लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने पत्नी अनुपमा के साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के पुराने नेता धर्मवीर चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में सोमवार की सुबह इन नेताओं को भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता प्रदेश मुख्यालय में दिलाई गई. जहां उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर समाज के सम्मानित लोग पार्टी की ओर आ रहे हैं. वे शामिल होकर भाजपा की ताकत को बढ़ा रहे हैं. निश्चित तौर परउत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी मिशन 80 को हासिल करेगी. देश में 400 सीट से अधिक पर जीत हासिल करते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जॉइनिंग के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री के अलावा भाजपा के प्रदेश महामंत्री और सांसद अमरपाल मौर्य, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित के अलावा कुछ अन्य नेता मौजूद रहे. पूर्व डीजीपी विजय कुमार, पत्नी अनुपमा, बीएसपी नेता धर्मवीर चौधरी ने भाजपा की औपचारिक तौर पर सदस्यता ग्रहण की. इन नेताओं को भारतीय जनता पार्टी का अंग वस्त्र पहनाया गया. सभी ने पार्टी की रीति में अपनी आस्था व्यक्त की.
इस मौके पर बृजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कठिन परिश्रम के बल पर भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में निर्णायक बढ़त प्राप्त कर चुकी है. निश्चित तौर पर आने वाले समय में हम बड़ी जीत हासिल करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःअटलजी के रिकार्ड को इस नेता ने दिया झटका, बनने नहीं दिया लोकसभा चुनाव का सबसे बड़ा कीर्तिमान