकिन बाद में उसे पता चला कि सभी लोग चोरी करने आये हैं.
घायल चोर ने बताया कि उसका एक दोस्त हाथ में मोमबत्ती लेकर पैसे ढूंढ रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और मोमबत्ती पेट्रोल के डिब्बे पर गिर गई, जिससे अचानक आग लग गई. उसने बताया कि वह दुकान के मुख्य दरवाजे के पास खड़ा था, जबकि उसके दोनों साथी दुकान के बीच में खड़े थे. इससे दोनों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई.
"तीनों चोर नाबालिग हैं. शुरुआत में जानकारी मिली थी कि दो चोर की मौत हुई है. लेकिन पुलिस को एक का ही शव बरामद हुआ. वहीं एक चोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में छानबीन की गई तो पता चला कि आग में झुलसने के बाद एक चोर मौके से भागने में सफल रहा. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है. वह भी बुरी तरह आग में झुलसा है. पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है." - डीएसपी आशुतोष सत्यम
यह भी पढ़ें: मरीज की जगह एंबुलेंस से ढोयी जा रही थी चोरी की बैट्री, पलामू से दो चोर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: पाकुड़ में बंद घर को चोरों ने बनाया, लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ - theft in pakur
यह भी पढ़ें: रांची रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा सकुशल बरामद, गिरोह का एक सदस्य भी गिरफ्तार - Stolen child recovered