ETV Bharat / state

थर्माकोल की नाव पर सवार होकर पार कर रहे थे नदी.. बीच मझधार में पलटी - BOAT CAPSIZED IN PURNEA

पूर्णिया में थर्माकोल की नाव पर सवार होकर नदी पार करना लोगों को महंगा पड़ा. नाव बीच मझधार में जाकर डूब गई.

Boat capsized in Purnea
पूर्णिया में नाव पलटी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 17, 2024, 1:56 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में बड़ा हादसा होने से टल गया. जिले के अमौर थाना क्षेत्र स्थित दास नदी को पार करने के दौरान नाव पलट गई. जिस वजह से उस पर सवार दर्जनों लोग डूबने लगे. हालांकि किसी तरह उनकी जान बची. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं.

नदी में डूबी थर्माकोल की नाव: असल में अपने परिजन को दफनाने नदी पारकर ये लोग कब्रिस्तान गए थे. दफनाकर लौट रहे लोग नदी पार कर रहे थे. लोगों ने थर्मोकोल से नाव बनाकर पानी में उतार दिया. 15-20 लोग उस पर सवार होकर नदी पार कर रहे थे, तभी बीच मझधार में जाकर नाव पानी में डूबने लगी. नाव पर सवार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

पूर्णिया में थर्माकोल की नाव नदी में पलटी (ETV Bharat)

जनाजा लेकर कब्रिस्तान जा रहे थे सभी: स्थानीय लोगों ने बताया कि भागताहिर गांव के रहने वाले जमील का अचानक निधन हो गया था. बाढ़ के कारण पास के कब्रिस्तान में शव को नहीं दफनाया जा सकता था, इसलिए जनाजा लेकर हमलोग नदी के रास्ते हरिपुर कब्रिस्तान जा रहे थे. उसी दौरान थर्मोकोल से बनी नाव बीच नदी में पलट गई.

Boat capsized in Purnea
बीच मझधार में नाव पलटने से कई लोग डूबे (ETV Bharat)

बीच मझधार में पलटी नाव: 15-20 लोग थर्मोकोल की नाव पर सवार नदी पार कर रहे थे. जैसे ही नाव बीच में पहुंची, वह डूबने लगी. जबतक लोग कुछ समझ पाते नाव नदी में पलट गई. हालांकि कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए रस्सी के सहारे नाव को किनारे लगाने की कोशिश की. वहीं बाकी लोग तैरकर बाहर निकले. इस इलाके में नदी पर पुल नहीं होने के कारण बाढ़ के समय इसी तरह की तस्वीर आए दिन सामने आती रहती है.

ये भी पढे़ं:

बेतिया में शिक्षकों से भरी नाव पलटी, गंडक नदी पारकर स्कूल जा रहे थे सभी, तेज लहर आयी और फिर.. - Boat Capsized In Bettiah

भागलपुर गंगा में डूबी नाव, 12 लोग थे सवार, 1 बच्चा लापता - Bhagalpur Boat Capsized

मुजफ्फरपुर में नाव हादसा, होम्योपैथी डॉक्टर और पूर्व सैनिक की मौत, चार लोगों को सुरक्षित निकाला गया - Boat Capsized In Muzaffarpur

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में बड़ा हादसा होने से टल गया. जिले के अमौर थाना क्षेत्र स्थित दास नदी को पार करने के दौरान नाव पलट गई. जिस वजह से उस पर सवार दर्जनों लोग डूबने लगे. हालांकि किसी तरह उनकी जान बची. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं.

नदी में डूबी थर्माकोल की नाव: असल में अपने परिजन को दफनाने नदी पारकर ये लोग कब्रिस्तान गए थे. दफनाकर लौट रहे लोग नदी पार कर रहे थे. लोगों ने थर्मोकोल से नाव बनाकर पानी में उतार दिया. 15-20 लोग उस पर सवार होकर नदी पार कर रहे थे, तभी बीच मझधार में जाकर नाव पानी में डूबने लगी. नाव पर सवार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

पूर्णिया में थर्माकोल की नाव नदी में पलटी (ETV Bharat)

जनाजा लेकर कब्रिस्तान जा रहे थे सभी: स्थानीय लोगों ने बताया कि भागताहिर गांव के रहने वाले जमील का अचानक निधन हो गया था. बाढ़ के कारण पास के कब्रिस्तान में शव को नहीं दफनाया जा सकता था, इसलिए जनाजा लेकर हमलोग नदी के रास्ते हरिपुर कब्रिस्तान जा रहे थे. उसी दौरान थर्मोकोल से बनी नाव बीच नदी में पलट गई.

Boat capsized in Purnea
बीच मझधार में नाव पलटने से कई लोग डूबे (ETV Bharat)

बीच मझधार में पलटी नाव: 15-20 लोग थर्मोकोल की नाव पर सवार नदी पार कर रहे थे. जैसे ही नाव बीच में पहुंची, वह डूबने लगी. जबतक लोग कुछ समझ पाते नाव नदी में पलट गई. हालांकि कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए रस्सी के सहारे नाव को किनारे लगाने की कोशिश की. वहीं बाकी लोग तैरकर बाहर निकले. इस इलाके में नदी पर पुल नहीं होने के कारण बाढ़ के समय इसी तरह की तस्वीर आए दिन सामने आती रहती है.

ये भी पढे़ं:

बेतिया में शिक्षकों से भरी नाव पलटी, गंडक नदी पारकर स्कूल जा रहे थे सभी, तेज लहर आयी और फिर.. - Boat Capsized In Bettiah

भागलपुर गंगा में डूबी नाव, 12 लोग थे सवार, 1 बच्चा लापता - Bhagalpur Boat Capsized

मुजफ्फरपुर में नाव हादसा, होम्योपैथी डॉक्टर और पूर्व सैनिक की मौत, चार लोगों को सुरक्षित निकाला गया - Boat Capsized In Muzaffarpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.